Advertisement

IND vs SA, Cheteshwar Pujara: 'नकली द्रविड़ खाता खोले बिना आउट...',  पुजारा की फॉर्म पर भड़के फैंस

 साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा से बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन पुजारा फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए और पहली ही गेंद पर खाता खोले बगैर चलते बने.

Pujara (twitter) Pujara (twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST
  • चेतेश्वर पुजारा का खराब प्रदर्शन जारी 
  • खाता खोले बिना आउट हुए पुजारा

IND vs SA, Cheteshwar Pujara: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा से बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन पुजारा फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए और पहली ही गेंद पर खाता खोले बगैर चलते बने. पुजारा को लुंगी एनगिडी ने कीगन पीटरसन के हाथों कैच आउट कराया.

लुंगी एनगिडी की गुड लेंथ गेंद अंदर की ओर आई, जिसपर पुजारा फॉरवर्ड डिफेंस के लिए गए. हालांकि, गेंद उनके बल्ले के अंदरूनी किनारे पर लगकर थाई पैड से टकराई और हवा में उछल गई. शॉर्ट लेग पर तैनात पीटरसन ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की.

गोल्डन डक पर आउट होने के बाद पुजारा भारतीय फैंस के निशाने पर आ गए हैं. फैंस सोशल मीडिया पर पुजारा को लेकर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ प्रशंसकों ने पुजारा को चोकर करार दिया है.

Advertisement

एक प्रशंसक ने तंज कसते हुए कहा कि लुंगी एनगिडी ने पहले ही योजना बना ली थी कि पुजारा को कैसे आउट किया जाए, जब दोनों इस साल आईपीएल के 14वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा थे. कुछ फैन को लगता है कि श्रेयस अय्यर को पुजारा की जगह टीम में लेना चाहिए. एक ट्विटर यूजर ने पुजारा को नकली द्रविड़ करार दे दिया.

गौरतलब है कि पुजारा ने आखिरी बार शतक जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था. तब उन्होंने सिडनी में 193 रनों की पारी खेली थी. सिडनी के उस मुकाबले के बाद से पुजारा ने 25 टेस्ट मैचों में 1163 रन बनाए हैं, जिसमें 11 अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान का पुजारा का एवरेज 27.69 का रहा है, जो उनके टेस्ट एवरेज 44.52 से मेल नहीं खाता है.

Advertisement



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement