Advertisement

SL vs IND 2nd ODI Match Highlights: कोहली-राहुल-अय्यर सब फ्लॉप... जेफरी-असलंका की गेंदबाजी से भारतीय टीम ढेर, दूसरा वनडे गंवाया

SL vs IND 2nd ODI Match Highlights: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला गया. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम को करारी हार झेलनी पड़ी. इसके साथ ही श्रीलंका ने सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना ली है.

श्रीलंका के खिलाफ अक्षर पटेल. श्रीलंका के खिलाफ अक्षर पटेल.
aajtak.in
  • कोलंबो,
  • 04 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

India vs Sri lanka 2st ODI Match Highlights: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में करारी हार झेलनी पड़ी. यह मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में हुआ, जिसे श्रीलंका ने 32 रनों से जीत लिया. जबकि पहला मुकाबला टाई रहा था. ऐसे में मेजबान टीम श्रीलंका ने सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना ली है. अब तीसरा और आखिरी वनडे 7 अगस्त को खेला जाएगा.

Advertisement

दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने 241 रनों का टारगेट दिया. इसके जवाब में भारतीय टीम 42.2 ओव में 208 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया. कप्तान रोहित शर्मा ने 29 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. मैच में उन्होंने 44 गेंदों पर सबसे ज्यादा 64 रनों की पारी खेली. जबकि अक्षर पटेल ने 44 और शुभमन गिल ने 35 रन बनाए.

इनके अलावा विराट कोहली (14), श्रेयस अय्यर (7), केएल राहुल (0), शिवम दुबे (0) यह सब फ्लॉप साबित हुए. इन स्टार बल्लेबाजों को लेग स्पिनर जेफरी वेंडरसे ने अपने जाल में फंसाया और शिकार बनाते हुए श्रीलंका को जिताया. मैच में जेफरी ने 33 रन देकर 6 विकेट लपके. जबकि कप्तान चरिथ असलंका ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए.

भारत की पारी का स्कोरकार्ड: (208 रन, 42.2 ओवर)

बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेटपतन
रोहित शर्मा कैच- पथुम निसंका जेफरी वेंडरसे 64 1-97
शुभमन गिल कैच- कामिंदु मेंडिस जेफरी वेंडरसे 35 2-116
शिवम दुबे LBW आउट जेफरी वेंडरसे 0 3-116
विराट कोहली LBW आउट जेफरी वेंडरसे 14 4-123
श्रेयस अय्यर LBW आउट जेफरी वेंडरसे 7 5-133
केएल राहुल क्लीन बोल्ड जेफरी वेंडरसे 0 6-147
अक्षर पटेल  कॉट एंड बोल्ड  चरिथ असलंका  44 7-185
वॉशिंगटन सुंदर  LBW आउट चरिथ असलंका  15 8-190
मोहम्मद सिराज LBW आउट चरिथ असलंका 4 9-201
अर्शदीप सिंह रनआउट ----- 3 10-208

वॉशिंगटन सुंदर ने झटके तीन विकेट

Advertisement

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से अविष्का फर्नांडो और कामिंदु मेंडिस ने सबसे ज्यादा 40-40 रन बनाए, अविष्का ने 62 गेंदों की पारी में पांच चौके जड़े. वहीं कामिंदु ने 44 गेंदों का सामना किया और चार चौके लगाए.

डुनिथ वेलालगे ने 39 (35 गेंद, 1 चौका, दो सिक्स) और कुसल मेंडिस ने 30 रनों का अहम योगदान दिया. भारत की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा तीन और कुलदीप यादव ने दो विकेट चटकाए. अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज को भी एक-एक विकेट मिला. श्रीलंका के दो बल्लेबाज रनआउट हुए.

श्रीलंका की पारी का स्कोरकार्ड: (240/9, 50 ओवर्स)

बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेटपतन
पथुम निसंका कैच- केएल राहुल मोहम्मद सिराज 0 1-0
अविष्का फर्नांडो कॉट एंड बोल्ड वॉशिंगटन सुंदर 40 2-110
कुसल मेंडिस एलबीडब्ल्यू वॉशिंगटन सुंदर 30 3-79
सदीरा समरविक्रमा कैच- विराट कोहली अक्षर पटेल 14 4-111
जनिथ लियानागे कॉट एंड बोल्ड कुलदीप यादव 12 5-136
चरिथ असलंका कैच-अक्षर पटेल वॉशिंगटन सुंदर 25 6-136
डुनिथ वेलालगे कैच-शिवम दुबे कुलदीप यादव 39 7-208
कामिंदु मेंडिस रनआउट ---------- 40 8-239
अकिला धनंजय रनआउट ----------- 15 9-240

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी

Advertisement

इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उन्हीं खिलाड़ियों को आजमाया, जो पहले वनडे में खेले. दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम में दो बदलाव हुए. वानिंदु हसारंगा-मोहम्मद शिराज की जगह कामिंदु मेंडिस एवं जेफरी वेंडरसे को चांस मिला. वानिंदु हसारंगा इंजरी के चलते सीरीज से बाहर हो गए.

दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड में भारतीय टीम का पलड़ा काफी भारी है. भारत और श्रीलका के बीच अब तक 170 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 99 मैचों में जीत हासिल की, जबकि श्रीलंका 58 मुकाबलों में विजयी हुआ. वहीं एक 11 मैच बेनतीजा रहे. इसके अलावा दो मुकाबले टाई रहे.

भारत-श्रीलंका के बीच वनडे में हेड-टू-हेड

कुल मैच: 170
भारत जीता: 99
श्रीलंका जीता: 58
बेनतीजा: 11
टाई: 2

हाल ही में श्रीलंका को टी20 सीरीज में हराया

बता दें कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका को उसी के घर में तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से हराया था. अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज हो रही है. वनडे में रोहित शर्मा ही कप्तानी करते नजर आ रहे हैं. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली भी वनडे सीरीज का पार्ट हैं. इन दोनों ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है. इसके अलावा केएल राहुल की भी वापसी हुई है.

Advertisement

दूसरे वनडे में भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.

दूसरे वनडे में श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, जनिथ लियानागे, डुनिथ वेलालगे, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, जेफरी वेंडरसे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement