Advertisement

Ind Vs Sa, Team India: बच सकती है रहाणे की जगह, लेकिन जाएगी उपकप्तानी! इस सीनियर खिलाड़ी पर गाज तय

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज हो सकता है. अजिंक्य रहाणे को लेकर सस्पेंस बरकरार है, लेकिन माना जा रहा है कि उनकी टेस्ट टीम में जगह बरकरार रह सकती है.

अजिंक्य रहाणे (PTI) अजिंक्य रहाणे (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST
  • अफ्रीका दौरे के लिए आज हो सकता है टीम का ऐलान
  • टेस्ट टीम में शामिल हो सकते हैं अजिंक्य रहाणे

Ind Vs Sa, Team India: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कभी भी किया जा सकता है. उम्मीद लगाई जा रही थी कि मंगलवार को ये ऐलान होगा, लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से ऐसा नहीं हो सका.

टीम ऐलान में सबसे बड़ी चीज़ जिसपर हर किसी की नज़र है वो ये कि क्या अजिंक्य रहाणे की टीम में जगह बचेगी? माना जा रहा है कि चयनकर्ता अभी भी अजिंक्य रहाणे पर भरोसा जता सकते हैं, लेकिन उनकी उप-कप्तानी जा सकती है. 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, साउथ अफ्रीका दौरे के लिए अजिंक्य रहाणे को स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा. लेकिन वह उप-कप्तान रहेंगे या नहीं, इसपर अभी कुछ भी तय नहीं है. साथ ही अजिंक्य रहाणे की प्लेइंग-11 में जगह बन पाएगी या नहीं, ये भी कहना मुश्किल है. 

अजिंक्य रहाणे लगातार फेल हो रहे हैं और उनकी फॉर्म साथ नहीं दे रही है. इसी वजह से लगातार उनकी जगह पर सवाल खड़े हो रहे थे, अब अगर अजिंक्य रहाणे की उप-कप्तानी जाती है तो रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में उप-कप्तान बनाया जा सकता है. रोहित शर्मा टी-20 टीम के कप्तान बन चुके हैं, वहीं वनडे टीम की कमान भी उन्हें मिल सकती है.  

अजिंक्य रहाणे के अलावा ईशांत शर्मा को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी टीम से छुट्टी हो सकती है. 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके ईशांत शर्मा के लिए साल 2021 बेहतर नहीं गया था, बुरी फॉर्म और फिटनेस से वो जूझ रहे हैं. ऐसे में चयनकर्ता भविष्य की तैयारी देखते हुए कड़ा फैसला ले सकते हैं. 

Advertisement

जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव की तिकड़ी के साथ प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में अपना पहला मैच 26 दिसंबर को खेलना है. टेस्ट सीरीज़ में कुल तीन मैच खेले जाने हैं, जिसके बाद वनडे सीरीज शुरू होगी. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement