Advertisement

India Vs South Africa Test Match: सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दिन बारिश ने बिगाड़ा खेल, ग्राउंड पर बिछाए गए कवर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दिन बारिश ने खलल डाल दिया है. दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले सेंचुरियन में बारिश हो रही है, मैदान को कवर से ढकना पड़ा है.

India Vs South Africa (@BCCI) India Vs South Africa (@BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST
  • भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच
  • दूसरे दिन मैच शुरू होने में देरी, बारिश ने डाला खलल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दिन बारिश ने खलल डाल दिया है. दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले सेंचुरियन में बारिश हो रही है, मैदान को कवर से ढकना पड़ा है. ऐसे में खेल शुरू होने में कुछ देरी हो सकती है. 
 

बीसीसीआई की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि सेंचुरियन में नई सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई है, अब इंतजार किया जा रहा है कि ग्राउंड के ऊपर से जल्द ही बादल छट जाएं.

Advertisement

उम्मीद जताई जा रही है कि अगर बारिश रुकती है, तो उसके एक घंटे में मैच शुरू हो सकता है. सेंचुरियन के इस ग्राउंड का ड्रेनेज सिस्टम काफी बेहतर है, लेकिन पूरे दिन का फॉरकास्ट बारिश वाला ही है. 

पहले दिन मजबूत स्थिति में रहा भारत

टीम इंडिया ने अपने साउथ अफ्रीकी दौरे की शुरुआत शानदार तरीके से की. सेंचुरियन टेस्ट के पहले ही दिन केएल राहुल ने शतक जड़ा, साथ ही मयंक अग्रवाल ने भी बेहतरीन पारी खेली. दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 272 पर तीन विकेट था. केएल राहुल के साथ अजिंक्य रहाणे नाबाद ड्रेसिंग रूम में लौटे थे.

दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर टीम इंडिया की कोशिश इस स्कोर को आगे बढ़ाने की होगी. मयंक अग्रवाल ने भी पहले दिन का खेल खत्म होने पर कहा था कि पिच पर 400 से अधिक का स्कोर हमारी टीम को मजबूत स्थिति में डाल सकता है. भारत के पास बढ़िया पेस अटैक है, ऐसे में अगर स्कोर 400 पार जाता है तो टीम को फायदा होगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement