Advertisement

India vs SA : साउथ अफ्रीका में ऋषभ पंत करेंगे कमाल... टूटेगा धोनी का रिकॉर्ड?

ऋषभ पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में पूर्व भारतीय विकेटकीपर और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं. दरअसल, ऋषभ पंत के नाम 25 टेस्ट मैचों में विकेट के पीछे 97 शिकार हैं और वह 100 पूरा करने से सिर्फ 3 शिकार दूर हैं.

Rishabh Pant (Getty) Rishabh Pant (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST
  • धोनी से आगे निकलेंगे पंत...?
  • सबसे तेज 100 शिकार से 3 कदम दूर
  • पंत के नाम 25 टेस्ट नें 97 शिकार

टी20 विश्व कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद ऋषभ पंत को टेस्ट सीरीज में आराम दिया गया था. ऋषभ पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वापसी करेंगे. पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में पूर्व भारतीय विकेटकीपर और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं. दरअसल, पंत के नाम 25 टेस्ट मैचों में विकेट के पीछे 97 शिकार हैं और वह 100 पूरा करने से सिर्फ 3 शिकार दूर हैं. 

Advertisement

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पास महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकलने का मौका होगा. अब तक भारतीय टीम के लिए सबसे तेज 100 शिकार का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है. धोनी ने 36 टेस्ट मैचों में अपने 100 शिकार पूरे किए थे. धोनी ने पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे के 39 टेस्ट के रिकॉर्ड को तोड़ा था. अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऋषभ पंत के पास धोनी से आगे निकलने का मौका होगा. 

25 टेस्ट खेल चुके ऋषभ पंत पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के मुकाबले काफी जल्दी अपने 100 शिकार पूरे कर सकते हैं. ऋषभ पंत के नाम 89 कैच और 8 स्टंपिंग हैं. वहीं, महेंद्र सिंह धोनी ने अपने पूरे करियर में 90 टेस्ट मुकाबलों में 294 शिकार किए हैं. धोनी के नाम 38 स्टंपिंग और 256 कैच हैं.

Advertisement

वहीं, विश्व में विकेट के पीछे सबसे तेज 100 शिकार करने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से एडम गिलक्रिस्ट और क्विटन डिकॉक के नाम है. दोनों खिलाड़ियों ने 22 टेस्ट मैचों में 100 शिकार पूरे किए थे. हालांकि डिकॉक (39 पारी) को गिलक्रिस्ट (43 पारी) से 4 पारियां कम लगी थी. 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में 26 दिसंबर से खेला जाना है. दोनों टीमें इस टेस्ट के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं. टीम इंडिया ने अभी तक दक्षिण अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली दो सीरीज में शानदार जीत के बाद टीम इंडिया से दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीत की उम्मीद है. भारत अभी तक इस मुल्क में सिर्फ 3 टेस्ट ही जीत पाया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement