
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मुकाबला लखनऊ में खेला जा रहा है. टीम इंडिया में आज एक और डेब्यू होने जा रहा है, दीपक हुड्डा पहली बार टी-20 मुकाबला खेलेंगे. श्रीलंका ने इस मुकाबले में टॉस जीता है और टीम इंडिया पहले बैटिंग कर रही है.
पहले टी-20 की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल
श्रीलंका की प्लेइंग-11: पी. निशांका, के. मिशारा, सी. असालंका, डी. चांदीमल (विकेटकीपर), जी. लियान्गे, डी. शनाका (कप्तान), सी. करुणारत्ने, डी. चमीरा, एल. कुमारा, वी. वांदेरसे, पी. जयाविकरामा
आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा की चोट के बाद टीम में वापसी हो रही है, जबकि जसप्रीत बुमराह आराम के बाद टीम में वापस लौटे हैं. वहीं, संजू सैमसन की लंबे वक्त के बाद टीम में वापसी हुई है, कप्तान रोहित शर्मा ने उनपर भरोसा जताया है.
चोट की वजह से नहीं खेल पाए ऋतुराज
भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर भी आई, क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ कलाई में चोट के चलते ये मुकाबला नहीं खेल पाए. कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि ऋतुराज पहले ये मुकाबला खेलने वाले थे, लेकिन कलाई में हुए दर्द की वजह से उन्हें नहीं खिलाया गया है. बीसीसीआई ने ऋतुराज की फिटनेस पर बयान भी जारी किया है.