Advertisement

Ind Vs SA T20 World Cup 2022: साउथ अफ्रीका के सामने भारतीय शेर ढेर, पर्थ में मिली इस वर्ल्ड कप की पहली हार

aajtak.in | पर्थ | 30 अक्टूबर 2022, 8:53 PM IST

टी20 वर्ल्ड कप के एक अहम मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया. भारत ने अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 134 रनों का टारगेट दिया था जिसे उसने 20वें ओवर में हासिल कर लिया. साउथ अफ्रीकी टीम की जीत के हीरो एडेन मार्करम और डेविड मिलर रहे जिन्होंने अर्धशतकीय पारियां खेलीं.

हाइलाइट्स

  • टी20 वर्ल्ड कप में भारत-SA का मुकाबला
  • पर्थ स्टेडियम में था दोनों टीम के बीच मैच
  • अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से दी मात
  • मिलर-मार्करम ने खेली अर्धशतकीय पारियां

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन ही बना सकी. भारत की ओर से सूर्य कुमार ने 40 बॉल पर 68 रन बनाए जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे. उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे पाया. साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने चार और वेन पार्नेल ने तीन विकेट चटकाए.

8:16 PM (2 वर्ष पहले)

मिलर का तोड़ नहीं ढूंढ सकी टीम इंडिया

Posted by :- Anurag Jha

डेविड मिलर के लिए साल 2022 काफी शानदार रहा है. उन्होंने आज एक बार फिर इस बात को साबित कर दिया है. डेविड मिलर साल 2022 में टी20 में रनों का पीछा करते हुए 16 पारियों में 14 बार नॉटआउट रहे हैं. इस दौरान उनका औसत 280.50 एवं स्ट्राइक रेट 154 का रहा है.

8:08 PM (2 वर्ष पहले)

SA की पांच विकेट से जीत

Posted by :- Anurag Jha

साउथ अफ्रीका ने भारत को रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया ने अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 134 रनों का टारगेट दिया था जिसे उसने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया. अफ्रीकी टीम की जीत के हीरो एडेन मार्करम और डेविड मिलर रहे जिन्होंने शानदार पारियां खेलीं. मिलर ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे. वहीं एडेन मार्करम ने 52 रनों का योगदान दिया. मार्करम ने अपनी पारी में छह चौका और एक छक्का लगाया. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ग्रुप-2 के टेबल में पहले नंबर पर आ गई है. वहीं भारत अब दूसरे नंबर पर फिसल गया है.

 

7:53 PM (2 वर्ष पहले)

अश्विन को सफलता

Posted by :- Anurag Jha

साउथ अफ्रीका को पांचवां झटका लगा है. अश्विन ने ट्रिस्टन स्टब्स को एलबीडब्ल्यू कर दिया. अब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 14 बॉल पर 12 रनों की दरकार है.

7:49 PM (2 वर्ष पहले)

तीन ओवर बाकी

Posted by :- Anurag Jha

17 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 109 रन है. अब साउथ अफ्रीका को 18 बॉल पर 25 रनों की जरूरत है.

Advertisement
7:42 PM (2 वर्ष पहले)

मार्करम आउट

Posted by :- Anurag Jha

मार्करम का विकेट गिर गया है. 16वें ओवर की चौथी गेंद पर मार्कम ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन बॉल हवा में खड़ी हो गई और सूर्यकुमार यादव ने कैच लपक लिया. हार्दिक पंड्या को यह कामयाबी मिली. मार्करम ने 41 बॉल पर 52 रनों की पारी खेली. 16 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 102 रन है. साउथ अफ्रीका को 16 बॉल में 32 रनों जरूरत है.

7:34 PM (2 वर्ष पहले)

मार्करम का पचासा

Posted by :- Anurag Jha

एडेन मार्करम ने अपना पचासा पूरा कर लिया है. मार्करम ने 38 बॉल पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल था. हालांकि उनकी इस पारी में भारतीय फील्डर्स का अहम योगदान रहा जिन्होंने दो आसान जीवनदान दिए. 15 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 95 रन है. साउथ अफ्रीका को अब 30 बॉल पर 39 रनों की आवश्यकता है.

7:26 PM (2 वर्ष पहले)

साउथ अफ्रीका का स्कोर- 85/3

Posted by :- Anurag Jha

अब रोहित शर्मा ने रन आउट का एक आसान सा मौका गंवा दिया है. अबकी बार भी मार्करम को ही यह जीवनदान मिला है. मार्करम को मिले ये जीवनदान कहीं टीम इंडिया को भारी ना पड़ जाए. साउथ अफ्रीका का स्कोर 14 ओवर के बाद तीन विकेट पर 85 रन है.

7:20 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली ने टपकाया कैच

Posted by :- Anurag Jha

विराट कोहली ने एडेन मार्करम का आसान सा कैच टपका दिया है. रविचंद्रन अश्विन की बॉल पर मार्करम ने डीप मिडविकेट की ऊपर से बॉल को बाउंड्री के बाहर पहुंचाना चाहा लेकिन शॉट की टाइमिंग सही नहीं थी और गेंद हवा में खड़ी हुई. 12.3 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 67 रन है. मार्करम 36 और डेविड मिलर 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.

7:03 PM (2 वर्ष पहले)

बावुमा का खराब फॉर्म जारी

Posted by :- Anurag Jha

टेम्बा बावुमा अंतिम आठ टी20 इनिंग्स
8(10)
8*(11)
0(4)
0(7)
3(8)
2*(2)
2(6)
10(15)

Advertisement
7:02 PM (2 वर्ष पहले)

पावरप्ले में भारत का जलवा

Posted by :- Anurag Jha

इस साल पावरप्ले में भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका:
61/2
29/3
38/2
35/2
30/5
45/2
48/1
24/3

7:00 PM (2 वर्ष पहले)

SA का स्कोर- 33/3

Posted by :- Anurag Jha

आठ ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. साउथ अफ्रीका का स्कोर इस समय तीन विकेट पर 33 रन है. एडेन मार्करम 19 और डेविड मिलर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. मोहम्मद शमी का पिछला ओवर काफी दिलचस्प रहा. उस ओवर में भारत को एक रिव्यू भी गंवाना पड़ा.

6:49 PM (2 वर्ष पहले)

बावुमा आउट

Posted by :- Anurag Jha

टेम्बा बावुमा का खराब फॉर्म जारी है. बावुमा को मोहम्मद शमी ने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया. बावुमा ने 15 बॉल का सामना करते हुए 10 रनों की पारी खेली. छह ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 24 रन है. एडेन मार्करम 12 और डेविड मिलर 0 रन पर खेल रहे हैं.

6:43 PM (2 वर्ष पहले)

SA का स्कोर- 21/2

Posted by :- Anurag Jha

साउथ अफ्रीका की शुरुआत काफी धीमी एवं खराब रही है. पांच ओवरों का खेल हुआ है लेकिन उसका स्कोर अभी तक दो विकेट पर 21 रन ही है. यानी कि भारतीय गेंदबाजों का प्रेशर अफ्रीकी टीम पर साफ दिखाई दे रहा है. एडेन मार्करम 10 और टेम्बा बावुमा 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

6:30 PM (2 वर्ष पहले)

रोसो भी आउट

Posted by :- Anurag Jha

अर्शदीप सिंह ने एक और विकेट चटका दिया है. ओवर की तीसरी बॉल पर उन्होंने रिले रोसो को एलबीडब्ल्यू आउट किया. रोसो खाता भी नहीं खोल पाए. हालांकि मैदानी अंपायर ने रोसो को नॉटआउट दिया था जिसके बाद रोहित ब्रिगेड ने रिव्यू लिया जो सफल रहा. साउथ अफ्रीका का स्कोर दो ओवर के बाद दो विकेट पर सात रन है. एडेन मार्करम चार और टेम्बा बावुमा दो रन पर खेल रहे हैं.

Advertisement
6:25 PM (2 वर्ष पहले)

डिकॉक आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को पहली सफलता मिल गई है. क्विंटन डिकॉक एक रन बनाकर आउट हो गए हैं. अर्शदीप सिंह की गेंद पर डिकॉक ने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को कैच थमा दिया. साउथ अफ्रीका का स्कोर- 1.1 ओवर के बाद एक विकेट पर तीन रन है. फिलहाल रिली रोसो 0 और टेम्बा बावुमा 2 रन पर खेल रहे हैं.

6:14 PM (2 वर्ष पहले)

ऐसे टीम इंडिया के विकेट गिरे...

Posted by :- Mohit Grover

•    पहला विकेट- रोहित शर्मा (15 रन) 23-1, 4.2 ओवर
•    दूसरा विकेट- केएल राहुल (9 रन) 26-2, 4.6 ओवर
•    तीसरा विकेट- विराट कोहली (12 रन) 41-3, 6.5 ओवर
•    चौथा विकेट- दीपक हुड्डा (0 रन) 42-4, 7.3 ओवर
•    पांचवां विकेट- हार्दिक पंड्या (2 रन) 49-5, 8.3 ओवर
•    छठा विकेट- दिनेश कार्तिक 101-6, 15.1 ओवर
•    सातवां विकेट- रविचंद्रन अश्विन 124-7, 18.1 ओवर
•    आठवां विकेट- सूर्यकुमार यादव 127-8, 18.5 ओवर
•    नौवां विकेट- मोहम्मद शमी 130-9, 19.4 ओवर

6:09 PM (2 वर्ष पहले)

अफ्रीका को 134 का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 134 रनों का टारगेट दिया है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन ही बना सकी. भारत की ओर से सूर्य कुमार ने 40 बॉल पर 68 रन बनाए जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे. उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे पाया. साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने चार और वेन पार्नेल ने तीन विकेट चटकाए.

भारत की शुरुआत बेहद खराब रही थी और उसने एक समय 49 रन पर ही पांच विकेट खो दिए थे. इस दौरान रोहित शर्मा (15), विराट कोहली (12), केएल राहुल (9), हार्दिक पंड्या (2) और दीपक हुड्डा (0) कुछ खास नहीं कर पाए. पांच विकेट गिरने के बाद सूर्या और दिनेश कार्तिक के बीच हुई 52 रनों की पार्टनरशिप ने भारत को 100 रनों के पार पहुंचाया. हालांकि कार्तिक का योगदान महज 6 रनों का रहा. भारतीय पारी में सूर्या, रोहित और विराट के अलावा कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंकों तक नहीं पहुंच सका.

 

6:06 PM (2 वर्ष पहले)

शमी आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारत का एक और विकेट गिर चुका है. मोहम्मद शमी रन आउट हो चुके हैं. भारत का स्कोर 130/9. भारतीय पारी में दो बॉल का खेल बचा हुआ है.

6:03 PM (2 वर्ष पहले)

सूर्या आउट

Posted by :- Anurag Jha

भा्रत ने अहम मौके पर सूर्यकुमार यादव का विकेट गंवा दिया है. सूर्या को वेन पर्नेल ने चलता किया. सूर्य कुमार ने 40 बॉल पर 68 रन बनाए जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे. भारत का स्कोर 19 ओवर के बाद आठ विकेट पर 127 रन है.

Advertisement
6:01 PM (2 वर्ष पहले)

अश्विन आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारत के विकेट्स गिरने गिरने का सिलसिला लगातार जारी है. अब रविचंद्रन अश्विन भी आउट हो गए हैं. अश्विन ने वेन पर्नेल की बॉल पर बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन शॉट की टाइमिंग बेहद खराब रही और कैगिसो रबाडा ने आसान सा कैच लपक लिया. भारत का स्कोर 18.4 ओवर की समाप्ति के बाद सात विकेट पर 127 रन है. सूर्यकुमार यादव 68 और भुवनेश्वर कुमार एक रन पर खेल रहे हैं.

5:55 PM (2 वर्ष पहले)
5:54 PM (2 वर्ष पहले)

सूर्या की शानदार बैटिंग

Posted by :- Anurag Jha

सूर्यकुमार यादव बल्ले से लगातार रन बना रहे हैं भले ही दूसरे एंड से विकेट गिर रहे हों. सूर्यकुमार यादव ने अबतक 61 रन बना लिए हैं जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल हैं. 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर छह विकेट पर 115 रन है. सूर्या ने इस साल टी20 इंटरनेशनल में नौंवी बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है.

5:46 PM (2 वर्ष पहले)

दिनेश कार्तिक का खराब प्रदर्शन

Posted by :- Anurag Jha

दिनेश कार्तिक की संघर्षपूर्ण पारी का खात्मा हो चुका है. दिनेश कार्तिक को वेन पर्नेल ने चलता किया है. कार्तिक पुल शॉट खेलने के प्रयास में रिली रोसो को कैच दे बैठे. भारत का स्कोर 15.4 ओवर के बाद छह विकेट पर 103 रन है. सूर्यकुमार यादव 51 और रविचंद्रन अश्विन 2 रन पर नाबाद हैं. 

5:44 PM (2 वर्ष पहले)

सूर्या का अर्धशतक

Posted by :- Anurag Jha

सूर्यकुमार यादव ने लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ी है. उन्होंने लुंगी एनगिडी की बॉल पर चौके के साथ अपना पचासा पूरा किया. सूर्या ने 30 गेंदों पर यह उपलब्धि हासिल की, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे. 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 101/5. सूर्या 51 और दिनेश कार्तिक छह रन पर खेल रहे हैं.

Advertisement
5:34 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 84/5

Posted by :- Anurag Jha

सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए उम्मीदें जगाई हैं. सूर्या अब 37 रनों के स्कोर पर पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने 23 बाल का सामना किया है और दो छक्के व दो चौके लगाए हैं. दूसरे छोर पर दिनेश कार्तिक 10 बॉल पर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 13 ओवर के बाद पांच विकेट पर 84 रन हो चला है. 

5:23 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 60/5

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम मेें 10 ओवर्स का खेल पूरा हो चुका है. भारत का स्कोर पांच विकेट पर 60 रन है. सूर्यकुमार यादव 13 बॉल पर 17 और दिनेश कार्तिक 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों बल्लेबाजों पर अब भारतीय टीम का दारोमदार टिका हुआ है.

5:20 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली ने हासिल की यह उपलब्धि

Posted by :- Anurag Jha

विराट कोहली ने अपनी 12 रनों की पारी के दौरान एक खास माइलस्टोन हासिल किया. कोहली अब टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले श्रीलंका के महेला जयवर्धने ही 1000 रन का आंकड़ा छू सके थे.

5:14 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की आधी टीम आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय बल्लेबाज तू चल मैं आया वाली कहावत को चरितार्थ करते दिखाई दे रहे हैं. अब हार्दिक पंड्या भी पवेलियन लौट गए हैं. हार्दिक को लुंगी एनगिडी ने कैगिसो रबाडा के हाथों कैच आउट कराया. हार्दिक महज दो रन बना पाए. भारत का स्कोर 50/5. दिनेश कार्तिक और सूर्या क्रीज पर हैं.

5:08 PM (2 वर्ष पहले)

दीपक हुड्डा भी आउट

Posted by :- Anurag Jha

दीपक हुड्डा भी आउट हो गए हैं. हुड्डा को एनरिक नॉर्किया ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया. हुड्डा अपना खाता भी नहीं खोल पाए. भारत का स्कोर चार विकेट पर 47 रन है और उसकी स्थिति काफी नाजुक है.

Advertisement
5:05 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारत को बहुत बड़ा झटका लगा है. विराट कोहली भी आउट हो गए हैं. उन्हें लुंगी एनगिडी ने चलता कर दिया है. कोहली ने 12 रनों की पारी खेली. भारत का स्कोर 7.2 ओवर के बाद तीन विकेट पर 42 रन है. सूर्यकुमार यादव 2 और दीपक हुड्डा क्रीज पर हैं.

4:58 PM (2 वर्ष पहले)

केएल राहुल आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारत के दो विकेट गिर चुके हैं. केएल राहुल भी आउट हो गए हैं. उन्हें लुंगी एनगिडी ने एडेन मार्करम के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर 5.5 ओवर के बाद दो विकेट पर 33 रन है. कोहली 4 और सूर्या एक रन बनाकर खेल रहे हैं.

4:52 PM (2 वर्ष पहले)

रोहित शर्मा आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम  का पहला विकेट गिर चुका है. कप्तान रोहित शर्मा 15 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें लुंगी एनगिडी ने कॉट एंड बोल्ड आउट किया. रोहित 14 बॉल पर महज 15 रन बना सके. भारत का स्कोर 4.2 ओवर के बाद 23/1. केएल राहुल और विराट कोहली क्रीज पर हैं.

4:49 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 21/0

Posted by :- Anurag Jha

चार ओवर का खेल पूरा हो चुका है. इस समय भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 21 रन है. केएल राहुल 8 और रोहित शर्मा 13 रन पर नाबाद है. दोनों खिलाड़ियों ने अपनी इनिंग में एक-एक सिक्स लगाया है.

4:39 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 6/0

Posted by :- Anurag Jha

दो ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के छह रन है. रबाडा के पिछले ओवर में रोहित शर्मा ने एक बेहतरीन छक्का लगाया. रोहित छह और केएल राहुल 0 पर नाबाद हैं.

Advertisement
4:34 PM (2 वर्ष पहले)

पहला ओवर रहा मेडन

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम की बैटिंग शुरू हो चुकी है. पहला ओवर वेन पार्नेल ने डाला जिसमें कोई रन नहीं बना. एक ओवर के बाद भारत का स्कोर 0/0. रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर हैं.

4:08 PM (2 वर्ष पहले)

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11

Posted by :- Anurag Jha

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया.

4:07 PM (2 वर्ष पहले)

ये है भारत की प्लेइंग-11

Posted by :- Anurag Jha

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.

4:06 PM (2 वर्ष पहले)

भारत ने टॉस जीत बैटिंग चुनी

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया.भारतीय प्लेइंग-11 में अक्षर पटेल की जगह दीपक हुड्डा को शामिल किया गया है. वहीं साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. तबरेज शम्सी की जगह लुगी एनगिडी को जगह मिली है.

3:53 PM (2 वर्ष पहले)
Advertisement
3:51 PM (2 वर्ष पहले)

बांग्लादेश ने बढ़ाई टीमों की टेंशन

Posted by :- Anurag Jha

क्लिक करें- बांग्लादेश ने बढ़ाई पाकिस्तान की टेंशन, जिम्बाब्वे को हराकर ग्रुप में दूसरे नंबर पर

3:46 PM (2 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में टॉस

Posted by :- Anurag Jha

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से होना है. दोनों ही टीमों के बीच रोचक जंग होने की उम्मीद है. भारत ने अबतक दो और साउथ अफ्रीका ने एक मुकाबला अपने नाम किया है.

3:43 PM (2 वर्ष पहले)