Advertisement

Ind Vs Sa, Test Series: अफ्रीका में सीनियर तिकड़ी पर बेड़ा पार लगाने की जिम्मेदारी, क्या गरजेगा कोहली-पुजारा-रहाणे का बल्ला?

भारत ने अभी तक साउथ अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया इतिहास रचने पहुंची है, लेकिन टीम के तीन सीनियर खिलाड़ियों पर बल्लेबाजी के मोर्चे पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी होने वाली है.

India Vs South Africa (Kohli, Rahane, Pujara) India Vs South Africa (Kohli, Rahane, Pujara)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST
  • अफ्रीका में 26 दिसंबर से होगा पहला टेस्ट
  • कोहली-रहाणे-पुजारा पर सभी की निगाहें

Ind Vs Sa, Test Series: भारतीय टीम का मिशन साउथ अफ्रीका शुरू होने को है और अब पहला टेस्ट सिर्फ कुछ दिन दूर है. टीम इंडिया अभी तक साउथ अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज़ नहीं जीत पाई है, ऐसे में अब विराट कोहली के शेरों के पास इतिहास रचने का मौका है. 

साउथ अफ्रीका की पिचों पर सबसे ज्यादा परीक्षा भारतीय बल्लेबाजों की होने वाली है, ऐसे में मौजूदा टीम में किसका रिकॉर्ड अफ्रीका की पिचों पर बेहतर है, एक नज़र डालिए.

Advertisement

अफ्रीका में किंग कोहली पर सबसे ज्यादा भरोसा

लंबे वक्त से शतक का इंतज़ार कर रहे कप्तान विराट कोहली के लिए अफ्रीका की पिचों पर अपना जादू दिखाने का मौका है. विराट कोहली 71वें शतक के इंतज़ार में हैं, ऐसे में साउथ अफ्रीका में उनका आखिरी दौरा और वहां पर रिकॉर्ड हौसला बढ़ा सकता है. मौजूदा टीम में विराट कोहली के ही सबसे ज्यादा रन साउथ अफ्रीका में हैं. 

विराट कोहली का साउथ अफ्रीका में टेस्ट क्रिकेट में 50 से ऊपर का औसत है, तो वहीं उनके नाम दो शतक भी हैं. विराट कोहली ने 5 मैच में 558 रन बनाए हैं, जबकि उनका औसत 55.80 का रहा है. विराट कोहली ने अफ्रीका में दो शतक जड़े हैं, इनमें पहला 2013 और दूसरा 2018 में आया था. 

पुजारा-रहाणे जैसे सीनियर्स पर दारोमदार

Advertisement

विराट कोहली के बाद सबसे बड़ी परीक्षा अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे सीनियर खिलाड़ियों की होगी. दोनों ही सीनियर खिलाड़ी अभी खराब फॉर्म में हैं, इनमें से अजिंक्य रहाणे के तो प्लेइंग-11 पर खेलने में भी सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में जब टीम इंडिया सबसे बड़ी चुनौती का सामना कर रही होगी, तब तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा के फिर से दीवार बनने की उम्मीद होगी. 

चेतेश्वर पुजारा (साउथ अफ्रीका में)- 7 टेस्ट, 411 रन, 31.61 औसत
अजिंक्य रहाणे (साउथ अफ्रीका में)- 3 टेस्ट, 266 रन, 53.20 औसत

अगर ओवरऑल रिकॉर्ड को देखें, तो साउथ अफ्रीका में खेली गई भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका में 15 टेस्ट खेले हैं और 1161 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम साउथ अफ्रीका में कुल 5 शतक हैं. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement