Advertisement

IND vs SA, Centurion Test: छुट्टी के दिन अश्विन-शार्दुल ने दिखाए डांस मूव, 'लॉर्ड' ने बताया कैसे हुई सगाई

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन टेस्ट मैच का दूसरा दिन बारिश के चलते धुल गया. अब भारतीय टीम तीसरे दिन एक बड़ा स्कोर बनाकर साउथ अफ्रीकी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश करेगी. दूसरे दिन की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 272 रन है.

Shardul-Ashwin (bcci) Shardul-Ashwin (bcci)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST
  • शार्दुल-अश्विन ने एक दूसरे का लिया इंटरव्यू 
  • सेंचुरियन टेस्ट की प्लेइंग XI का हिस्सा हैं दोनों प्लेयर्स 

IND vs SA, Centurion Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन टेस्ट मैच का दूसरा दिन बारिश के चलते धुल गया. अब भारतीय टीम तीसरे दिन एक बड़ा स्कोर बनाकर साउथ अफ्रीकी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश करेगी. दूसरे दिन की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 272 रन है. केएल राहुल 122 और अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर नाबाद हैं.

Advertisement

दूसरे दिन बारिश एवं खराब मौसम के चलते मैच रद्द होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने टाइम पास करने का अलग तरीका ढूंढ निकाला. बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर एक-दूसरे से दिलचस्प बातें कर रहे हैं. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने डांस मूव्स से लेकर साउथ अफ्रीकी दौरे को लेकर अपने विचार साझा किए.

शार्दुल ठाकुर ने कहा, 'मैं साउथ अफ्रीका में काफी आनंद ले रहा हूं. ये मेरा पहला टेस्ट टूर है, लेकिन पिछले दौरे की ढेर सारी यादें मेरे जेहन में है. पिछले दौरे में मुझे एक वनडे खेलने का मौका मिला था, जिसमें मैंने चार विकेट हासिल किए थे.साथ ही, सेंचुरियन में ही मैंने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था.'

अपने डांस मूव्स को लेकर आश्विन ने कहा, डांस मेरे सिलेबस से पूरी तरह बाहर की चीज है. मैं अपने आप को देखकर यह सोचता हूं कि कुछ खास तरीके से मैं डांस कर सकता हूं, लेकिन मैं बिल्कुल ऐसा नहीं कर सकता. अपने 'वाथी कमिंग' मूव्स को लेकर अश्विन ने कहा कि शायद एक्टर विजय मुझसे इंस्पायर हुए होंगे, जिसके बाद इसकी आदत हो गई है.

Advertisement

सगाई करने का वक्त नहीं मिला

अपनी सगाई को लेकर शार्दुल ने कहा, मैं काफी समय से इसकी प्लानिंग कर रहा था, लेकिन पिछले 15 महीने काफी व्यस्त क्रिकेट शेड्यूल रहा और काफी ट्रैवलिंग करनी पड़ी. लेकिन बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करूंगा जिसने मुझे न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से ब्रेक का ऑफर दिया. मुझे लगा ये सगाई करने का उपयुक्त समय है. क्रिकेट के साथ ही पर्सनल लाइफ भी काफी महत्वपूर्ण है.'

आर अश्विन ने शार्दुल से मजाकिया अंदाज में कहा, 'साउथ अफ्रीकी  दौरे हमेशा प्रतिस्पर्धी रहे हैं. पिछली बार हमने अच्छा खेला लेकिन हम श्रृंखला 2-1 से हार गए. हमारे पास एक ऐसे शख्स की कमी थी जो 'हुक-पुल' कर सके. एक प्लेयर जो शॉर्ट गेंद को मैदान से बाहर मार सकता है. आपने इसे इंग्लैंड में किया, आपने इसे ऑस्ट्रेलिया में किया. यह सही समय है कि आप साउथ अफ्रीका में दोहराएं.'

इसका जवाब देते हुए, ठाकुर ने कहा, हां, मैं इसके लिए उत्सुक हूं. मुझे उम्मीद है कि यह साउथ अफ्रीका में भी आएगा. एक टीम के रूप में हमारे लिए दो विदेशी दौरे सफल रहे हैं. साउथ अफ्रीकी परिस्थितियों में योगदान करने के लिए मैं और अधिक उत्साहित रहूंगा.'

शार्दुल को गेम प्लान बनाना है पसंद

शार्दुल ने बताया, 'दूसरे प्लेयर्स की तरह मुझे भी गेंदबाजी और बल्लेबाजी को लेकर अपना गेम प्लान बनाना पसंद है. मैं विपक्षी बल्लेबाजों के वीडियो देखता हूं. लेकिन, जब मैं मैदान में उतरता हूं, तो मेरे लिए आत्मविश्वास ही सबकुछ होता है.'

Advertisement

'उदाहरण के लिए, जब आप सफेद गेंद वाली क्रिकेट खेल रहे होते हैं तो आप यॉर्कर के बारे में सोचते हैं. उस यॉर्कर को फेंकने के लिए मैं पूरे आत्मविश्वास के साथ जाता हूं. मैं हमेशा जीतने के लिए खेलता हूं. यह एक चीज है जो मेरे लिए सबसे अलग है. मुझे वे खिलाड़ी पसंद हैं जो अपनी टीम के लिए मैच जीतना चाहते हैं.'



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement