Advertisement

Ind Vs SL 1st T20: पहले टी-20 में भारत की धमाकेदार जीत, आखिरी बॉल पर जीता मैच, अक्षर पटेल की फिरकी में फंसे लंकाई बल्लेबाज

aajtak.in | नई दिल्ली | 03 जनवरी 2023, 10:51 PM IST

भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े मैदान में हुए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया की जीत हुई है. आखिरी बॉल तक गए इस मैच में श्रीलंका लक्ष्य का पीछा करने में असफल साबित हुआ और सिर्फ 2 रनों से मैच हार गया. इसी के साथ टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है.

हाइलाइट्स

  • भारत ने पहले टी-20 मैच में श्रीलंका को हराया
  • आखिरी बॉल पर जाकर 2 रनों से जीता भारत
  • डेब्यू कर रहे शिवम मावी ने 4 विकेट झटके
  • भारत- 162/5, श्रीलंका- 160/10

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 162 का स्कोर खड़ा किया. टीम इंडिया की ओर से दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने मैच जिताऊ पारी खेली, तो वहीं भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने भी कमाल दिखाया. डेब्यू कर रहे शिवम मावी ने श्रीलंकाई टीम को लगातार झटके दिए और 4 विकेट लिए. आखिरी ओवर में अक्षर पटेल की फिरकी ने श्रीलंका को फंसा दिया.

10:44 PM (2 वर्ष पहले)

आखिरी ओवर में अक्षर पटेल ने किया कमाल

Posted by :- Mohit Grover

श्रीलंका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी, कप्तान हार्दिक पंड्या ने अक्षर पटेल के हाथ में बॉल थमाकर हर किसी को हैरान कर दिया. लेकिन अक्षर ने यहां टीम इंडिया को मैच जिता दिया.

19.1 ओवर- वाइड बॉल
19.1 ओवर- एक रन
19.2 ओवर- डॉट बॉल
19.3 ओवर- करुणारत्ने ने छक्का जड़ा
19.4 ओवर- डॉट बॉल
19.5 ओवर- कसुन रझिथा रनआउट
19.6 ओवर- करुणारत्ने रनआउट


स्कोरबोर्ड

भारत- 20 ओवर, 162/5
श्रीलंका- 20 ओवर, 160/10

10:42 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया ने 2 रनों से जीता पहला टी-20 मैच

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया ने वानखेड़े टी-20 मैच में 2 रनों से जीत हासिल कर ली है. भारत ने श्रीलंका को 163 का टारगेट दिया था, लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाज फेल साबित हुए. डेब्यू कर रहे शिवम मावी के 4 विकेट और उमरान-हर्षल की दमदार बॉलिंग के आगे श्रीलंकाई टीम बेबस नज़र आई. टीम इंडिया ने 3 मैच की सीरीज़ में 1-0 से बढ़त बना ली है. 

10:25 PM (2 वर्ष पहले)

शिवम मावी ने कराई टीम इंडिया की वापसी

Posted by :- Mohit Grover

श्रीलंकाई टीम से अब यह मैच फिसलता जा रहा है, 17.4 ओवर में टीम ने अपने 8 विकेट गंवा दिए और स्कोर 134 रन हुआ है. डेब्यू कर रहे शिवम मावी ने धमाल मचाया और विरोधी टीम को चित कर दिया. शिवम मावी ने इस मैच में कुल 4 विकेट लिए और ड्रीम डेब्यू किया. 

10:19 PM (2 वर्ष पहले)

रोमांचक मोड़ पर मैच, श्रीलंकाई कप्तान आउट

Posted by :- Mohit Grover

भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा पहला टी-20 मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. श्रीलंका को 20 बॉल में 35 रनों की जरूरत है, उमरान मलिक ने श्रीलंका को बड़ा झटका दिया है. कप्तान दासुन शनाका 45 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए और अपना कैच थमा बैठे हैं. श्रीलंका का स्कोर 129/7 हो गया है. 

Advertisement
10:05 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को मिली बड़ी सफलता

Posted by :- Mohit Grover

आखिरी ओवर्स में काउंटर अटैक की कोशिश कर रही श्रीलंकाई टीम को बड़ा झटका लगा है. वानिंदु हसारंगा 10 बॉल में 21 रन बनाकर आउट हो गए हैं. इसी के साथ श्रीलंका का स्कोर 108/6 हो गया है और अभी जीत के लिए 33 बॉल में 55 रनों की जरूरत है. 

9:55 PM (2 वर्ष पहले)

क्या मैच में वापसी कर पाएगा श्रीलंका?

Posted by :- Mohit Grover

13 ओवर का खेल खत्म हो गया है और श्रीलंका का सकोर अभी 5 विकेट खोकर 90 रन हो गया है. आखिरी सात ओवर्स में श्रीलंका को जीत के लिए 73 रनों की जरूरत है. अभी क्रीज पर कप्तान दशुन सनाका और हसारंगा हैं, ऐसे में टीम इंडिया को अपनी पकड़ को मजबूत ही रखना होगा. 

9:45 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका की आधी टीम आउट हुई

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय बॉलर्स ने पहले टी-20 मैच में श्रीलंका को पूरी तरह से बैकफुट पर रखा है. श्रीलंका अपनी पारी के शुरुआती 11 ओवर्स में ही 5 विकेट गंवा चुका है और अभी उसका स्कोर 68 रन ही हुआ है. टीम इंडिया के लिए तेज़ गेंदबाज़ों ने कमाल किया है, शिवम मावी के अलावा उमरान मलिक और हर्षल पटेल कमाल की बॉलिंग करते दिख रहे हैं. 

9:34 PM (2 वर्ष पहले)

बैकफुट पर आई श्रीलंकाई टीम

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ों ने श्रीलंकाई टीम पर कहर बरपाया है. उमरान मलिक ने पहले चरिथ असालंका को आउट किया और अब हर्षल पटेल ने कुसल मेंडिस को चलता कर दिया. श्रीलंका की टीम 51 के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा चुकी है. उसे जीत के लिए अभी भी 68 बॉल में 111 रन चाहिए.

9:10 PM (2 वर्ष पहले)

शिवम मावी को एक और सफलता

Posted by :- Mohit Grover

डेब्यू कर रहे शिवम मावी के ओवर्स में भले ही रन आ रहे हों, लेकिन वह लगातार विकेट भी झटक रहे हैं. उन्होंने अब धनंजय डि सिल्वा का विकेट लिया है और श्रीलंका को दूसरा झटका दिया. श्रीलंका का स्कोर 3.5 ओवर्स में  24/2  हो गया है.

Advertisement
9:02 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की शानदार शुरुआत

Posted by :- Mohit Grover

श्रीलंका की पारी की शुरुआत खराब रही है और दूसरे ओवर में ही बड़ा झटका लगा है. डेब्यू मैच खेल रहे शिवम मावी ने ओवर की पांचवीं बॉल पर पथुम निशांका को क्लीन बोल्ड किया, बॉल हल्का-सा अंदर की ओर आई और सीधा स्टम्प में घुस गई. श्रीलंका का स्कोर 2 ओवर में 12/1 हो गया है.

8:41 PM (2 वर्ष पहले)

दीपक और अक्षर की कमाल की पार्टनरशिप

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया की हालत पूरी तरह खराब थी, लेकिन दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने 35 बॉल में ही 68 रनों की तूफानी पार्टनरशिप की. जिसकी बदौलत टीम इंडिया सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई और श्रीलंका को टक्कर दी. अपनी पारी में दीपक हुड्डा ने 23 बॉल में 41 रन बनाए, इसमें 1 चौका और 4 छक्के शामिल रहे. साथ ही अक्षर पटेल ने भी 20 बॉल में 31 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.

8:40 PM (2 वर्ष पहले)

भारत ने दिया 163 रनों का टारगेट

Posted by :- Mohit Grover

मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 163 रनों का टारगेट दिया है. श्रीलंका ने यहां टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया था, टीम इंडिया के दीपक हुड्डा ने दमदार पारी खेली.

8:26 PM (2 वर्ष पहले)

दीपक हुड्डा ने मचाई तबाही

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया के लिए दीपक हुड्डा ने गियर बदला है और लगातार छक्के बरसाए हैं. पिछले दो ओवर में वह 3 छक्के जड़ चुके हैं, दीपक के साथ अक्षर क्रीज पर हैं. भारत की कोशिश होगी कि स्कोर 150 के पार पहुंच सके.

8:14 PM (2 वर्ष पहले)

हार्दिक भी आउट, आधी टीम पवेलियन लौटी

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय टीम की बल्लेबाजी यहां पूरी तरह से फ्लॉप नज़र आ रही है. हार्दिक पंड्या भी 29 रन बनाकर आउट हो गए हैं और भारत की आधी टीम आउट हो गई है. भारत का स्कोर 14.1 ओवर में 94/5 हो गया है.

Advertisement
7:58 PM (2 वर्ष पहले)

ईशान किशन का विकेट भी गिरा

Posted by :- Mohit Grover

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम लगातार स्ट्रगल करती दिख रही है. ईशान किशन भी 37 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हो गए हैं और बाउंड्री पर अपना कैच थमा बैठे. टीम इंडिया का स्कोर 10.3 ओवर में 77/4 हो गया है. अब कपतान हार्दिक पंड्या और दीपक हुड्डा से बड़ी पारियों की उम्मीद है.

7:46 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया का स्कोर 50 के पार

Posted by :- Mohit Grover

क्रीज पर अब कप्तान हार्दिक पंड्या और ईशान किशन की जोड़ी है. हार्दिक ने क्रीज पर आते ही एग्रेसिव मोड अपनाया है. टीम इंडिया का स्कोर 8 ओवर में 58 रन हो गया है और 3 विकेट गिर चुके हैं.  

7:42 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की हालत खराब

Posted by :- Mohit Grover

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया बैकफुट पर नज़र आ रही है. 50 रन के स्कोर से पहले ही 3 विकेट गिर गए हैं और अब संजू सैमसन भी अपना विकेट गंवा बैठे हैं. संजू सैमसन सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया का स्कोर 6.5 ओवर में 46/3 हो गया है.

7:31 PM (2 वर्ष पहले)

सूर्यकुमार यादव भी आउट हुए

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया को एक और झटका लग गया है, पावरप्ले पूरा होने से पहले ही दो विकेट गिर गए हैं. साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बरसाने वाले सूर्यकुमार यादव सिर्फ 7 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. सूर्या स्कूप खेलने के चक्कर में राजपक्षे को अपना कैच दे बैठे. भारत का स्कोर 5.1 ओवर में 38/2 है.

7:18 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया को पहला झटका लग गया है, डेब्यू कर रहे शुभमन गिल सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए. महीष तिक्षाणा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया, शुभमन ने रिव्यू भी लिया था लेकिन वह गलत साबित हुए. भारत का स्कोर 2.3 ओवर में 27/1 हो गया है.

Advertisement
7:03 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है और भारत की ओर से शुभमन गिल-ईशान किशन ओपनिंग करने आए हैं. टीम इंडिया की कोशिश बड़ा स्कोर खड़ा करने की है. 

6:38 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका की प्लेइंग-11:

Posted by :- Mohit Grover

पथुम निशांका, कुशल मेंडिस, धनंजय डि सिल्वा, चरिथ असालंका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, महीश तिक्षाणा, कसुन रजिथा, दिलशान मधुशंका

6:35 PM (2 वर्ष पहले)

शिवम और शुभमन का डेब्यू

Posted by :- Mohit Grover

भारत की प्लेइंग-11: 
हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल

6:34 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका के खिलाफ भारत की पहले बैटिंग

Posted by :- Mohit Grover

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज का आगाज हो गया है. मुंबई में हो रहे पहले टी-20 मैच में श्रीलंका ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग चुनी है. हार्दिक पंड्या की अगुवाई में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. 

6:25 PM (2 वर्ष पहले)

दो खिलाड़ी कर रहे हैं डेब्यू

Posted by :- Mohit Grover

श्रीलंका के खिलाफ हो रहे पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया की तरफ से दो खिलाड़ी अपना डेब्यू कर रहे हैं. शुभमन गिल और शिवम मावी को कैप मिली है, दोनों ही डेब्यू करेंगे. शुभमन पहले वनडे टीम में खेल चुके हैं, लेकिन यह उनका पहला टी-20 मैच होगा. 

Advertisement
5:52 PM (2 वर्ष पहले)

भारत और श्रीलंका की पहली जंग

Posted by :- Mohit Grover
5:51 PM (2 वर्ष पहले)

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

Posted by :- Mohit Grover

भारत: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.

श्रीलंका: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, धनंजय डिसिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महीष तीक्ष्णा, लाहिरू कुमारा, प्रमोद मदुशन.

5:51 PM (2 वर्ष पहले)

कप्तान हार्दिक पंड्या पर हर किसी की नज़र

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय टी20 क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार से यहां शुरू होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला में विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल के बिना नए पथ पर अग्रसर होगी जिसमें हार्दिक पंड्या टी20 टीम के पूर्णकालिक कप्तान की अपनी पारी की दमदार शुरुआत करके ‘मिशन 2024’ के लिए मजबूत नींव रखने की कोशिश करेंगे.

भारतीय क्रिकेट प्रेमी हार्दिक की कप्तानी की झलक पहले ही देख चुके हैं जब उनके नेतृत्व में टीम ने न्यूजीलैंड में बारिश से प्रभावित टी20 श्रृंखला में जीत दर्ज की थी. इस साल वनडे विश्व कप खेला जाना है और ऐसे में खेल का सबसे छोटा प्रारूप भारतीय टीम के लिए प्राथमिकता नहीं है लेकिन इससे हार्दिक को भविष्य के लिए विशेष रूप से 2024 में होने वाले टी20 विश्वकप के लिए अपनी रणनीति तैयार करने में मदद मिलेगी.