Advertisement

IND vs SL 2nd T20: सात No ball, टॉप ऑर्डर फ्लॉप... दूसरे टी20 में ऐसे चित हुई टीम इंडिया, सीरीज बराबर

भारत को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ ही श्रीलंकाई टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. टीम इंडिया की हार के पीछे की बड़ी वजह उसके गेंदबाजों की अनुशासनहीन गेंदबाजी रही. साथ ही भारतीय टॉप ऑर्डर भी बड़े टारगेट का पीछा करते हुए धड़ाम हो गया.

हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह
aajtak.in
  • पुणे,
  • 05 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:35 AM IST

श्रीलंका ने पुणे में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को 16 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही उसने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. भारतीय टीम को जीत के लिए 207 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह 8 विकेट पर 190 रन ही बना सकी. सीरीज का तीसरा एवं निर्णायक मुकाबला 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा. भारतीय टीम की हार के पीछे की बड़ी वजह उसके गेंदबाजों की अनुशासनहीन गेंदबाजी रही. वहीं टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर भी क्लिक नहीं कर पाया.

Advertisement

57  रनों पर ही खोए पांच विकेट

टारेगट का पीछा करते हुए भारत ने 57 रनों पर ही पांच विकेट खो दिए थे. सबसे पहले पारी के दूसरे ओवर में ईशान किशन (2) और शुभमन गिल (5) चलते बने. दोनों को ही तेज गेंदबाज कासुन रजिथा ने आउट किया. इसके बाद दिलशान मदुशंका ने डेब्यू कर रहे राहुल त्रिपाठी (5) को पवेलियन भेजा. इसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या और दीपक हुड्डा से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन दोनों ही नाकाम रहे. 12 रन बनाने वाले हार्दिक को चामिका करुणारत्ने ने पवेलियन भेजा. वहीं दीपक हुड्डा 9 रन बनाकर वानिंदु हसारंगा का शिकर बने.

सूर्या-अक्षर के बीच हुई 91 रनों की पार्टनरशिप

पांच विकेट गिरने के बाद अक्षर पटेल और सूर्यकुमार ने एकदम से मैच को बदलकर रख दिया. दोनों ही खिलाड़ियों ने जिस तरह की बैटिंग की वो वाकई लाजवाब थी. अक्षर पटेल ने 31 गेंदों पर 65 रन बनाए जिसमें छह छक्के और तीन चौके शामिल रहे. वहीं सूर्यकुमार यादव ने तीन छ्क्के एवं तीन चौके की मदद से 36 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. सूर्या और अक्षर के बीच छठे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 91 रनों की साझेदारी हुई.

Advertisement

आखिरी ओवर में बनाने थे 21 रन

देखा जाए तो जब सूर्या जब आउट हुए तो भारत को 25 गेंदों पर 59 रन बनाने थे. ऐसे में सारा दारोमदार अक्षर पटेल और शिवम मावी पर था. अपना दूसरा मैच खेल रहे शिवम मावी ने दो छ्क्के और दो चौकों की मदद से 26 रन बनाकर मैच को और रोमांचक बनाने की कोशिश की. आखिरी ओवर में भारत को 21 रन बनाने थे लेकिन कप्तान दासुन शनाका ने दूसरी बॉल पर अक्षर को आउट करके उम्मीदें तोड़ दीं. शनाका ने इसके बाद अंतिम गेंद पर मावी को आउट कर मैच को समाप्त कर दिया.

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम को कुसल मेंडिस और पथुम निसंका ने शानदार शुरुआत दिलाई थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 80 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की. मेंडिस ने 31 गेंद में चार छक्कों और तीन चौकों से 52 रन बनाए. वहीं पथुम नसिंका ने 33 रनों की पारी में तीन चौके लगाए. चरित असलंका ने भी 19 गेंद में चार छक्कों से 37 रन की तेजतर्रार पारी खेली.

दासुन शनाका ने खेली तूफानी पारी

श्रीलंकाई पारी के आकर्षण का असली केंद्र कप्तान दासुन शनाका रहे. शनाका ने सिर्फ 22 गेंद में छह छक्कों और दो चौकों से नाबाद 56 रन की पारी खेली. इस दौरान शानका ने चमिका करूणारत्ने (नाबाद 11) के साथ चार ओवर में 68 रन की अटूट साझेदारी की, जिससे टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंच पाया. भारत की ओर से उमरान मलिक सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 48 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वहीं अक्षर पटेल ने 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए. शिवम मावी ने चार ओवर में 53 जबकि अर्शदीप सिंह ने दो ओवर में 37 रन लुटाए.

Advertisement

भारतीय गेंदबाजों ने फेंके सात नो-बॉल

भारतीय गेंदबाजी में अनुशासन की साफ कमी दिखाई दी. नतीजतन भारतीय टीम के गेंदबाजों ने सात नो-बॉल और चार वाइड फेंकी. अर्शदीप ने दूसरे ओवर में लगातार तीन नो-बॉल फेंकी जिसमें मेंडिस ने एक चौके और एक छक्के से 19 रन जुटाए. इसके बाद भी अर्शदीप ने दो और नो-बॉल डाले. उमरान मलिक और शिवम मावी ने भी एक-एक नो-बॉल फेंके.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement