
हाल ही में विराट कोहली की जगह वनडे कप्तान चुने गए रोहित शर्मा फिट नहीं होने की वजह से भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हैं. उनकी जगह केएल राहुल को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. रोहित शर्मा के वनडे सीरीज में न खेलने से शिखर धवन के साथ कौन पारी की शुरुआत करेगा, इसका जवाब भी मिल गया है. रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल 3 वनडे मैचों की सीरीज में ओपनिंग करते नजर आएंगे. राहुल ने इस बात की जानकारी खुद प्रेसवार्ता में दी.
केएल राहुल करेंगे ओपनिंग
स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे केएल राहुल ने बुधवार से शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए. राहुल ने भारतीय टीम की ओपनिंग को लेकर कहा,' पिछले डेढ़ सालों में मैंने वनडे क्रिकेट में मध्यक्रम में ज्यादातर बल्लेबाजी की है, जहां टीम को जरूरत रही वहां पर मैं बल्लेबाजी के लिए उतरा हूं, ऐसे में जब रोहित शर्मा चोट की वजह से टीम में नहीं है तो मैं ओपनिंग करूंगा.' केएल राहुल ने वनडे क्रिकेट में पिछले कुछ समय से 5वें नंबर पर बल्लेबाजी की थी और कीपर का रोल भी अदा कर रहे थे.
2018 का इतिहास दोहरा पाएगी टीम?
पार्ल में खेले जाने वाले पहले वनडे में भारतीय टीम के लिए शिखर धवन और केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे. राहुल भारतीय टीम के लिए लगातार टी-20 फॉर्मेट में ओपनिंग करते नजर आते हैं. 2018 में खेली गई वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने 5-1 से जीत दर्ज की थी ऐसे में बतौर कप्तान अपनी पहली वनडे सीरीज खेल रहे केएल राहुल पर भी उसी प्रदर्शन को दोहराने का दबाव होगा. हालांकि राहुल ने यह साफ किया वह एक -एक मैच को ध्यान में रखकर आगे बढ़ रहे हैं.
कैसा है राहुल का बतौर ओपनर रिकॉर्ड
कप्तान केएल राहुल ने 38 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 18 मुकाबलों में उन्होंने भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत की है. राहुल ने बतौर ओपनर 50.50 की औसत से 18 पारियों में 808 रन बनाए हैं. राहुल ने बतौर ओपनर 3 शतक और अर्द्धशतक जड़े हैं.