
IND vs SA, Centurion Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है. पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि भारतीय टीम दूसरे दिन दिन विशाल स्कोर खड़ा करेगी, लेकिन बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया. अब तीसरे दिन भारत तीन विकेट पर 272 रनों से आगे खेलना शुरू करेगा. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 122 और अजिंक्य रहाणे 40 रन पर नाबाद हैं.
तीसरे दिन आधा घंटा पहले खेल शुरू होगा
लगातार बारिश और तूफान के चलते हालात ऐसे थे कि दूसरे दिन एक भी बॉल नहीं फेंकी जा सकी. सुपर स्पोर्ट पार्क पर सुबह से ही रुक रुक कर बारिश होती रही, जिसके बाद अंपायरों ने स्थानीय समयानुसार एक बजकर 55 मिनट पर दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा की. मंगलवार को खेल आधा घंटा पहले शुरू होगा और बाकी के तीनों दिन 98-98 ओवर्स का खेल होगा.
केएल राहुल ने किया था धमाल
खेल के पहले दिन रविवार को सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इसके बाद केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की. दूसरे सत्र में आखिरकार साउथ अफ्रीका को सफलता मिल गई, जब मयंक अग्रवाल को लुंगी एनगिडी ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया.मयंक ने 9 चौकों की मदद से 60 रन बनाए.
मयंक के आउट होने के बाद अगली बॉल पर चेतेश्वर पुजारा भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. पुजारा के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली क्रीज पर उतरे और उन्होंने केएल राहुल के साथ पारी को आगे ले जाना शुरू किया. विराट बेहतरीन टच में दिखाई दे रहे और ऐसा लग रहा था कि वह बड़ी पारी खेलने जा रहे हैं.
तभी लुंगी एनगिडी की बाहर जाती गेंद पर कोहली (35) ने बल्ला लगा दिया और स्लिप में खड़े विलियम मुल्डर के पास गेंद चली गई. कोहली को आउट होने के बाद खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे क्रीज पर उतरे. उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत में कुछ शानदार चौके लगाए. इसी बीच केएल राहुल ने केशव महाराज की गेंद पर चौका जड़कर अपना शतक पूरा कर लिया.