Advertisement

IND vs SA, Centurion Test: बारिश ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेरा, दूसरे दिन का खेल हुआ रद्द

 भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है. पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ‌ने शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि भारतीय टीम दूसरे दिन दिन विशाल स्कोर खड़ा करेगी, लेकिन बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया.

Supersport Park (getty) Supersport Park (getty)
aajtak.in
  • सेंचुरियन,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST
  • दूसरे दिन का खेल बारिश की वजह से धुला
  • अब बाकी तीनों ही दिन 98 ओवर्स का खेल होगा

IND vs SA, Centurion Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है. पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ‌ने शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि भारतीय टीम दूसरे दिन दिन विशाल स्कोर खड़ा करेगी, लेकिन बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया. अब तीसरे दिन भारत तीन विकेट पर 272 रनों से आगे खेलना शुरू करेगा. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 122 और अजिंक्य रहाणे 40 रन पर नाबाद हैं.

Advertisement

तीसरे दिन आधा घंटा पहले खेल शुरू होगा

लगातार बारिश और तूफान के चलते हालात ऐसे थे कि दूसरे दिन एक भी बॉल नहीं फेंकी जा सकी. सुपर स्पोर्ट पार्क पर सुबह से ही रुक रुक कर बारिश होती रही, जिसके बाद अंपायरों ने स्थानीय समयानुसार एक बजकर 55 मिनट पर दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा की. मंगलवार को खेल आधा घंटा पहले शुरू होगा और बाकी के तीनों दिन 98-98 ओवर्स का खेल होगा.

केएल राहुल ने किया था धमाल

खेल के पहले दिन रविवार को सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इसके बाद केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की. दूसरे सत्र में आखिरकार साउथ अफ्रीका को सफलता मिल गई, जब मयंक अग्रवाल को लुंगी एनगिडी ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया.मयंक ने 9 चौकों की मदद से 60 रन बनाए.

Advertisement

मयंक के आउट होने के बाद अगली बॉल पर‌ चेतेश्वर पुजारा भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. पुजारा के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली क्रीज पर उतरे और उन्होंने केएल राहुल के साथ पारी को आगे ले जाना शुरू किया. विराट बेहतरीन टच में दिखाई दे रहे और ऐसा लग रहा था कि वह बड़ी पारी खेलने जा रहे हैं.

तभी लुंगी एनगिडी की बाहर जाती गेंद पर कोहली (35) ने बल्ला लगा दिया और स्लिप में खड़े विलियम मुल्डर के पास गेंद चली गई. कोहली को आउट होने के बाद खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे क्रीज पर उतरे. उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत में कुछ शानदार चौके लगाए. इसी बीच केएल राहुल ने केशव महाराज की गेंद पर चौका जड़कर अपना शतक पूरा कर लिया.



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement