Advertisement

India vs Sri Lanka 1st ODI LIVE Score: श्रीलंकाई कप्तान का शतक गया बेकार, पहले वनडे में भारत की 67 रनों से जीत

aajtak.in | 10 जनवरी 2023, 9:31 PM IST

भारत ने श्रीलंका को गुवाहाटी वनडे मैच में 67 रनों से हरा दिया है. विराट कोहली के शतक की बदौलत टीम इंडिया ने श्रीलंका को 374 रनों का टारगेट दिया था. लेकिन श्रीलंका की टीम 306 रन बना पाई. भारत ने सीरीज़ में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है.

हाइलाइट्स

  • भारत ने गुवाहाटी वनडे में श्रीलंका को मात दी
  • विराट कोहली ने खेली थी 113 रनों की शानदार पारी
  • उमरान मलिक ने भारत की ओर से 3 विकेट लिए
  • भारत- 373/7, श्रीलंका- 306/8

विराट कोहली ने इस मैच में 113 रनों की पारी खेली, जबकि रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भी अर्धशतक जड़े. बॉलिंग की बात करें तो उमरान मलिक को इस मैच में 3 विकेट मिले हैं. 3 मैच की सीरीज़ में भारत की दमदार शुरुआत हुई है, साथ ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों के लिए भी भारत ने सही ओर कदम बढ़ाए हैं. 

9:23 PM (2 वर्ष पहले)

पहले वनडे में भारत की 67 रनों से जीत

Posted by :- Mohit Grover

पहले विराट कोहली की शतकीय पारी और बाद में तेज़ गेंदबाज़ों के दमदार प्रदर्शन के दमपर टीम इंडिया ने श्रीलंका को पहले वनडे में 67 रनों से मात दे दी है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 373 का स्कोर बनाया था, जवाब में श्रीलंका की टीम इस बड़े स्कोर के दबाव में ही रह गई और 306 का स्कोर बना पाई. 

भारत की ओर से विराट कोहली ने 113, रोहित शर्मा ने 83 और शुभमन गिल ने 70 रनों की पारी खेली. श्रीलंका की ओर से कप्तान दासुन शनाका ने आखिर तक संघर्ष किया और नाबाद 108 रनों की पारी खेली. हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए लेकिन स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया. श्रीलंका की तरफ से पथुम निशांका ने भी 72 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से उमरान मलिक ने 3 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज को भी 2 विकेट मिले. 

स्कोरबोर्ड: भारत- 373/7, श्रीलंका- 306/8

8:51 PM (2 वर्ष पहले)

दासुन शनाका का अर्धशतक पूरा

Posted by :- Mohit Grover

श्रीलंका की ओर से कप्तान दासुन शनाका का संघर्ष जारी है. उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. श्रीलंका का स्कोर 8 विकेट 245 रन हो गया है. उसे जीत के लिए 42 बॉल में 129 रन चाहिए.

8:30 PM (2 वर्ष पहले)

हार के करीब श्रीलंका

Posted by :- Mohit Grover

श्रीलंका अब हार के करीब है और उसका 8वां विकेट भी गिर गया है. हार्दिक पंड्या ने श्रीलंका के चमिका करुणारत्ने का विकेट लिया है. श्रीलंका का स्कोर 37.5 ओवर में 206/8 हो गया है.

8:03 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका का सातवां विकेट भी गिरा

Posted by :- Mohit Grover

श्रीलंका को एक और झटका लगा है और अब उमरान मलिक ने दुनिथ वेल्लागे को चलता किया है. श्रीलंका का स्कोर 179 पर सात विकेट हो गया है.

Advertisement
7:58 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका पर हार का संकट

Posted by :- Mohit Grover

श्रीलंका के लिए इस मैच में वापसी करना अब मुश्किल हो रहा है. 32वें ओवर में टीम का छठा विकेट गिर गया है. वानिंदु हसारंगा सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें युजवेंद्र चहल ने चलता किया. श्रीलंका को जीत के लिए अभी भी करीब 200 रन चाहिए.

7:33 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका के चार विकेट गिरे

Posted by :- Mohit Grover

मोहम्मद शमी ने श्रीलंका को चौथा झटका दिया है और 47 के स्कोर पर खेल रहे धनंजय डी सिल्वा को आउट किया. श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट पर 136 रन हो गया है.

7:14 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका का स्कोर 100 के पार

Posted by :- Mohit Grover

श्रीलंका के पथुम निशांका ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है, इसी के साथ श्रीलंका का स्कोर भी 100 के पार चला गया है. टीम इंडिया ने श्रीलंका को 374 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए श्रीलंका ने 3 विकेट काफी जल्दी गंवा दिए थे. अब धनजंय और निशांका ने टीम को संभाला है. 

6:55 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया को तीसरी सफलता मिली है, तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक ने चरिथ असालंका को कैच आउट करवाया. असालंका सिर्फ 23 रन बना पाए. श्रीलंका का स्कोर 13.6 ओवर में 64/3 हो गया है.

6:43 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका का स्कोर 50 के पार

Posted by :- Mohit Grover

श्रीलंका का स्कोर 50 के पार चला गया है. 12 ओवर में टीम 53/2 पर खेल रही है, श्रीलंका अभी लक्ष्य से काफी दूर है. टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ों ने सधी हुई गेंदबाज़ी की है और श्रीलंका को रोके रखा है.

Advertisement
6:14 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका का दूसरा विकेट भी गिरा

Posted by :- Mohit Grover

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की बेहतरीन शुरुआत हुई है. मोहम्मद सिराज की आंधी के आगे श्रीलंका का टॉप ऑर्डर फेल हुआ. सिराज ने कुसल मेंडिस को क्लीन बोल्ड कर दिया है, श्रीलंका का स्कोर 5.3 ओवर में 23/2 हो गया है.

6:02 PM (2 वर्ष पहले)

भारतीय टीम को मिली पहली सफलता

Posted by :- Mohit Grover

मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई है, अविष्का फर्नांडो सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए और हार्दिक पंड्या ने उनका कैच लपका. श्रीलंका का स्कोर 3.5 ओवर में 19/1 हो गया है.

5:59 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू

Posted by :- Mohit Grover

श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू हो गई है, अविष्का फर्नांडो और पथुम निशांका ओपनिंग करने उतरे हैं. भारत ने श्रीलंका को 374 रनों का टारगेट दिया है.

5:14 PM (2 वर्ष पहले)

भारत ने श्रीलंका को दिया 374 का लक्ष्य

Posted by :- Mohit Grover

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने पहले वनडे में 373/7 का स्कोर बनाया है. विराट कोहली के शानदार शतक के दमपर टीम इंडिया ने ये स्कोर बनाया. श्रीलंका को पहले वनडे में जीत के लिए 374 का स्कोर बनाना होगा. भारत के लिए इस मैच में दोनों ओपनर्स ने अर्धशतक जड़े, जिसमें रोहित शर्मा के 83, शुभमन गिल के 70 रन आए. जबकि विराट कोहली ने 113 रनों की पारी खेली. 

5:07 PM (2 वर्ष पहले)

शानदार पारी खेल आउट हुए विराट कोहली

Posted by :- Mohit Grover

विराट कोहली की शानदार शतकीय पारी का अंत हो गया है, आखिरी ओवर्स में तेज़ी से रन बटोरने के चक्कर में विराट कोहली अपना कैच थमा बैठे. अपनी इस पारी में विराट कोहली ने 113 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का लगाया. 49वें ओवर में रजिथा की बॉल को छक्का मारने के चक्कर में विराट कोहली का शॉट हवा में उछला और विकेटकीपर मेंडिस ने उनका कैच लपक लिया.

Advertisement
5:04 PM (2 वर्ष पहले)

विराट कोहली का सेंचुरी मोमेंट

Posted by :- Mohit Grover
4:59 PM (2 वर्ष पहले)

एक महीने में कोहली की दूसरी सेंचुरी

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक कर पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली का तूफान, जड़ा 45वां शतक, 1 महीने में आई दूसरी सेंचुरी
 

4:55 PM (2 वर्ष पहले)

विराट कोहली का रिकॉर्डतोड़ अभियान

Posted by :- Mohit Grover

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

•    सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक
•    विराट कोहली- 266 मैच, 45 शतक 
•    रिकी पोंटिंग- 375 मैच, 30 शतक
•    रोहित शर्मा- 236 मैच, 29 शतक
•    सनथ जयसूर्या- 445 मैच, 28 शतक  

वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक
•    सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक
•    विराट कोहली- 266 मैच, 45 शतक
•    रोहित शर्मा- 236 मैच, 29 शतक

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
•   सचिन तेंदुलकर- 664 मैच, 100 शतक
•   विराट कोहली- 484 मैच, 73 शतक
•   रिकी पोंटिंग- 560 मैच, 71 शतक

4:53 PM (2 वर्ष पहले)

विराट कोहली का 45वां वनडे शतक

Posted by :- Mohit Grover

विराट कोहली ने गुवाहाटी वनडे मैच में सेंचुरी जड़ दी है, यह उनके वनडे करियर का 45वां शतक है. टीम इंडिया इस मैच में बड़े स्कोर की ओर बढ़ चली है. श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली का यह 10वां शतक है, जबकि घरेलू धरती पर यह उनका 20वां वनडे शतक है. 

विराट कोहली की इस सेंचुरी के साथ ही टीम इंडिया का स्कोर 350 के पार पहुंच गया है. 47 ओवर के बाद भारत का स्कोर 356/5 हो गया है, विराट कोहली के साथ अक्षर पटेल अभी क्रीज़ पर मौजूद हैं.

4:43 PM (2 वर्ष पहले)

हार्दिक पंड्या का विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

हार्दिक पंड्या बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे हैं. भारत 330 के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा चुका है, हार्दिक पंड्या सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हुए. भारतीय पारी के 5 ओवर अभी बाकी हैं.

Advertisement
4:37 PM (2 वर्ष पहले)

शतक की ओर बढ़े विराट कोहली

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय पारी के 44 ओवर पूरे हो चुके हैं और टीम इंडिया का स्कोर 320 के पार हो चुका है. हार्दिक पंड्या और विराट कोहली क्रीज़ पर मौजूद हैं, हर किसी की नज़र कोहली पर हैं जो तेज़ी से अपने 45वें वनडे शतक की ओर बढ़ रहे हैं. 

4:26 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 300 पार, 4 विकेट गिरे

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया का स्कोर 300 रन के पार हो गया है और इसी के साथ भारत को चौथा झटका भी लगा है. तेज़ी से रन बना रहे केएल राहुल 39 रन के स्कोर पर आउट हुए और बड़ी पारी से चूक गए. उन्हें रजिथा ने क्लीन बोल्ड किया. भारत का स्कोर 303/4 हो गया है, अभी 40.5 ओवर हुए हैं.

4:20 PM (2 वर्ष पहले)

भारतीय पारी के 40 ओवर पूरे

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया की पारी के 40 ओवर पूरे हो गए हैं और भारत का स्कोर 3 विकेट पर 295 रन हो गया है. विराट कोहली (74) और केएल राहुल (35) की जोड़ी क्रीज पर है. दोनों से उम्मीद होगी कि आखिरी 10 ओवर में जमकर रन लूट सकें.

4:14 PM (2 वर्ष पहले)
4:07 PM (2 वर्ष पहले)

विराट कोहली ने जड़ी हाफ सेंचुरी

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया है. विराट कोहली ने छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की, यह उनके करियर का 65वां अर्धशतक है. टीम इंडिया 36 ओवर में 258 रन बना चुकी है और उसके 3 विकेट गिरे हैं.  

Advertisement
3:41 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का तीसरा विकेट भी गिरा

Posted by :- Mohit Grover

शुभमन गिल के आउट होने के बाद टीम इंडिया लगातार अपने विकेट खो रही है. भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा है और अब श्रेयस अय्यर भी आउट हो गए हैं. धनजंय डी सिल्वा की बॉल को हवा में खेलने के चक्कर में श्रेयस 28 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे, अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का जड़ा. भारत को स्कार 213 पर तीन विकेट हो गया है. 

3:19 PM (2 वर्ष पहले)

रोहित शर्मा का विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ दूसरा झटका लगा है. शानदार लय में चल रहे कप्तान रोहित शर्मा 83 रन बनाकर आउट हो गए और अपने 30वें शतक से चूक गए. रोहित शर्मा को मधुशंका ने बोल्ड किया और उनके शतक के इंतज़ार को और भी लंबा कर दिया. रोहित शर्मा अपनी पारी में 67 बॉल में 83 रन बना पाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.

3:03 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया को पहला झटका लग गया है, शानदार पारी खेल रहे शुभमन गिल 70 रन बनाकर आउट हो गए हैं. कप्तान दशुन शनाका ने उन्हें LBW आउट किया, इसी के साथ शुभमन गिल और रोहित शर्मा के बीच हुई 143 रनों की साझेदारी भी टूट गई. भारत का स्कोर 19.1 ओवर में 143/1 हो गया है.

2:53 PM (2 वर्ष पहले)

गिल ने जमाई वनडे करियर की 5वीं फिफ्टी

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल ने भी अपने वनडे करियर की 5वीं फिफ्टी जमा दी है. उन्होंने 51 बॉल पर यह अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने बगैर विकेट गंवाए 18 ओवर में 118 रन बना दिए हैं. श्रीलंकाई टीम अब तक एक भी विकेट नहीं ले सकी.

2:30 PM (2 वर्ष पहले)

रोहित ने जड़ी करियर की 47वीं फिफ्टी

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने करियर की 47वीं वनडे फिफ्टी जड़ दी है. उन्होंने 41 बॉल पर यह फिफ्टी लगाई. इसके साथ ही रोहित ने अपने वनडे करियर के 9500 रन भी पूरे कर लिए हैं. भारतीय टीम ने 13 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 87 रन बना दिए.

Advertisement
2:09 PM (2 वर्ष पहले)

रोहित-गिल की धुआंधार शुरुआत

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने धुआंधार शुरुआत दी है. टीम इंडिया ने 8 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 63 रन जड़ दिए हैं. इस दौरान रोहित ने 38 और गिल ने 25 रन जमा दिए हैं.

1:35 PM (2 वर्ष पहले)

रोहित और गिल ने की ओपनिंग

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच शुरू हो गया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ओपनिंग की. इस मैच में ईशान किशन को मौका नहीं मिला है.

1:06 PM (2 वर्ष पहले)

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मो. शमी, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल.
श्रीलंकाई टीम: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजय डि सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालागे, कासुन राजिता, दिलशान मधुशंका.

1:04 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच गुवाहाटी को बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है. श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

Advertisement
12:32 PM (2 वर्ष पहले)

मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11

Posted by :- Shribabu Gupta

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर/सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

12:22 PM (2 वर्ष पहले)

बीसीसीआई का ट्वीट

Posted by :- Shribabu Gupta
12:22 PM (2 वर्ष पहले)

सीरीज के लिए दोनों देशों का फुल स्क्वॉड

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.

श्रीलंकाई टीम: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, पथुम निसंका, आविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजया डिसिल्वा, वानिंदु हसारंगा, अशेन बंडारा, महीश तीक्ष्णा, चामिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कासुन राजिता, नुवानिदु फर्नांडो, डुनिथ वेलालागे, प्रमोद मदुशन और लाहिरू कुमारा.

12:21 PM (2 वर्ष पहले)

भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज हेड-टू-हेड

Posted by :- Shribabu Gupta

भारत के खिलाफ श्रीलंकाई टीम का वनडे रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 19 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गई, जिसमें से भारतीय टीम ने 14 और श्रीलंका ने सिर्फ 2 सीरीज जीती हैं. जबकि 3 सीरीज बराबर रहीं. 1997 के बाद से श्रीलंकाई टीम भारत को किसी भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में नहीं हरा सकी है.

12:19 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका को टी20 सीरीज में हराया

Posted by :- Shribabu Gupta

हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल ही में श्रीलंका को टी20 सीरीज में 2-1 से हराया है. अब दोनों टीमों के बीच यह तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है.

Advertisement
12:18 PM (2 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में होगा टॉस

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला थोड़ी देर में खेला जाएगा. यह मैच गुवाहाटी को बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच में टॉस दोपहर एक बजे होगा. उसके आधा घंटे बाद खेल शुरू होगा.