Advertisement

IND vs SL 3rd T20 Live Scores: श्रीलंका के खिलाफ भारत की धमाकेदार जीत, T20 सीरीज भी कब्जाई, चमके शतकवीर सूर्या

aajtak.in | राजकोट | 07 जनवरी 2023, 10:26 PM IST

भारत ने श्रीलंका को तीसरे टी20 मुकाबले में 91 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही उसने तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. भारतीय टीम की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे जिन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेली. अब दोनों टीमें वनडे सीरीज में हिस्सा लेंगी.

हाइलाइट्स

  • भारत-श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मैच
  • टीम इंडिया ने 91 रनों से जीता मुकाबला
  • जीत के साथ सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा
  • सूर्यकुमार यादव ने जड़ा शानदार शतक

पहले बैटिंग करते हुए भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 225 रनों का टारगेट दिया था. सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर 112 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 9 छक्के और सात चौके शामिल थे. जवाब में श्रीलंकाई टीम 16.4 ओवरों में 137 रनों पर ही सिमट गई. भारत ने सीरीज को 2-1 से जीत लिया.

10:21 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की श्रीलंका के खिलाफ 19वीं जीत

Posted by :- Anurag Jha

टी20 में एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सर्वाधिक जीत-
29 में 19 जीत: भारत बनाम श्रीलंका
29 में 19: इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (सुपर ओवर में एक जीत)
29 में 18: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
25 में 17: भारत बनाम वेस्टइंडीज


 

10:14 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की 91 रनों से जीत

Posted by :- Anurag Jha

भारत ने श्रीलंका को तीसरे टी20 में 91 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही उसने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. भारतीय टीम की जीत में सूर्यकुमार की अहम भूमिका रही. सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर 112 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान सूर्या ने 9 छक्के और सात चौके उड़ाए.

229 रनों के बड़े टारगेट के सामने श्रीलंकाई टीम पूरी तरह बैकफुट पर दिखी और उसने लगातार विकेट गंवाए. श्रीलंका के लिए दासुन शनाका और कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 23-23 रन बनाए. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया. वहीं हार्दिक पंड्या, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल को दो-दो विकेट मिला.

10:06 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका के आठ विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम अब जीत के काफी करीब है. श्रीलंका के आठ खिलाड़ी पवेलियन का रुख कर चुके हैं. महीष तीक्ष्णा को उमरान मलिक ने एक तूफानी गेंद पर बोल्ड कर दिया. श्रीलंका का स्कोर- 127/8. दासुन शनाका और कासुन राजिता क्रीज पर हैं.

10:01 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका की हालत नाजुक

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका के विकेट्स गिरने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. अब चामिका करुणारत्ने भी चलते बने हैं. चामिका को हार्दिक पंड्या ने पगबाधा आउट किया. श्रीलंका का स्कोर सात विकेट पर 125 रन है और 15 ओवर्स समाप्त हो चुके हैं.

Advertisement
9:54 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका को छठा झटका

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका के छह विकेट गिर चुके हैं और वह मुकाबले से लगभग बाहर हो गई है. वानिंदु हसारंगा आखिरी आउट होने वाले बल्लेबाज रहे. हसारंगा को उमरान मलिक ने चलता किया. श्रीलंका का स्कोर 121/6. दासुन शनाका 20 और चामिका करुणारत्ने 0 रन पर हैं.

9:46 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका की आधी टीम आउट

Posted by :- Mohit Grover

श्रीलंका के हाथ से यह मैच निकलता जा रहा है और सिर्फ 96 के स्कोर पर आधी टीम आउट हो गई है. युजवेंद्र चहल ने धनंजय डी सिल्वा का विकेट लिया है और वह 22 रन बनाकर कैच आउट हुए. श्रीलंका का स्कोर 11.2 ओवर में 96/5 हो गया है.

9:39 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका की हालत पतली

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका को चौथा झटका लगा है. चरित असलंका को युजवेंद्र चहल ने चलता कर दिया है. असलंका ने 19 रनों की पारी खेली. 9.3 ओवरों के बाद श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 84 रन है. धनंजय डिसिल्वा 15 रन बनाकर अब भी नाबाद हैं.

9:34 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका का स्कोर- 83/3

Posted by :- Anurag Jha

9 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. श्रीलंका का स्कोर इस समय तीन विकेट पर 83 रन है. चरित असलंका 19 और धनंजय डिसिल्वा 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रीलंका को 66 गेंदों में 146 रनों की जरूरत है जिसतक पहुंचा काफी मुश्किल दिख रहा है.

9:23 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका के तीन विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका को तीसरा झटका भी लग चुका है. हार्दिक पंड्या ने आविष्का फर्नांडो को आउट कर दिया. आविष्का सिर्फ एक रन बनाकर अर्शदीप सिंह को कैच थमा बैठे. श्रीलंका का स्कोर- 51/3. चरित असलंका और धनंजय डिसिल्वा क्रीज पर हैं.

Advertisement
9:18 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को दूसरी सफलता

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को दूसरी सफलता मिल गई है. अर्शदीप सिंह ने पथुम निसंका को चलता कर दिया. निसंका पुल शॉट खेलने के चक्कर में शिवम मावी को कैच दे बैठे. श्रीलंका का स्कोर 5.5 ओवरों में दो विकेट पर 46 रन है.

 

9:13 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका को पहला झटका

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को पहली सफलता मिल गई है. अक्षर पटेल ने खतरनाक दिख रहे कुसल मेंडिस को आउट कर दिया है. मेंडिस ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 23 रन बनाए. श्रीलंका का स्कोर पांच ओवर के बाद एक विकेट पर 44 रन है. पथुम निसंका 15 और आविष्का फर्नांडो 0 रन पर खेल रहे हैं.

9:06 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका की सधी शुरुआत

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका की शुरुआत बेजोड़ हुई है. 3.2 ओवरों में श्रीलंका ने बिना विकेट खोए 35 रन बना लिए हैं. कुसल मेंडिस 21 और पथुम निसंका 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को पहले विकेट की सख्त जरूरत है.

8:57 PM (2 वर्ष पहले)
8:42 PM (2 वर्ष पहले)

सूर्या ने बनाए ये रिकॉर्ड्स

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 शतक (भारत की ओर से)
•    118 रोहित शर्मा (2017)
•    112* सूर्यकुमार यादव (2023)

भारत के लिए सबसे तेज टी-20 शतक
35 बॉल, रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका (2017)
45 बॉल, सूर्यकुमार यादव बनाम श्रीलंका (2023)*
46 बॉल, केएल राहुल बनाम वेस्टइंडीज़ (2016)
48 बॉल, सूर्यकुमार यादव बनाम इंग्लैंड (2022)
49 बॉल, सूर्यकुमार यादव बनाम न्यूजीलैंड (2022

Advertisement
8:38 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका को 229 रनों का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 229 रनों का टारगेट दिया है. भारतीय पारी के आकर्षण का केंद्र सूर्यकुमार यादव रहे जिन्होंने 51 गेंदों पर 112 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान सूर्या ने 9 छक्के और सात चौके उड़ाए. ओपनर शुभमन गिल ने भी 36 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाए. वहीं राहुल त्रिपाठी के बैट से 35 रन आए. श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.

टी-20 में सूर्यकुमार यादव के शतक
•    117 बनाम इंग्लैंड, 2022
•    112* बनाम श्रीलंका, 2023
•    111* बनाम न्यूजीलैंड, 2022

8:27 PM (2 वर्ष पहले)

सूर्यकुमार का शतक

Posted by :- Anurag Jha

सूर्यकुमार यादव ने कासुन राजिता की गेंद पर सिंगल लेकर अपना शतक पूरा कर लिया है. यह टी-20 इंटरनेशनल में सूर्या का तीसरा शतक है. सूर्या ने 45 गेंदों पर सेंचुरी पूरी, जिसमें आठ छक्के और छह चौके शामिल थे. भारत का स्कोर 18.2 ओवर के बाद पांच विकेट पर 206 रन है.

8:21 PM (2 वर्ष पहले)

दीपक हुड्डा आउट

Posted by :- Anurag Jha

एक तरफ सूर्या शानदार बैटिंग कर रहे हैं, दूसरी ओर भारत के विकेट भी गिरते जा रहे हैं. अब दीपक हुड्डा भी आउट हो गए हैं. दीपक हुड्डा चार रन के निजी स्कोर पर दिलशान मदुशंका का शिकार बने. भारत का स्कोर 16.4 ओवर के बाद पांच विकेट पर 189 रन है. सूर्यकुमार 95 और अक्षर पटेल 0 रन पर खेल रहे हैं.

8:15 PM (2 वर्ष पहले)

हार्दिक पंड्या आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को एक और झटका लगा है. हार्दिक पंड्या बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए हैं. हार्दिक महज चार रन बना पाए. भारत का स्कोर 16 ओवर के बाद चार विकेट पर 178 रन है. सूर्यकुमार यादव 84 और दीपक हुड्डा 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.

8:10 PM (2 वर्ष पहले)

शुभमन गिल आउट

Posted by :- Anurag Jha

शुभमन गिल का विकेट गिर गया है. गिल को वानिंदु हसारंगा ने बोल्ड कर दिया. गिल ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाए. भारत का स्कोर 15 ओवर के बाद तीन विकेट पर 164 रन है. सूर्यकुमार यादव 34 गेंदों पर 77 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं हार्दिक ने एक रन बनाया है.

Advertisement
8:01 PM (2 वर्ष पहले)

सूर्या का पचासा

Posted by :- Anurag Jha

सूर्यकुमार यादव ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. सूर्या ने 26 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की है. इस दौरान उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए हैं. भारत का स्कोर 12.4 ओवर के दो विकेट पर 124 रन है. सूर्या का यह टी20 इंटरनेशनल में 14वां अर्धशतक रहा.

7:52 PM (2 वर्ष पहले)

भारत के सौ रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम के सौ रन पूरे हो चुके हैं. सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ने चौके-छ्क्कों की झड़ी लगा दी है. सूर्यकुमार यादव ने 20 गेंदों पर 35 रन बना दिए हैं, वहीं गिल 28 गेंदों पर 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 11 ओवर के बाद दो विकेट पर 104 रन है.

7:29 PM (2 वर्ष पहले)

राहुल त्रिपाठी आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा है. शानदार बैटिंग कर रहे राहुल त्रिपाठी आउट हो गए हैं. राहुल को चामिका करुणारत्ने ने चलता किया. राहुल ने 16 गेंदों पर 35 रन बनाए जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे. फिलहाल शुभमन गिल 14 और सूर्यकुमार यादव 0 रन पर हैं. छह ओवर के बाद भारत का स्कोर- 53/2.

7:20 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 27/1

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम का स्कोर चार ओवरों के बाद एक विकेट पर 27 रन है. शुभमन गिल 13 और राहुल त्रिपाठी 11 रन पर खेल रहे हैं. दोनों प्लेयर्स ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए हैं और उनकी बैटिंग में आत्मविश्वास भी झलक रहा है.

7:06 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का पहला विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को पहले ही ओवर में तगड़ा झटका लगा है. ईशान किशन एक रन बनाकर आउट हो गए हैं. ईशान को दिलशान मदुशंका ने धनंजय डिसिल्वा के हाथों कैच कराया. भारत का स्कोर- 3/1. राहुल त्रिपाठी क्रीज पर उतरे हैं.

Advertisement
7:03 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की बैटिंग शुरू

Posted by :- Anurag Jha

टीम इंडिया की बैटिंग शुरू हो गई है. ईशान किशन और शुभमन गिल क्रीज पर उतरे हैं. श्रीलंका की ओर से पहला ओवर दिलशान मदुशंका ने फेंका है.

6:37 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका की प्लेइंग-11

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डिसिल्वा, चरित असलंका, आविष्का फर्नांडो, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, चामिका करुणारत्ने, महीष तीक्ष्णा, कासुन रजिता, दिलशान मदुशंका.

6:34 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की प्लेइंग-11

Posted by :- Anurag Jha

भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

 

 

6:33 PM (2 वर्ष पहले)

भारत ने टॉस जीत बैटिंग चुनी

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं श्रीलंका ने भानुका राजपक्षे की जगह आविष्का फर्नांडो को शामिल किया है.

6:23 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का कागज पर पलड़ा भारी

Posted by :- Anurag Jha

भारत और श्रीलंका के बीच अबतक 28 टी20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें भारत ने 18 और श्रीलंका को 8 मैचों में जीत मिली है. जबकि एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकल सका है. राजकोट में भारत ने अब तक 4 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उसे तीन में जीत हासिल हुई.

Advertisement
6:21 PM (2 वर्ष पहले)
6:20 PM (2 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में टॉस

Posted by :- Anurag Jha

राजकोट की पिच बैटिंग के मुफीद मानी जाती है, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना चाहेगी. इसके अलवा रात का मैच होने के चलते ओस भी एक फैक्टर रह सकता है. ओस के चलते चेज करने वाली टीम को फायदा होने की उम्मीद है.