Advertisement

India vs SA, Mohammed Shami : शमी ने जमाया विकेटों का दोहरा शतक, रिकॉर्ड गेंदों में बनाया ये कीर्तिमान

शमी ने 5 विकेट हासिल कर टेस्ट करियर में अपने 200 विकेट भी पूरे कर लिए हैं. मोहम्मद शमी भारतीय टीम के लिए इस फॉर्मेट में 200 विकेट लेने वाले 11वें गेंदबाज बने.

Mohammed Shami (Getty) Mohammed Shami (Getty)
aajtak.in
  • सेंचुरियन,
  • 28 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST
  • शमी ने पूरे किए टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट
  • 200 विकेट लेने वाले 5वें तेज गेंदबाज बने शमी

India vs SA, Mohammed Shami : सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय मध्यक्रम की नाकामी के बाद भारतीय तेज गेंदबाजों ने मोर्चा संभाला. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को खासा परेशान करते हुए नजर आए, शमी ने 5 विकेट हासिल कर टेस्ट करियर में अपने 200 विकेट भी पूरे कर लिए हैं.

मोहम्मद शमी भारतीय टीम के लिए इस फॉर्मेट में 200 विकेट लेने वाले 11वें गेंदबाज बने. शमी का साथ सभी भारतीय तेज गेंदबाजों ने निभाया. 327 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 197 रनों पर सिमट गई. 

Advertisement

नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले मोहम्मद शमी को टेस्ट करियर के 200 विकेट पूरे करने में सिर्फ 55 टेस्ट मैच लगे. मोहम्मद शमी ने दक्षिण अफ्रीका के 5 विकेट झटककर 130 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त भी दिलाई है. कैगिसो रबाडा टेस्ट क्रिकेट में शमी के 200वें शिकार बने.

शमी से पहले कपिल देव ने 50 टेस्ट मैच में ही बतौर तेज गेंदबाज अपने 200 विकेट पूरे किए थे. जवागल श्रीनाथ ने शमी से एक टेस्ट कम 54वें टेस्ट में 200वां विकेट हासिल किया था. 

भारतीय तेज गेंदबाज: सबसे कम टेस्ट में 200 विकेट
50 कपिल देव
54 जवागल श्रीनाथ
55 मोहम्मद शमी
63 जहीर खान/ईशांत शर्मा

इसके अलावा मोहम्मद शमी ने सबसे कम गेंदों में भारतीय टीम के लिए 200 विकेट हासिल किए. शमी ने 200 विकेट झटकने के लिए रविचंद्रन अश्विन से भी कम गेंदें फेंकीं. शमी ने 9896 गेंदों में अपने 200 विकेट हासिल किए, वहीं अश्विन ने 10248 गेंदें फेंकी थीं. इस लीस्ट में तीसरे नंबर पर 11066 गेंदों के साथ महान ऑलराउंडर कपिल देव हैं. 

Advertisement

भारत के लिए सबसे कम गेंदों में 200 टेस्ट विकेट
9896 मोहम्मद शमी
10248 आर अश्विन
11066 कपिल देव
11989 रवींद्र जडेजा

मोहम्मद शमी टेस्ट करियर 
मैच : 55
विकेट : 200
बेस्ट : 6/56

भारत के लिए अभी तक 11 गेंदबाजों ने 200 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं, जिसमें से शमी 5वें तेज गेंदबाज हैं. शमी के अलावा, कपिल देव (434 विकेट), जहीर खान (311), ईशांत शर्मा (311) और जवागल श्रीनाथ (236) इस लिस्ट में शामिल हैं. 

दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 197 रनों पर सिमट गई, शमी के अलावा, जसप्रीत बुमराह ने 2, शार्दुल ठाकुर ने 2 और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया. इसके पहले दिन की शुरुआत में भारतीय मध्यक्रम पूर तरह से लुगी नगीदी और कैगिसो रबाडा के सामने धाराशाई हो गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement