
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में हार के बाद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कमान भी छोड़ दी है. विराट के इस फैसले के बाद भारतीय टेस्ट टीम के सामने एक नया संकट सामने खड़ा हो गया है. लगातार इस फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रही टीम इंडिया के पास विराट की गैरमौजूदगी में कोई युवा चेहरा सामने नजर नहीं आता है. ऐसे में इस रोल के लिए रोहित शर्मा, केएल राहुल का नाम सबसे आगे चल रहा है.
राहुल को मिलेगी कमान?
वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले टेस्ट सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने टेस्ट कप्तानी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. केएल राहुल ने कहा है कि अगर उन्हें भारतीय टेस्ट टीम की कमान दी जाती है तो उन्हें खुशी होगी.
राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा , 'मैंने अभी तक इस बारे में विचार नहीं किया है लेकिन अगर मुझे मौका मिलता है तो मुझे खुशी होगी और यह मेरे लिए एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी. मैं अपनी क्षमता के हिसाब से टीम का नेतृत्व करूंगा.'
क्लिक करें: वनडे सीरीज में ये युवा होगा भारत का छठा बॉलर, कप्तान राहुल ने दिए संकेत
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जोहानिसबर्ग टेस्ट में केएल राहुल ने विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाली थी. राहुल ने इस मिले मौके को उनके लिए खास बताया और कहा कि यह उनके लिए एक सपने के साकार होने के जैसा था.
'जिम्मेदारी के साथ करूंगा काम'
सेंचुरियन टेस्ट में शतक की बदौलत जीत दिलाने वाले राहुल ने कहा कि अगर उन्हें यह मौका मिलता है वह उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएंगे. उन्होंने बतौर कप्तान विराट कोहली की तारीफ की. राहुल ने कहा कि उन्होंने विराट से काफी कुछ सीखा है और आगे भी सीखता रहूंगा.
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 2021 में इंग्लैंड दौरे से लेकर दक्षिण अफ्रीका दौरे में अच्छा प्रदर्शन किया है. उनकी बतौर ओपनर जगह अभी भी पूरी तरह से पक्की नहीं दिख रही है. ऐसे में टीम को एक कप्तान के चुनाव के काफी माथापच्ची करनी पड़ी सकती है. राहुल के अलावा रोहित शर्मा का नाम भी रेस में आगे है लेकिन उनकी फिटनेस को लेकर उठ रहे सवाल उनकी दावेदारी को कमजोर करते हैं.