Advertisement

विराट का विकेट इस अफ्रीकी गेंदबाज के लिए बन गया बर्थडे गिफ्ट

अफ्रीकी स्पिनर तबरेज शम्सी को अपने तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में पहला विकेट हासिल हुआ, वो भी अपने बर्थ-डे (28) पर.

तबरेज शम्सी तबरेज शम्सी
विश्व मोहन मिश्र
  • जोहानिसबर्ग,
  • 19 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का विकेट हासिल करना किसी भी गेंदबाज के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा सकती है. और अगर कोई बॉलर विराट के विकेट से अपने गेंदबाजी करियर का आगाज करे, तो उसके लिए इससे बेहतरीन शुरुआत और क्या हो सकती है.

शम्सी ने अपने बर्थ-डे पर विराट का विकेट लिया

दरअसल, अफ्रीकी स्पिनर तबरेज शम्सी को अपने तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में पहला विकेट हासिल हुआ, वो भी अपने बर्थ-डे (28) पर. सबसे बढ़कर यह बेशकीमती विकेट था दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का. विराट (26 रन) को शम्सी ने एलबीडब्ल्यू किया.

टी-20 इंटरनेशनल में तबरेज शम्सी के अलावा चार और गेंदबाजों का पहला विकेट विराट कोहली रहे. जिनमें ब्रैड हॉग, मिशेल मार्श, स्टुअर्ट मिकर और मो. इरफान शामिल हैं.

Advertisement

-ब्रैड हॉग (ऑस्ट्रेलिया) 2012 में

-मिशेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया) 2012 में

-स्टुअर्ट मिकर (इंग्लैंड) 2012 में

-मो. इरफान (पाकिस्तान) 2012 में

-तबरेज शम्सी (साउथ अफ्रीका) 2018 में

-इंग्लैंड के स्टुअर्ट मिकर ने दूसरा विकेट भी विराट का ही लिया था, लेकिन वह इसके बाद कोई टी-20 इंटरनेशनल नहीं खेल पाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement