भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 162 का स्कोर खड़ा किया. टीम इंडिया की ओर से दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने मैच जिताऊ पारी खेली, तो वहीं भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने भी कमाल दिखाया. डेब्यू कर रहे शिवम मावी ने श्रीलंकाई टीम को लगातार झटके दिए और 4 विकेट लिए. आखिरी ओवर में अक्षर पटेल की फिरकी ने श्रीलंका को फंसा दिया.
श्रीलंका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी, कप्तान हार्दिक पंड्या ने अक्षर पटेल के हाथ में बॉल थमाकर हर किसी को हैरान कर दिया. लेकिन अक्षर ने यहां टीम इंडिया को मैच जिता दिया.
19.1 ओवर- वाइड बॉल
19.1 ओवर- एक रन
19.2 ओवर- डॉट बॉल
19.3 ओवर- करुणारत्ने ने छक्का जड़ा
19.4 ओवर- डॉट बॉल
19.5 ओवर- कसुन रझिथा रनआउट
19.6 ओवर- करुणारत्ने रनआउट
स्कोरबोर्ड
भारत- 20 ओवर, 162/5
श्रीलंका- 20 ओवर, 160/10
टीम इंडिया ने वानखेड़े टी-20 मैच में 2 रनों से जीत हासिल कर ली है. भारत ने श्रीलंका को 163 का टारगेट दिया था, लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाज फेल साबित हुए. डेब्यू कर रहे शिवम मावी के 4 विकेट और उमरान-हर्षल की दमदार बॉलिंग के आगे श्रीलंकाई टीम बेबस नज़र आई. टीम इंडिया ने 3 मैच की सीरीज़ में 1-0 से बढ़त बना ली है.
श्रीलंकाई टीम से अब यह मैच फिसलता जा रहा है, 17.4 ओवर में टीम ने अपने 8 विकेट गंवा दिए और स्कोर 134 रन हुआ है. डेब्यू कर रहे शिवम मावी ने धमाल मचाया और विरोधी टीम को चित कर दिया. शिवम मावी ने इस मैच में कुल 4 विकेट लिए और ड्रीम डेब्यू किया.
भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा पहला टी-20 मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. श्रीलंका को 20 बॉल में 35 रनों की जरूरत है, उमरान मलिक ने श्रीलंका को बड़ा झटका दिया है. कप्तान दासुन शनाका 45 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए और अपना कैच थमा बैठे हैं. श्रीलंका का स्कोर 129/7 हो गया है.
आखिरी ओवर्स में काउंटर अटैक की कोशिश कर रही श्रीलंकाई टीम को बड़ा झटका लगा है. वानिंदु हसारंगा 10 बॉल में 21 रन बनाकर आउट हो गए हैं. इसी के साथ श्रीलंका का स्कोर 108/6 हो गया है और अभी जीत के लिए 33 बॉल में 55 रनों की जरूरत है.
13 ओवर का खेल खत्म हो गया है और श्रीलंका का सकोर अभी 5 विकेट खोकर 90 रन हो गया है. आखिरी सात ओवर्स में श्रीलंका को जीत के लिए 73 रनों की जरूरत है. अभी क्रीज पर कप्तान दशुन सनाका और हसारंगा हैं, ऐसे में टीम इंडिया को अपनी पकड़ को मजबूत ही रखना होगा.
भारतीय बॉलर्स ने पहले टी-20 मैच में श्रीलंका को पूरी तरह से बैकफुट पर रखा है. श्रीलंका अपनी पारी के शुरुआती 11 ओवर्स में ही 5 विकेट गंवा चुका है और अभी उसका स्कोर 68 रन ही हुआ है. टीम इंडिया के लिए तेज़ गेंदबाज़ों ने कमाल किया है, शिवम मावी के अलावा उमरान मलिक और हर्षल पटेल कमाल की बॉलिंग करते दिख रहे हैं.
टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ों ने श्रीलंकाई टीम पर कहर बरपाया है. उमरान मलिक ने पहले चरिथ असालंका को आउट किया और अब हर्षल पटेल ने कुसल मेंडिस को चलता कर दिया. श्रीलंका की टीम 51 के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा चुकी है. उसे जीत के लिए अभी भी 68 बॉल में 111 रन चाहिए.
डेब्यू कर रहे शिवम मावी के ओवर्स में भले ही रन आ रहे हों, लेकिन वह लगातार विकेट भी झटक रहे हैं. उन्होंने अब धनंजय डि सिल्वा का विकेट लिया है और श्रीलंका को दूसरा झटका दिया. श्रीलंका का स्कोर 3.5 ओवर्स में 24/2 हो गया है.
श्रीलंका की पारी की शुरुआत खराब रही है और दूसरे ओवर में ही बड़ा झटका लगा है. डेब्यू मैच खेल रहे शिवम मावी ने ओवर की पांचवीं बॉल पर पथुम निशांका को क्लीन बोल्ड किया, बॉल हल्का-सा अंदर की ओर आई और सीधा स्टम्प में घुस गई. श्रीलंका का स्कोर 2 ओवर में 12/1 हो गया है.
टीम इंडिया की हालत पूरी तरह खराब थी, लेकिन दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने 35 बॉल में ही 68 रनों की तूफानी पार्टनरशिप की. जिसकी बदौलत टीम इंडिया सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई और श्रीलंका को टक्कर दी. अपनी पारी में दीपक हुड्डा ने 23 बॉल में 41 रन बनाए, इसमें 1 चौका और 4 छक्के शामिल रहे. साथ ही अक्षर पटेल ने भी 20 बॉल में 31 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.
मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 163 रनों का टारगेट दिया है. श्रीलंका ने यहां टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया था, टीम इंडिया के दीपक हुड्डा ने दमदार पारी खेली.
टीम इंडिया के लिए दीपक हुड्डा ने गियर बदला है और लगातार छक्के बरसाए हैं. पिछले दो ओवर में वह 3 छक्के जड़ चुके हैं, दीपक के साथ अक्षर क्रीज पर हैं. भारत की कोशिश होगी कि स्कोर 150 के पार पहुंच सके.
भारतीय टीम की बल्लेबाजी यहां पूरी तरह से फ्लॉप नज़र आ रही है. हार्दिक पंड्या भी 29 रन बनाकर आउट हो गए हैं और भारत की आधी टीम आउट हो गई है. भारत का स्कोर 14.1 ओवर में 94/5 हो गया है.
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम लगातार स्ट्रगल करती दिख रही है. ईशान किशन भी 37 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हो गए हैं और बाउंड्री पर अपना कैच थमा बैठे. टीम इंडिया का स्कोर 10.3 ओवर में 77/4 हो गया है. अब कपतान हार्दिक पंड्या और दीपक हुड्डा से बड़ी पारियों की उम्मीद है.
क्रीज पर अब कप्तान हार्दिक पंड्या और ईशान किशन की जोड़ी है. हार्दिक ने क्रीज पर आते ही एग्रेसिव मोड अपनाया है. टीम इंडिया का स्कोर 8 ओवर में 58 रन हो गया है और 3 विकेट गिर चुके हैं.
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया बैकफुट पर नज़र आ रही है. 50 रन के स्कोर से पहले ही 3 विकेट गिर गए हैं और अब संजू सैमसन भी अपना विकेट गंवा बैठे हैं. संजू सैमसन सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया का स्कोर 6.5 ओवर में 46/3 हो गया है.
टीम इंडिया को एक और झटका लग गया है, पावरप्ले पूरा होने से पहले ही दो विकेट गिर गए हैं. साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बरसाने वाले सूर्यकुमार यादव सिर्फ 7 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. सूर्या स्कूप खेलने के चक्कर में राजपक्षे को अपना कैच दे बैठे. भारत का स्कोर 5.1 ओवर में 38/2 है.
टीम इंडिया को पहला झटका लग गया है, डेब्यू कर रहे शुभमन गिल सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए. महीष तिक्षाणा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया, शुभमन ने रिव्यू भी लिया था लेकिन वह गलत साबित हुए. भारत का स्कोर 2.3 ओवर में 27/1 हो गया है.
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है और भारत की ओर से शुभमन गिल-ईशान किशन ओपनिंग करने आए हैं. टीम इंडिया की कोशिश बड़ा स्कोर खड़ा करने की है.
पथुम निशांका, कुशल मेंडिस, धनंजय डि सिल्वा, चरिथ असालंका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, महीश तिक्षाणा, कसुन रजिथा, दिलशान मधुशंका
भारत की प्लेइंग-11:
हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज का आगाज हो गया है. मुंबई में हो रहे पहले टी-20 मैच में श्रीलंका ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग चुनी है. हार्दिक पंड्या की अगुवाई में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.
श्रीलंका के खिलाफ हो रहे पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया की तरफ से दो खिलाड़ी अपना डेब्यू कर रहे हैं. शुभमन गिल और शिवम मावी को कैप मिली है, दोनों ही डेब्यू करेंगे. शुभमन पहले वनडे टीम में खेल चुके हैं, लेकिन यह उनका पहला टी-20 मैच होगा.
भारत: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.
श्रीलंका: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, धनंजय डिसिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महीष तीक्ष्णा, लाहिरू कुमारा, प्रमोद मदुशन.
भारतीय टी20 क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार से यहां शुरू होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला में विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल के बिना नए पथ पर अग्रसर होगी जिसमें हार्दिक पंड्या टी20 टीम के पूर्णकालिक कप्तान की अपनी पारी की दमदार शुरुआत करके ‘मिशन 2024’ के लिए मजबूत नींव रखने की कोशिश करेंगे.
भारतीय क्रिकेट प्रेमी हार्दिक की कप्तानी की झलक पहले ही देख चुके हैं जब उनके नेतृत्व में टीम ने न्यूजीलैंड में बारिश से प्रभावित टी20 श्रृंखला में जीत दर्ज की थी. इस साल वनडे विश्व कप खेला जाना है और ऐसे में खेल का सबसे छोटा प्रारूप भारतीय टीम के लिए प्राथमिकता नहीं है लेकिन इससे हार्दिक को भविष्य के लिए विशेष रूप से 2024 में होने वाले टी20 विश्वकप के लिए अपनी रणनीति तैयार करने में मदद मिलेगी.