
India vs Sri Lanka 2nd ODI Playing-11: भारतीय टीम अपने घर में इन दिनों श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. जिसका दूसरा मुकाबला आज (12 जनवरी) कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस आधा घंटा पहले होगा.
सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने 67 रनों से जीता था. ऐसे में यदि यह दूसरा मैच भी जीत लेते हैं, तो रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लेगी. जबकि श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका यह मैच जीतकर सीरीज बराबर करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे.
राहुल की जगह ईशान को मिलेगा मौका?
इस मैच के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी विनिंग प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे. फैन्स को उम्मीद है कि इस मैच में केएल राहुल को आराम देकर बतौर विकेटकीपर ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है. मगर वास्तविकता देखी जाए, तो इसके आसार बेहद कम ही नजर आ रहे हैं.
श्रीलंकाई टीम में हो सकता है एक बदलाव
श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका अपनी टीम में एक बदलाव कर सकते हैं. यदि दिलशान मधुशंका उपलब्ध नहीं रहे, तो उनकी जगह लाहिरू कुमारा को मौका दिया जा सकता है. भले ही श्रीलंकाई टीम ने सीरीज का पहला मैच गंवा दिया हो, उसके बावजूद इस मेहमान टीम में कोई भी बदलाव होने के चांस नजर नहीं आ रहे हैं.
मैच में भारत और श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल.
श्रीलंकाई टीम: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजय डि सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालागे, कासुन राजिता, दिलशान मधुशंका/लाहिरू कुमारा.
सीरीज के लिए दोनों देशों का फुल स्क्वॉड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.
श्रीलंकाई टीम: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, पथुम निसंका, आविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजया डिसिल्वा, वानिंदु हसारंगा, अशेन बंडारा, महीश तीक्ष्णा, चामिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कासुन राजिता, नुवानिदु फर्नांडो, डुनिथ वेलालागे, प्रमोद मदुशन और लाहिरू कुमारा.