Advertisement

India vs SA : कप्तान कोहली के बचाव मे उतरे बैटिंग कोच विक्रम राठौड़, ऐसे खेलने को कहा

भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ का मानना है कि विराट कोहली को ड्राइव करने में हिचक नहीं दिखानी चाहिए क्योंकि इससे उन्होंने ढेरों रन जुटाए हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें सही गेंद का चयन करना चाहिए.

Virat Kohli (Getty) Virat Kohli (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST
  • विक्रम राठौड़ की कप्तान कोहली को सलाह
  • पहले टेस्ट में रहाणे, पुजारा, कोहली फ्लॉप

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा. विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे तीनों बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं कर सके. विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे को पहली पारी में शानदार शुरुआत मिली थी, लेकिन बाद में दोनों खिलाड़ी खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे. कोहली को ऑफ स्टंप से बाहर की गेंदें खासी परेशान कर रही हैं. 

Advertisement

भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ का मानना है कि विराट कोहली को ड्राइव करने में हिचक नहीं दिखानी चाहिए क्योंकि इससे उन्होंने ढेरों रन जुटाए हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें सही गेंद का चयन करना चाहिए. कोहली कवर ड्राइव या ऑफ ड्राइव करने के प्रयास में विकेट के पीछे कैच दे रहे हैं और इसलिए इस संबंध में राठौड़ से सवाल किया गया था. 

भारतीय बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, 'इन शॉट से उन्होंने (कोहली) ने ढेरों रन जुटाए हैं और यह रन बनाने वाले शॉट हैं. उन्हें वह शॉट खेलने चाहिए, लेकिन मुझे लगता है कि जो आपका मजबूत पक्ष है वही आपकी कमजोरी भी बनती है. उन्हें ये शॉट खेलते समय बेहतर गेंद का चयन करना चाहिए.'

Advertisement

कोच राठौड़ ने रन बनाने के लिए जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का भी समर्थन किया. उन्होंने कहा, वे (पुजारा और रहाणे) अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं. रहाणे आउट होने से पहले वास्तव में अच्छी लय में दिख रहे थे, पुजारा भी अच्छी लय में थे. उन्होंने अतीत में कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. आपको धैर्य रखने की जरूरत है.' 

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे बुरी तरह फ्लाॉप रहे थे. रहाणे ने सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में 48 और दूसरी पारी में 20 रन बनाए. पुजारा पहली पारी में जीरो और दूसरी पारी में 16 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, कप्तान कोहली भी मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा करने से चूक गए थे. सेंचुरियन टेस्ट की दोनों पारियों में विराट सिर्फ कुल 53 रन बना पाए. युवा श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी अपने मौंको का इंतजार कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement