Advertisement

South Africa Tour of India: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेन्यू का ऐलान, जानें पूरा शेड्यूल

साउथ अफ्रीकी टीम को जून महीने में 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले के लिए भारत का दौरा करना है. इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने वेन्यू की घोषणा कर दी है.

Team India (getty) Team India (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST
  • भारत-SA के बीच होने हैं 5 टी20 मैच
  • बीसीसीआई ने की वेन्यू की घोषणा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में होने वाली टी20 सीरीज के लिए वेन्यू का ऐलान कर दिया है. अफ्रीकी टीम को इस साल जून महीने में 5 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले के लिए भारत का दौरा करना है. बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज के माध्यम से शेड्यूल की जानकारी दी है.

टी20 सीरीज की शुरुआत 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित होने वाले मैच के साथ होगी. फिर कटक, विशाखापट्टनम और राजकोट में अगले तीन मैच आयोजित होंगे. सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 जून को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में आयोजित होगा.

Advertisement

पांच मैचों की टी20 सीरीज का शेड्यूल:

9 जून पहला टी20 दिल्ली

12 जून दूसरा टी20 कटक

14 जून तीसरा टी20 विशाखापट्टनम

17 जून चौथा  टी20 राजकोट

19 जून पांचवां टी20 बेंगलुरु

हार का बदलना लेना चाहेगी टीम इंडिया

दिसंबर-जनवरी के महीने में भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका दौरा यादगार नहीं रहा था. पहले टेस्ट सीरीज में भारत को 2-1 से हार झेलनी पड़ी थी. फिर तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया का सफाया हो गया था. अब रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम आगामी टी20 सीरीज जीतकर कड़वी यादों को भुलाना चाहेंगी. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिहाज से भी टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी मायने रखेगी. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement