Advertisement

Ind Vs Sa T20 Series Explainer: AUS को पीटा, अब अफ्रीका की बारी! जान लें शेड्यूल, टीम समेत सभी सवाल के जवाब

ऑस्ट्रेलिया के बाद अब भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका से भिड़ना है. 28 सितंबर से टी-20 सीरीज़ का आगाज़ हो रहा है, जबकि वनडे सीरीज़ भी खेली जानी है. टी-20 वर्ल्डकप से पहले यह टीम इंडिया की आखिरी परीक्षा होगी, जिसमें सफल रहने की चुनौती होगी.

India Vs South Africa T20 Series India Vs South Africa T20 Series
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST

टी-20 वर्ल्डकप से पहले भारतीय टीम को अपने घरेलू मैदानों पर दो टी-20 सीरीज़ खेलनी थी. पहली ऑस्ट्रेलिया और फिर साउथ अफ्रीका, पहली परीक्षा में टीम इंडिया सफल हो गई है. ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से पीटने के बाद अब साउथ अफ्रीका की बारी है. 28 सितंबर से साउथ अफ्रीका का भारत दौरा शुरू हो रहा है, जिसमें 3 टी-20 और 3 वनडे खेले जाने हैं. इस सीरीज़ से जुड़े सभी सवालों के जवाब आप अभी ले लीजिए...

Advertisement

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज़ कब से शुरू होगी?

दोनों टीमों के बीच 3 मैच की टी-20 और वनडे सीरीज़ शुरू हो रही है. 28 सितंबर से टीम इंडिया को टी-20 सीरीज खेलनी है, जबकि 6 अक्टूबर से वनडे सीरीज का आगाज़ होना है. टी-20 वर्ल्डकप से पहले भारतीय टीम की यह आखिरी द्विपक्षीय सीरीज़ होगी. 

•    पहला टी-20: 28 सितंबर, तिरुवनन्तपुरम, 7.30 PM
•    दूसरा टी-20: 2 अक्टूबर, गोवाहटी, 7.30 PM
•    तीसरा टी-20: 4 अक्टूबर, इंदौर, 7.30 PM

•    पहला वनडे: 6 अक्टूबर, लखनऊ, 1.30 PM
•    दूसरा वनडे: 9 अक्टूबर, रांची, 1.30 PM
•    तीसरा वनडे: 11 अक्टूबर, दिल्ली, 1.30 PM

टी-20 टीम में कौन-कौन? 
टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

Advertisement

साउथ अफ्रीका: तेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रेज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मर्करम, डेविड मिलर, लुंगी नगीदी, एनरिक नॉर्किया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रीले रॉसो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, यॉर्न फॉर्ट्यून, मार्को येनसन, ए. फेलुक्वायो, 

क्लिक करें: 'इंजेक्शन लगाओ या दवाई दो...मुझे ठीक करो', डिसाइडर मैच से पहले बुखार में थे सूर्यकुमार यादव

वनडे सीरीज़ के लिए स्क्वॉड:
साउथ अफ्रीका:
तेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, रेज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, यानेमन मलान, एडन मर्करम, डेविड मिलर, लुंगी नगीदी, एनरिक नॉर्किया, वेन पार्नेल, ए. फेलुक्वायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, 

भारत ने अभी तक वनडे सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है. माना जा रहा है कि टीम के सीनियर प्लेयर्स को यहां से आराम दिया जाएगा और शिखर धवन की अगुवाई में एक नई टीम को खिलाया जाएगा. क्योंकि टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्डकप के लिए निकलना है, ऐसे में वर्ल्डकप टीम का हिस्सा प्लेयर ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे ताकि वहां पर अधिक वक्त बिता सकें. 

कहां देख पाएंगे भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज़?
भारत में टी-20 और वनडे सीरीज़ का प्रसारण स्टार नेटवर्क पर ही किया जाएगा. स्टार के अलग-अलग चैनल पर अलग-अलग भाषा में मैच का प्रसारण होगा, वहीं aajtak.in पर आप इस सीरीड़ से जुड़ी पूरी कवरेज देख सकते हैं. 

Advertisement

दोनों टीमों के बीच टी-20 का रिकॉर्ड

कुल मैच हुए: 20
भारत जीता: 11
साउथ अफ्रीका जीता: 8
नतीजा नहीं: 1

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement