Advertisement

IND vs SA T20 World Cup: साउथ अफ्रीका के खिलाफ आएगा रोहित शर्मा का तूफान, छक्कों का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने का भी मौका

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को अपना तीसरा मैच कल (30 अक्टूबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में खेलना है. ग्रुप-2 में टीम इंडिया ने अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से तूफानी पारी देखने को मिल सकती है.

रोहित शर्मा. (File Photo) रोहित शर्मा. (File Photo)
aajtak.in
  • पर्थ,
  • 29 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

India vs South Africa T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को अपना तीसरा मैच कल (30 अक्टूबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में खेलना है. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से शुरू होगा. ग्रुप-2 में टीम इंडिया ने अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं.

इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से तूफानी पारी देखने को मिल सकती है. इसका कारण है कि अफ्रीकी टीम के खिलाफ रोहित का रिकॉर्ड बेहद शानदार है. वह अफ्रीकी टीम के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा 405 रन बनाने वाले भारतीय हैं. साथ ही रोहित के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले दूसरे प्लेयर बनने का भी मौका है.

Advertisement

अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले भारतीय

रोहित शर्मा - 405 रन
सुरेश रैना - 339 रन
विराट कोहली - 306 रन
शिखर धवन - 233 रन
दिनेश कार्तिक - 215 रन

रोहित के पास दूसरा सिक्सर किंग बनने का मौका

रोहित शर्मा के पास इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में 500 छक्के लगाने वाले दूसरे प्लेयर बनने का भी शानदार मौका है. रोहित ने अब तक 422 इंटरनेशनल मैचों में 495 छक्के लगाए हैं. अफ्रीकी टीम के खिलाफ 5 सिक्स लगाते ही वह 500 छक्के पूरे कर लेंगे. वैसे वर्ल्ड में सबसे ज्यादा 553 इंटरनेशनल छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले प्लेयर

क्रिस गेल - 553 छक्के
रोहित शर्मा - 495 छक्के
शाहिद आफरीदी - 476 छक्के
ब्रेंडन मैक्कुलम  - 398 छक्के
मार्टिन गुप्टिल - 383 छक्के

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप में  भारत vs अफ्रीका हेड-टू-हेड

टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को भारतीय टीम अपना तीसरा मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. यदि रिकॉर्ड देखें, तो हमेशा भारतीय टीम ही अफ्रीका पर भारी रही है. टी20 वर्ल्ड कप में अब तक भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कुल 5 मैच हुए, जिसमें 4 बार टीम इंडिया ही भारी रही है.

टी20 वर्ल्ड कप में भारत vs साउथ अफ्रीका 

कुल मैच: 5
भारत जीता: 4
अफ्रीका जीता: 1

भारतीय गेंदबाज भी अफ्रीकी टीम पर रहे हैं भारी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैचों में भारतीय गेंदबाज भी काफी भारी पड़े हैं. इनमें अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टॉप पर काबिज हैं. इसके बाद स्पिन के दिग्गज रविचंद्रन अश्विन का नंबर आता है, जिन्होंने कई बार अफ्रीकी टीम को समेटने में अहम भूमिका निभाई है.

अफ्रीकी टीम के खिलाफ टी20 में भारतीय गेंदबाज

भुवनेश्वर कुमार - 14 विकेट
आर अश्विन  - 10 विकेट
हर्षल पटेल - 9 विकेट
युजवेंद्र चहल - 7 विकेट
जहीर खान - 6 विकेट

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement