Advertisement

IND vs SA, Ravindra Jadeja: दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, ट्रेनिंग पर लौटा ये धुरंधर

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर है. हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा 3 जनवरी से केपटाउन में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में खेल सकते हैं. पहले टेस्ट के तीसरे दिन उन्होंने वॉर्म-अप में भाग लिया और बिल्कुल सहज नजर आए. उन्होंने फिटनेस अभ्यास भी किया.

aajtak.in
  • सेंचुरियन,
  • 29 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

Jadeja starts training, could be available for second Test: साउथ अफ्रीका के हाथों पहले टेस्ट में शर्मनाक हार झेलने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर है. हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा 3 जनवरी से केपटाउन में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में खेल सकते हैं.

जडेजा को लेकर सामने आया ये अपडेट

पीठ में दर्द के कारण रवींद्र जडेजा सेंचुरियन टेस्ट में नहीं खेल सके थे. जडेजा की जगह आर. अश्विन को प्लेइंग-11 में जगह मिली था. ताजा अपडेट के मुताबिक जडेजा की पीठ में तकलीफ काफी कम हो गई है. पहले टेस्ट के तीसरे दिन उन्होंने वॉर्म-अप में भाग लिया और बिल्कुल सहज नजर आए. उन्होंने फिटनेस अभ्यास भी किया. यही नहीं तीसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी भीकी.

Advertisement

रिजर्व तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के साथ उन्होंने करीब 20 मिनट अभ्यास पिच पर गेंदबाजी की. टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच रजनीकांत उनके साथ थे. वह गेंदबाजी करते हुए भी बिल्कुल सहज लगे. गेंदबाजी में भले ही जडेजा उतने खतरनाक नहीं हों, लेकिन छठे और सातवें नंबर पर उनकी बल्लेबाजी उपयोगी साबित हो सकती है.

यदि जडेजा फिट होते हैं तो उन्हें शायद आर. अश्विन की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया जाएगा. अश्विन का सेंचुरियन टेस्ट मैच में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह सिर्फ एक विकेट ले पाए थे. वहीं बल्लेबाजी में भी अश्विन का प्रदर्शन फीका रहा था. अश्विन पहली पारी में 8 और दूसरी पारी में 0 रन बना पाए थे.

ऐसा रहा मुकाबला

सेंचुरियन टेस्ट मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए. केएल राहुल ने 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 137 गेंदों पर 101 रन बनाए.  साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे सफल गेंदबाज कग‍िसो रबाडा रहे, उन्होंने 5 विकेट झटके.

Advertisement

जवाब में साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 408 रन बनाए और उसे 163 रनों की बड़ी लीड मिली. डीन एल्गर ने 287 गेंदों का सामना करते हुए 185 रन बनाए, जिसमें 28 चौके शामिल रहे. वहीं मार्को जानसेन ने 11 चौके और एक सिक्स की मदद से नाबाद 84 रन बनाए. भारत की ओर से पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने चार और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए.

फिर भारत दूसरी पारी में 131 रनों पर ही सिमट गया. दूसरी पारी में भारत के लिए विराट कोहली ही शानदार प्रदर्शन कर पाए. कोहली ने 12 चौके और एक सिक्स की मदद से 82 गेंदों पर 76 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से नांद्रे बर्गर ने चार और मार्को जानसेन ने तीन विकेट लिए. डीन एल्गर 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे.

दूसरे टेस्ट  के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, आवेश खान.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement