टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने पांच विकेट पर 183 रन बनाए.श्रीलंका के लिए पथुम निसंका ने सबसे ज्यादा 75 रनोंं की पारी खेली. वहीं कप्तान दसुन शनाका ने 19 गेंदों पर पांच छक्के एवं दो चौकों की मदद से नाबाद 47 रन बना दिए. भारत के लिए सभी पांच गेंदबाजों ने एक-एक विकेट हासिल किए.
11जीत: नवंबर 2021 - फरवरी 2022
9 जीत: जनवरी - दिसंबर 2020
7 जीत: दिसंबर 2012 - अप्रैल 2014
7 जीत: फरवरी - मार्च 2016
7 जीत: मार्च - जून 2018
भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराकर टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है. भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने 44 गेंदों पर 74 और रवींद्र जडेजा ने 18 गेंदों पर 45 रनोंं की नाबाद पारियां खेलीं. इसके अलावा संजू सैमसन ने भी 39 रनोंं का महत्वपूर्ण योगदान दिया.
भारत को अब 24 गेंदों पर नौ रनों की आवश्यकता है. श्रेयस अय्यर 69 और रवींद्र जडेजा 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. चमीरा के पिछले ओवर में कुल 22 रन आए.
भारतीय टीम जीत के करीब पहुंच गई है. अब भारत को 30 गेंदों पर 31 रनोंं की आवश्यकता है और उसके सात विकेट शेष हैं. इस समय श्रेयस अय्यर 69 और रवींद्र जडेजा 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं. क्लिक करें- IND vs SL: फील्ड में अंपायर की फिरकी लेते दिखे भारतीय खिलाड़ी, देखें वीडियो में कैद हुई शरारतें
13 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 128 रन है. संजू सैमसन 39 रन बनाकर लाहिरु कुमारा की बॉल पर बिनुरा फर्नांडो के हाथों कैच आउट हो गए. सैमसन ने अपनी पारी में तीन छक्के एवं दो चौके उड़ाए.
श्रेयस अय्यर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है. यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का पांचवां अर्धशतक है. श्रेयस ने 30 गेंदों पर पांच चौके एवं तीन छक्के की मदद से यह मुकाम हासिल किया है. 11 ओवर में भारत का स्कोर दो विकेट पर 91 रन है.
नौ ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है. इस समय भारत का स्कोर दो विकेट पर 70 रन है. श्रेयस अय्यर 25 गेंदों पर 42 और संजू सैमसन छह रन बनाकर क्रीज पर हैं. श्रेयस ने अपनी पारी में अबतक पांच चौके एवं दो छक्के उड़ाए हैं. भारत को 66 गेंदों पर अब 114 रनोंं की दरकार है.
भारतीय टीम का दूसरा विकेट गिर गया है. ईशान किशन को लाहिरु कुमारा ने कप्तान शनाका के हाथों कैच आउट कराया. ईशान किशन ने 16 रनोंं का योगदान दिया. 5.1 ओवर में भारत का स्कोर दो विकेट पर 44 रन है. श्रेयस अय्यर 14 बॉल पर 23 और संजू सैमसन शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं. क्लिक करें- IND vs SL: रोहित शर्मा ने वो कारनामा किया, जो अभी तक कोई भारतीय नहीं कर सका
पहले ही ओवर में श्रीलंका को सफलता मिल गई है. रोहित शर्मा 1 रन बनाकर दुष्मंता चमीरा की गेंद पर प्लेडऑन हो गए. एक ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर- 9/1. ईशान किशन और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं.
श्रीलंका के लिए पथुम निसंका ने सबसे ज्यादा 75 रनोंं की पारी खेली. वहीं कप्तान दसुन शनाका ने 19 गेंदों पर पांच छक्के एवं दो चौकों की मदद से नाबाद 47 रन बना दिए. भारत के लिए सभी पांचों गेंदबाजों ने एक-एक विकेट हासिल किए.
पथुम निसंका 75 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए हैं. 19 ओवर में श्रीलंका का स्कोर पांच विकेट पर 161 रन है. दसुन शनाका और चमिका करुणारत्ने क्रीज पर हैं.
18.4 ओवरों में श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 158 रन है. दसुन शनाका 29 और पथुम निसंका 73 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 56 रनोंं की ताबड़तोड़ पार्टनरशिप हुई है.
17 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. श्रीलंका का स्कोर इस समय चार विकेट पर 130 रन है. पथुम निसंका 60 और दशुन शनाका पंद्रह रन बनाकर क्रीज पर हैं. हर्षल पटेल के पिछले ओवर में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 19 रन बटोरे.
दिनेश चांदीमल नौ रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. 15 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 104 रन है. पथुम निसंका 48 और दसुन शनाका दो रन बनाकर क्रीज पर हैं. क्लिक करें- IND Vs SL T-20: रवींद्र जडेजा को पड़ी लगातार तीन बाउंड्री, अगली ही बॉल पर ऐसे किया पलटवार
श्रीलंका टीम को तीसरा झटका लग चुका है. 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल ने कामिल मिशारा (1 रन) को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया. फिलहाल पथुम निसंका 33 और दिनेश चांदीमल एक रन बनाकर क्रीज पर हैं. श्रीलंका - 79/3.
युजवेंद्र चहल ने भारत को दूसरी सफलता दिला दी है. चरिथ असलंका दो रन बनाकर इस स्पिन गेंदबाज के हाथों एलबीडब्ल्यू आउट हुए. 10 ओवर में श्रीलंका का स्कोर- 71/2.
रवींद्र जडेजा ने भारत को पहली सफलता दिलाई है. दनुष्का गुणातिलक 38 रन बनाकर आउट हो गए हैं. जडेजा के ओवर की पहली तीन बॉल पर दनुष्का ने 16 रन बना लिए थे, लेकिन चौथी गेंद पर वेंकटेश अय्यर ने शानदार कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत कर दिया. 9 ओवरों में श्रीलंका का स्कोर 69-1.
छह ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. श्रीलंकाई टीम का स्कोर इस समय बिना किसी नुकसान के 32 रन है. पथुम निसंका और दनुष्का गुणातिलक 14-14 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
तीन ओवर्स का खेल समाप्त हो चुका है. इस समय श्रीलंकाई टीम का स्कोर बगैर किसी नुकसान के 13 रन है. दनुष्का गुणातिलक 7 और पथुम निसंका दो रन बनाकर क्रीज पर हैं. भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने अबतक सधी गेंदबाजी की है.
श्रीलंकाई टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. पथुम निसंका और दनुष्का गुणातिलक एक-एक रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने पहला ओवर डाला, जिसमें दो रन बने.
SL की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसंका, कामिल मिशारा, चरिथ असलंका, दनुष्का गुणातिलक, दिनेश चंडीमल (विकेटकीपर), दसुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंता चमीरा, प्रवीण जयविक्रमा, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा. क्लिक करें- IND Vs SL 2nd T20 Playing 11: धर्मशाला टी-20 में श्रीलंका ने किए बड़े बदलाव, जानें भारत की प्लेइंग-11
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब देखना होगा कि भारतीय बॉलर्स परिस्थितियों का किस तरह फायदा उठाते हैं.
HPCA स्टेडियम को दुनिया के खूबसूरत स्टेडियमों में गिना जाता है. साल 2013 में भारत-इंगलैंड के बीच वनडे मुकाबले से यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत हुई थी.