टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन ही बना सकी. भारत की ओर से सूर्य कुमार ने 40 बॉल पर 68 रन बनाए जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे. उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे पाया. साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने चार और वेन पार्नेल ने तीन विकेट चटकाए.
डेविड मिलर के लिए साल 2022 काफी शानदार रहा है. उन्होंने आज एक बार फिर इस बात को साबित कर दिया है. डेविड मिलर साल 2022 में टी20 में रनों का पीछा करते हुए 16 पारियों में 14 बार नॉटआउट रहे हैं. इस दौरान उनका औसत 280.50 एवं स्ट्राइक रेट 154 का रहा है.
साउथ अफ्रीका ने भारत को रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया ने अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 134 रनों का टारगेट दिया था जिसे उसने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया. अफ्रीकी टीम की जीत के हीरो एडेन मार्करम और डेविड मिलर रहे जिन्होंने शानदार पारियां खेलीं. मिलर ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे. वहीं एडेन मार्करम ने 52 रनों का योगदान दिया. मार्करम ने अपनी पारी में छह चौका और एक छक्का लगाया. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ग्रुप-2 के टेबल में पहले नंबर पर आ गई है. वहीं भारत अब दूसरे नंबर पर फिसल गया है.
साउथ अफ्रीका को पांचवां झटका लगा है. अश्विन ने ट्रिस्टन स्टब्स को एलबीडब्ल्यू कर दिया. अब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 14 बॉल पर 12 रनों की दरकार है.
17 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 109 रन है. अब साउथ अफ्रीका को 18 बॉल पर 25 रनों की जरूरत है.
मार्करम का विकेट गिर गया है. 16वें ओवर की चौथी गेंद पर मार्कम ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन बॉल हवा में खड़ी हो गई और सूर्यकुमार यादव ने कैच लपक लिया. हार्दिक पंड्या को यह कामयाबी मिली. मार्करम ने 41 बॉल पर 52 रनों की पारी खेली. 16 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 102 रन है. साउथ अफ्रीका को 16 बॉल में 32 रनों जरूरत है.
एडेन मार्करम ने अपना पचासा पूरा कर लिया है. मार्करम ने 38 बॉल पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल था. हालांकि उनकी इस पारी में भारतीय फील्डर्स का अहम योगदान रहा जिन्होंने दो आसान जीवनदान दिए. 15 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 95 रन है. साउथ अफ्रीका को अब 30 बॉल पर 39 रनों की आवश्यकता है.
अब रोहित शर्मा ने रन आउट का एक आसान सा मौका गंवा दिया है. अबकी बार भी मार्करम को ही यह जीवनदान मिला है. मार्करम को मिले ये जीवनदान कहीं टीम इंडिया को भारी ना पड़ जाए. साउथ अफ्रीका का स्कोर 14 ओवर के बाद तीन विकेट पर 85 रन है.
विराट कोहली ने एडेन मार्करम का आसान सा कैच टपका दिया है. रविचंद्रन अश्विन की बॉल पर मार्करम ने डीप मिडविकेट की ऊपर से बॉल को बाउंड्री के बाहर पहुंचाना चाहा लेकिन शॉट की टाइमिंग सही नहीं थी और गेंद हवा में खड़ी हुई. 12.3 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 67 रन है. मार्करम 36 और डेविड मिलर 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टेम्बा बावुमा अंतिम आठ टी20 इनिंग्स
8(10)
8*(11)
0(4)
0(7)
3(8)
2*(2)
2(6)
10(15)
इस साल पावरप्ले में भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका:
61/2
29/3
38/2
35/2
30/5
45/2
48/1
24/3
आठ ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. साउथ अफ्रीका का स्कोर इस समय तीन विकेट पर 33 रन है. एडेन मार्करम 19 और डेविड मिलर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. मोहम्मद शमी का पिछला ओवर काफी दिलचस्प रहा. उस ओवर में भारत को एक रिव्यू भी गंवाना पड़ा.
टेम्बा बावुमा का खराब फॉर्म जारी है. बावुमा को मोहम्मद शमी ने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया. बावुमा ने 15 बॉल का सामना करते हुए 10 रनों की पारी खेली. छह ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 24 रन है. एडेन मार्करम 12 और डेविड मिलर 0 रन पर खेल रहे हैं.
साउथ अफ्रीका की शुरुआत काफी धीमी एवं खराब रही है. पांच ओवरों का खेल हुआ है लेकिन उसका स्कोर अभी तक दो विकेट पर 21 रन ही है. यानी कि भारतीय गेंदबाजों का प्रेशर अफ्रीकी टीम पर साफ दिखाई दे रहा है. एडेन मार्करम 10 और टेम्बा बावुमा 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
अर्शदीप सिंह ने एक और विकेट चटका दिया है. ओवर की तीसरी बॉल पर उन्होंने रिले रोसो को एलबीडब्ल्यू आउट किया. रोसो खाता भी नहीं खोल पाए. हालांकि मैदानी अंपायर ने रोसो को नॉटआउट दिया था जिसके बाद रोहित ब्रिगेड ने रिव्यू लिया जो सफल रहा. साउथ अफ्रीका का स्कोर दो ओवर के बाद दो विकेट पर सात रन है. एडेन मार्करम चार और टेम्बा बावुमा दो रन पर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम को पहली सफलता मिल गई है. क्विंटन डिकॉक एक रन बनाकर आउट हो गए हैं. अर्शदीप सिंह की गेंद पर डिकॉक ने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को कैच थमा दिया. साउथ अफ्रीका का स्कोर- 1.1 ओवर के बाद एक विकेट पर तीन रन है. फिलहाल रिली रोसो 0 और टेम्बा बावुमा 2 रन पर खेल रहे हैं.
• पहला विकेट- रोहित शर्मा (15 रन) 23-1, 4.2 ओवर
• दूसरा विकेट- केएल राहुल (9 रन) 26-2, 4.6 ओवर
• तीसरा विकेट- विराट कोहली (12 रन) 41-3, 6.5 ओवर
• चौथा विकेट- दीपक हुड्डा (0 रन) 42-4, 7.3 ओवर
• पांचवां विकेट- हार्दिक पंड्या (2 रन) 49-5, 8.3 ओवर
• छठा विकेट- दिनेश कार्तिक 101-6, 15.1 ओवर
• सातवां विकेट- रविचंद्रन अश्विन 124-7, 18.1 ओवर
• आठवां विकेट- सूर्यकुमार यादव 127-8, 18.5 ओवर
• नौवां विकेट- मोहम्मद शमी 130-9, 19.4 ओवर
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 134 रनों का टारगेट दिया है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन ही बना सकी. भारत की ओर से सूर्य कुमार ने 40 बॉल पर 68 रन बनाए जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे. उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे पाया. साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने चार और वेन पार्नेल ने तीन विकेट चटकाए.
भारत की शुरुआत बेहद खराब रही थी और उसने एक समय 49 रन पर ही पांच विकेट खो दिए थे. इस दौरान रोहित शर्मा (15), विराट कोहली (12), केएल राहुल (9), हार्दिक पंड्या (2) और दीपक हुड्डा (0) कुछ खास नहीं कर पाए. पांच विकेट गिरने के बाद सूर्या और दिनेश कार्तिक के बीच हुई 52 रनों की पार्टनरशिप ने भारत को 100 रनों के पार पहुंचाया. हालांकि कार्तिक का योगदान महज 6 रनों का रहा. भारतीय पारी में सूर्या, रोहित और विराट के अलावा कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंकों तक नहीं पहुंच सका.
भारत का एक और विकेट गिर चुका है. मोहम्मद शमी रन आउट हो चुके हैं. भारत का स्कोर 130/9. भारतीय पारी में दो बॉल का खेल बचा हुआ है.
भा्रत ने अहम मौके पर सूर्यकुमार यादव का विकेट गंवा दिया है. सूर्या को वेन पर्नेल ने चलता किया. सूर्य कुमार ने 40 बॉल पर 68 रन बनाए जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे. भारत का स्कोर 19 ओवर के बाद आठ विकेट पर 127 रन है.
भारत के विकेट्स गिरने गिरने का सिलसिला लगातार जारी है. अब रविचंद्रन अश्विन भी आउट हो गए हैं. अश्विन ने वेन पर्नेल की बॉल पर बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन शॉट की टाइमिंग बेहद खराब रही और कैगिसो रबाडा ने आसान सा कैच लपक लिया. भारत का स्कोर 18.4 ओवर की समाप्ति के बाद सात विकेट पर 127 रन है. सूर्यकुमार यादव 68 और भुवनेश्वर कुमार एक रन पर खेल रहे हैं.
क्लिक करें- साउथ अफ्रीका ने निकाली भारत के बैटिंग ऑर्डर की हवा, रोहित-कोहली सब फ्लॉप, ऐसे ढहे विकेट
सूर्यकुमार यादव बल्ले से लगातार रन बना रहे हैं भले ही दूसरे एंड से विकेट गिर रहे हों. सूर्यकुमार यादव ने अबतक 61 रन बना लिए हैं जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल हैं. 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर छह विकेट पर 115 रन है. सूर्या ने इस साल टी20 इंटरनेशनल में नौंवी बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है.
दिनेश कार्तिक की संघर्षपूर्ण पारी का खात्मा हो चुका है. दिनेश कार्तिक को वेन पर्नेल ने चलता किया है. कार्तिक पुल शॉट खेलने के प्रयास में रिली रोसो को कैच दे बैठे. भारत का स्कोर 15.4 ओवर के बाद छह विकेट पर 103 रन है. सूर्यकुमार यादव 51 और रविचंद्रन अश्विन 2 रन पर नाबाद हैं.
सूर्यकुमार यादव ने लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ी है. उन्होंने लुंगी एनगिडी की बॉल पर चौके के साथ अपना पचासा पूरा किया. सूर्या ने 30 गेंदों पर यह उपलब्धि हासिल की, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे. 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 101/5. सूर्या 51 और दिनेश कार्तिक छह रन पर खेल रहे हैं.
सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए उम्मीदें जगाई हैं. सूर्या अब 37 रनों के स्कोर पर पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने 23 बाल का सामना किया है और दो छक्के व दो चौके लगाए हैं. दूसरे छोर पर दिनेश कार्तिक 10 बॉल पर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 13 ओवर के बाद पांच विकेट पर 84 रन हो चला है.
भारतीय टीम मेें 10 ओवर्स का खेल पूरा हो चुका है. भारत का स्कोर पांच विकेट पर 60 रन है. सूर्यकुमार यादव 13 बॉल पर 17 और दिनेश कार्तिक 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों बल्लेबाजों पर अब भारतीय टीम का दारोमदार टिका हुआ है.
विराट कोहली ने अपनी 12 रनों की पारी के दौरान एक खास माइलस्टोन हासिल किया. कोहली अब टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले श्रीलंका के महेला जयवर्धने ही 1000 रन का आंकड़ा छू सके थे.
भारतीय बल्लेबाज तू चल मैं आया वाली कहावत को चरितार्थ करते दिखाई दे रहे हैं. अब हार्दिक पंड्या भी पवेलियन लौट गए हैं. हार्दिक को लुंगी एनगिडी ने कैगिसो रबाडा के हाथों कैच आउट कराया. हार्दिक महज दो रन बना पाए. भारत का स्कोर 50/5. दिनेश कार्तिक और सूर्या क्रीज पर हैं.
दीपक हुड्डा भी आउट हो गए हैं. हुड्डा को एनरिक नॉर्किया ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया. हुड्डा अपना खाता भी नहीं खोल पाए. भारत का स्कोर चार विकेट पर 47 रन है और उसकी स्थिति काफी नाजुक है.
भारत को बहुत बड़ा झटका लगा है. विराट कोहली भी आउट हो गए हैं. उन्हें लुंगी एनगिडी ने चलता कर दिया है. कोहली ने 12 रनों की पारी खेली. भारत का स्कोर 7.2 ओवर के बाद तीन विकेट पर 42 रन है. सूर्यकुमार यादव 2 और दीपक हुड्डा क्रीज पर हैं.
भारत के दो विकेट गिर चुके हैं. केएल राहुल भी आउट हो गए हैं. उन्हें लुंगी एनगिडी ने एडेन मार्करम के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर 5.5 ओवर के बाद दो विकेट पर 33 रन है. कोहली 4 और सूर्या एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम का पहला विकेट गिर चुका है. कप्तान रोहित शर्मा 15 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें लुंगी एनगिडी ने कॉट एंड बोल्ड आउट किया. रोहित 14 बॉल पर महज 15 रन बना सके. भारत का स्कोर 4.2 ओवर के बाद 23/1. केएल राहुल और विराट कोहली क्रीज पर हैं.
चार ओवर का खेल पूरा हो चुका है. इस समय भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 21 रन है. केएल राहुल 8 और रोहित शर्मा 13 रन पर नाबाद है. दोनों खिलाड़ियों ने अपनी इनिंग में एक-एक सिक्स लगाया है.
दो ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के छह रन है. रबाडा के पिछले ओवर में रोहित शर्मा ने एक बेहतरीन छक्का लगाया. रोहित छह और केएल राहुल 0 पर नाबाद हैं.
भारतीय टीम की बैटिंग शुरू हो चुकी है. पहला ओवर वेन पार्नेल ने डाला जिसमें कोई रन नहीं बना. एक ओवर के बाद भारत का स्कोर 0/0. रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर हैं.
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया.
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया.भारतीय प्लेइंग-11 में अक्षर पटेल की जगह दीपक हुड्डा को शामिल किया गया है. वहीं साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. तबरेज शम्सी की जगह लुगी एनगिडी को जगह मिली है.
क्लिक करें- बारिश करेगी पाकिस्तान टीम को वर्ल्ड कप से बाहर! टीम इंडिया को कितना खतरा? जानें मौसम का हाल
क्लिक करें- बांग्लादेश ने बढ़ाई पाकिस्तान की टेंशन, जिम्बाब्वे को हराकर ग्रुप में दूसरे नंबर पर
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से होना है. दोनों ही टीमों के बीच रोचक जंग होने की उम्मीद है. भारत ने अबतक दो और साउथ अफ्रीका ने एक मुकाबला अपने नाम किया है.
क्लिक करें- सुनील गावस्कर ने दी टीम इंडिया को वॉर्निंग! अफ्रीका को हराना है तो ये बदलाव जरूरी