Advertisement

India Vs South Africa Test Match: भारत के खिलाफ काली पट्टी बांधकर क्यों खेल रही है साउथ अफ्रीकी टीम?

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया, जिसके बाद टीम इंडिया को शानदार शुरुआत मिली. लेकिन इस बीच देखने को मिला कि साउथ अफ्रीका की टीम हाथ पर काली पट्टी बांधकर खेल रही है.

India Vs South Africa (Getty) India Vs South Africa (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST
  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच जारी
  • हाथ पर काली पट्टी बांधकर खेल रही है SA टीम

India Vs South Africa Test Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो गई है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया, जिसके बाद टीम इंडिया को शानदार शुरुआत मिली. लेकिन इस बीच देखने को मिला कि साउथ अफ्रीका की टीम हाथ पर काली पट्टी बांधकर खेल रही है. ऐसा क्यों है, जान लीजिए...

दरअसल, रविवार को साउथ अफ्रीका आर्चबिशप डेसमंड टूटू का निधन हो गया है. 90 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली है. डेसमंड टूटू नोबेल शांति पुरस्कार विजेता थे, उन्होंने अफ्रीका में नस्लीय भेदभाव के मसले पर काफी काम किया था.

डेसमंड टूटू को श्रद्धांजलि देते हुए साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर्स ने ब्लैक आर्म बैंड बांधे हैं. मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों ने दो मिनट का मौन भी रखा था. इसके अलावा हर बार की तरह अफ्रीका के क्रिकेटर्स ब्लैक लाइव मैटर्स के समर्थन में घुटने पर भी बैठे. 

Advertisement
Photo: Getty


भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आर्चबिशप के निधन पर दुख व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि आर्कबिशप एमेरिटस डेसमंड टूटू विश्व स्तर पर अनगिनत लोगों के लिए एक मार्गदर्शक थे. मानवीय गरिमा और समानता पर उनका जोर हमेशा याद किया जाएगा. मैं उनके निधन से बहुत दुखी हूं और उनके सभी प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.


बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला सेंचुरियन में हो रहा है, जहां भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement