Advertisement

India tour South Africa 2023-24: साउथ अफ्रीका दौरे के ल‍िए टीम इंड‍िया के ये 3 ख‍िलाड़ी बने सबसे 'स्पेशल', वो किया जो रोह‍ित-व‍िराट-गिल ना कर सके!

भारतीय टीम का साउथ अफ्रीकी दौरे के ल‍िए ऐलान 30 नवंबर को किया गया. कुल मिलाकर तीनों ही फॉर्मेट के लिए टीम का ऐलान हुआ. इस बार तीनों टीमों में खेलने वाले 'ऑल फॉर्मेट प्लेयर' शुभमन गिल का नाम नदारद रहा. ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार और श्रेयस अय्यर अब टीम के नए 'ऑल फॉर्मेट प्लेयर' हैं .

मुकेश कुमार, श्रेयस अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ (@Getty) मुकेश कुमार, श्रेयस अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ (@Getty)
कृष्‍ण कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 02 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

Team India for South Africa Tour 2023 analysis: साउथ अफ्रीकी दौरे के ल‍िए टीम इंडिया के तीनो फॉर्मेट का ऐलान 30 नवंबर को किया गया. इस बार टीम इंडिया के इस ऐलान में कई ख‍िलाड़‍ियों को खराब प्रदर्शन करने की वजह से कुछ फॉर्मेट से छुट्टी भी की गई. 

वहीं 3 खास ख‍िलाड़ी को अपने अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला और अब वह साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के सबसे स्पेशल प्लेयर होंगे. स्पेशल प्लेयर यानी 'ऑल फॉर्मेट प्लेयर'. ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार और श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाली टीम के टेस्ट, वनडे और टी20 की टीम में शामिल हैं. यानी एक तरह से जो काम विराट कोहली, रोह‍ित शर्मा, शुभमन गिल नहीं कर सके वो काम इन तीनों ने किया है. 

Advertisement

हाल फ‍िलहाल में ऐसा शुभमन गिल के साथ होता था, जो टीम इंडिया के 'ऑल फॉर्मेट प्लेयर' रहे हैं. ग‍िल की वनडे टीम से छुट्टी कर दी गई. गिल ने वनडे वर्ल्ड कप के 9 मैचों में 44.25 के एवरेज और 106.94 के स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए थे. लेकिन, अब गायकवाड़ ऐसे ख‍िलाड़ी हैं, जो अफ्रीकी दौरे पर टीम इंडिया के लिए सभी फॉर्मेट में खेलते हुए द‍िख सकते हैं. 

ऋतुराज गायकवाड़ का रिकॉर्ड 

एश‍ियन गेम्स 2023 में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का चर्च‍ित चेहरा रहे हैं. वो अब तक 4 वनडे 26.50 के एवरेज से 106 रन बना चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जहां उनके बल्ले से 144.47 के स्ट्राइक रेट और 38.16 के एवरेज से 458 रन आए हैं.

Advertisement

गायकवाड़ ने टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है, उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका के दौरे पर वो टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. हाल में गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ टी20 सीरीज में धांसू अंदाज में 123 रनों की शतकीय पारी खेली थी. 

ऋतुराज गायकवाड़ (@BCCI)

श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड 

विराट कोहली 765 रन के साथ वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ख‍िलाड़ी थे. इसके बाद रोहित का नंबर था, ज‍िन्होंने ODI वर्ल्ड कप के 11 मैचों में 597 रन के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. वही श्रेयस अय्यर ने 11 मैचों में 530 रन बनाए थे. श्रेयस वर्ल्ड कप से पहले काफी समय तक चोट से ग्रस्त रहे थे. 

10टेस्ट, 666 रन, 44.40 एवरेज 
58वनडे, 2331 रन,  49.59 एवरेज  
50 टी20, 1051 रन,  30.02 एवरेज 

मुकेश कुमार भी बने ऑल फॉर्मेट प्लेयर 

साउथ अफ्रीका दौरे के ल‍िए मुकेश कुमार भी ऑल फॉर्मेट प्लेयर बनकर उभरे हैं. हाल ही में मुकेश कुमार की शादी हुई. वह ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ 5 मैचों को जीतने वाली टी20 टीम में शाम‍िल रहे. मुकेश ने इसी साल वेस्टइंडीज में तीनों फॉर्मेट में टीम इंड‍िया के ल‍िए डेब्यू क‍िया था. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश ने आईपीएल 2023 में द‍िल्ली कैप‍िटल्स की ओर से खेलते हुए काफी प्रभाव छोड़ा था. मुकेश ने 1 टेस्ट में 2,  3 वनडे 4  और 8 टी20 इंटरनेशनल में 4 व‍िकेट हास‍िल किए हैं.  

Advertisement

टीम इंडिया के साउथ अफ्रीकी दौरे के टीम सेलेक्शन की हाइलाइट्स 

- साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत को तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं. टी20 की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, वहीं केएल राहुल वनडे टीम की कैप्टंसी करेंगे. टेस्ट टीम की बागडोर रोह‍ित शर्मा को सौंपी गई है. 

- वनडे स्क्वॉड में रजत पाटीदार और साई सुदर्शन को जगह मिली. वहीं शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव को टीम से बाहर कर दिया गया. वनडे टीम में युजवेंद्र चहल और विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन की वापसी हुई है. 

- टेस्ट टीम से विकेटकीपर केएस भरत, चेतेश्वर पुजारा, अज‍िंक्य रहाणे, उमेश यादव जैसे ख‍िलाड़‍ियों की छुट्टी कर दी गई है. अब टेस्ट टीम में स्पेशल‍िस्ट व‍िकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल और ईशान क‍िशन हैं. टेस्ट टीम के उपकप्तान अब जसप्रीत बुमराह होंगे. 

- टी20 की कप्तानी में सूर्यकुमार यादव पर व‍िश्वास जताया गया है. उपकप्तान रवींद्र जडेजा होंगे. जडेजा को पहली बार एक बड़ी ज‍िम्मेदारी दी गई है. 

दक्ष‍िण अफ्रीका के ख‍िलाफ 3 वनडे के लिए भारत की टीम: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर. 

Advertisement

दक्ष‍िण अफ्रीका के ख‍िलाफ 3 टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर. 

दक्ष‍िण अफ्रीका के ख‍िलाफ 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा. 

भारत का साउथ अफ्रीका दौरा 2023-24 का शेड्यूल
 
10 दिसंबर पहला टी20, डरबन 
12 दिसंबर, दूसरा टी20, पोर्ट एलिजाबेथ 
14 दिसंबर, तीसरा टी20, जोहानिसबर्ग 
17 दिसंबर, पहला वनडे, जोहानिसबर्ग 
19 दिसंबर, दूसरा वनडे, पोर्ट एलिजाबेथ 
21 दिसंबर, तीसरा वनडे, पार्ल 
26 से 30 दिसंबर, पहला टेस्ट, सेंचुरियन 
3 से 7 जनवरी, दूसरा टेस्ट, जोहानिसबर्ग

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement