
India vs South Africa Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है और उसने यहां अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. उसने सबसे पहले सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ खेली है. इसके बाद केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी 2-1 से जीतकर इतिहास रच दिया है.
अब भारतीय टीम को रोहित शर्मा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलना है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच मंगलवार (26 दिसंबर) से सेंचुरियन खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा.
अफ्रीका के खिलाफ बेहद खराब है टीम का रिकॉर्ड
मगर इससे पहले भारतीय फैन्स के लिए एक चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. दरअसल, भारतीय टीम 1992 से साउथ अफ्रीकी जमीन पर द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेलती आ रही है, लेकिन उसने अब तक एक भी सीरीज नहीं जीती है. इस दौरान सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और सौरव गांगुली जैसे धुरंधर प्लेयर और कप्तान रहे हैं. मगर कोई भी अफ्रीका में सीरीज जीतकर इतिहास नहीं रच सका.
हालांकि इस बार रोहित शर्मा के पास यह इतिहास रचने का मौका है. भारतीय टीम ने अब तक साउथ अफ्रीका में कुल 8 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेलीं. इसमें से 7 हारे और 1 ड्रॉ रही थी. हालांकि ओवरऑल दोनों टीमों के बीच कुल 15 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेली गईं. इसमें से भारत ने सिर्फ 4 जीती और 8 हारी हैं. 3 ड्रॉ रहीं.
साउथ अफ्रीका में दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 8
अफ्रीकी टीम जीती: 7
भारतीय टीम जीती: 0
ड्रॉ: 1
ओवरऑल भारत और अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 15
अफ्रीकी टीम जीती: 8
भारतीय टीम जीती: 4
ड्रॉ: 3
टेस्ट मुकाबलों में भी अफ्रीका में कमजोर है भारतीय टीम
यदि दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड देखें, तो इसमें भी भारतीय टीम कमजोर ही नजर आती है. भारतीय टीम ने अब तक साउथ अफ्रीकी जमीन पर कुल 23 टेस्ट मैच खेले, जिसमें से 4 जीते, 12 हारे और 7 ड्रॉ रहे थे. हालांकि ओवरऑल दोनों टीमों के बीच कुल 42 टेस्ट मैच हुए, जिसमें से भारत ने 15 जीते और 17 हारे हैं. 10 मैच ड्रॉ रहे थे.
साउथ अफ्रीका में दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 23
भारतीय टीम जीती: 4
अफ्रीकी टीम जीती: 12
ड्रॉ: 7
ओवरऑल भारत और अफ्रीका के बीच टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 42
भारतीय टीम जीती: 15
अफ्रीकी टीम जीती: 17
ड्रॉ: 10
टेस्ट सीरीज के लिए दोनों देशों के स्क्वॉड-
भारतीय टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा और केएस भरत (विकेटकीपर).
साउथ अफ्रीकी टेस्ट टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, टोनी डी जोरजी, डीन एल्गर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरेने.