Advertisement

India vs SA, Virat DRS: 'कोहली की बातों से मायूसी झलक रही थी', अफ्रीकी गेंदबाज का बड़ा बयान

दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरे विकेट की साझेदारी काफी अहम साबित हुई. लुंगी नगीदी के मुताबिक भारतीय टीम इस साझेदारी को किसी भी हाल में तोड़ना चाहती थी और DRS अपील के बाद उनका व्यवहार उनकी मायूसी को साफ व्यक्त करता है.

Lungi Ngidi (Getty) Lungi Ngidi (Getty)
aajtak.in
  • केपटाउन,
  • 14 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST
  • लुंगी नगीदी ने किया भारतीय टीम पर बड़ा हमला
  • बोले, 'साफ नजर आई टीम इंडिया की निराशा'

केपटाउन टेस्ट तीसरे दिन अंतिम सेशन में विराट कोहली का एक अलग रूप देखने को मिला. विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर के खिलाफ एक DRS अपील के बाद स्टंप माइक के पास आकर जमकर अपनी भड़ास निकाली. विराट कोहली के साथ भारतीय टीम के साथी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन, केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने भीअपनी निराशा जाहिर की थी. कप्तान विराट और टीम इंडिया के खिलाड़ियों के इस व्यवहार के बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है. 

Advertisement

भारतीय कप्तान विराट और खिलाड़ियों के इस व्यवहार को दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज और केपटाउन टेस्ट में खेल रहे लुंगी नगीदी ने भी जमकर हमला बोला है. नगीदी ने कहा है कि विराट कोहली की बातों से उनकी कुंठा साफ झलक रही थी.

लुंगी नगीदी ने कहा, 'किसी भी खिलाड़ी से इस तरह की प्रतिक्रियाएं निराशा दिखाती हैं. कभी-कभी सामने वाली टीमें इस बात का फायदा भी उठाती हैं. आप कभी भी इतनी भावना नहीं दिखाना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा किया जो साफ तौर पर दिखाता है कि वह दबाव महसूस कर रहे थे.'

दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरे विकेट की साझेदारी काफी अहम साबित हुई. लुंगी नगीदी के मुताबिक भारतीय टीम इस साझेदारी को किसी भी हाल में तोड़ना चाहती थी और DRS अपील के बाद उनका व्यवहार उनकी मायूसी को साफ व्यक्त करता है.

Advertisement

पहला विकेट 23 रन पर गिरने के बाद कप्तान डीन एल्गर और कीगन पीटरसन ने 78 रनों की साझेदारी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर से दबाव हटा दिया. 

दरअसल, भारतीय कप्तान विराट कोहली और भारतीय खिलाड़ियों ने डीन एल्गर के खिलाफ एक DRS अपील गलत साबित होने पर स्टंप माइक के पास आकर कई कमेंट किए, जिसमें सीरीज के ब्रॉडकास्टर तक पर सवाल खड़े किए गए.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement