India vs Sri Lanka Final Match LIVE Score Asia Cup 2023: श्रीलंकाई टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए. जबकि दुशान हेमंथा ने 13 रन बनाए. इनके अलावा कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. जबकि 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. भारतीय टीम की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट झटके. जबकि हार्दिक पंड्या ने 2.2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट लिए. जबकि जसप्रीत बुमराह को 1 सफलता मिली.
51 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम की ओर से ईशान किशन और शुभमन गिल ओपनिंग में मोर्चा संभाला था. कप्तान रोहित शर्मा इस बार बैटिंग के लिए नहीं उतरे. ईशान और गिल ने नाबाद रहते हुए टीम को 10 विकेट से हराया. मैच में गिल 27 और ईशान 23 रन बनाकर नाबाद रहे. भारतीय टीम ने 6.1 ओवर में ही मैच जीत लिया.
वनडे में भारतीय टीम की गेंदों की हिसाब से यह सबसे बड़ी जीत है. भारत ने 263 गेंद बाकी रहते जीत हासिल की. इससे पहले गेंदों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत साल 2001 में आई थी. तब उसने केन्या को ब्लोमफोंटेन के मैदान पर 231 गेंद बाकी रहते 10 विकेट से हराया था.
भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है. आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से पराजित किया. ईशान किशन 23 और शुभमन गिल 27 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत आठवीं बार एशिया कप का चैम्पियन बना है. फाइनल मुकाबले में भारत तको जीत के लिए 51 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 6.1 ओवरों में ही हासिल कर लिया.
एशिया कप (टी20, वनडे) के इतिहास में भारतीय टीम ने ही सबसे ज्यादा 8 बार खिताब अपने नाम किया है. भारत ने 1984, 1988, 1990/91,1995, 2010, 2016 और 2018 और 2023 में एशिया कप का खिताब जीता. वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका है, जिसने 6 बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की है. श्रीलंकाई टीम 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022 में एशिया कप का खिताब जीत चुकी है. वहीं 2000 और 2012 में एशिया कप का ताज पाकिस्तान के सर सजा था.
5 ओवरों के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 45 रन है. अब जीत के लिए सिर्फ 6 रन चाहिए.
दो ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 17 रन है. ईशान किशन 13 और शुभमन गिल 4 रन पर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए अब 34 रन बनाने हैं.
भारतीय पारी की शुरुआत हो गई है. ईशान किशन और शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे हैं. श्रीलंका की ओर से पहला ओवर प्रमोद मदूशन ने फेंका है.
श्रीलंकाई टीम सिर्फ 50 रनों पर सिमट गई है. श्रीलंका 15.2 ओवर्स ही खेल पाई. मथीशा पथिराना आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. पथिराना को हार्दिक पंड्या ने ईशान किशन के हाथों कैच कराया. भारतीय टीम के लिए मोहम्मद सिराज ने 7 ओवरों में 21 रन देकर छह विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी फेंका. इसके अलावा हार्दिक पंड्या ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने एक खिलाड़ी को आउट किया.
श्रीलंका का नौवां विकेट गिर चुका है. हार्दिक पंड्या ने प्रमोद मदूसन को आउट कर दिया. मदूसन का कैच विराट कोहली ने पकड़ा.
श्रीलंकाई टीम के 50 रन पूरे हो चुके हैं. श्रीलंका के पचास रन 14.1 ओवरों में आए हैं और उसने यहां तक पहुंंचने के लिए आठ विकेट गंवा दिए.
क्लिक करें- W 0 W W 4 W... एशिया कप फाइनल में चली सिराज की आंधी, ऐसे श्रीलंका को समेटा
श्रीलंकाई टीम के विकेट्स गिरने का सिलसिला जारी है. अब हार्दिक पंड्या को भी विकेट मिल चुका है. हार्दिक ने डुनिथ वेलालगे को चलता कर दिया. वेलालगे ने 8 रन बनाए. 12.3 ओवरों के बाद श्रीलंका का स्कोर आठ विकेट पर 40 रन है,
भारतीय टीम ने श्रीलंका की कमर तोड़ दी है. सिराज ने कुसल मेंडिस को भी चलता कर दिया. 17 रन बनाने वाले मेंडिस को सिराज ने बोल्ड किया. 11.4 ओवरों के बाद श्रीलंका का स्कोर सात विकेट पर 38 रन है. दुशान हेमंथा 4 और वेलालगे 8 रन पर हैं. सिराज का यह छठा विकेट रहा.
श्रीलंका का वनडे क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर 43 रन रहा है, जो उन्होंने 11 जनवरी 2012 को पार्ल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था.
श्रीलंका में कई मैचों मेंं बारिश हुई. ऐसे में ग्राउंड्समैन और पिच क्यूरेटर्स की अहम भूमिका रही. इन सभी लोगों को 42 लाख रुपए देने का ऐलान किया है. इस मौके पर जय शाह ने एक पोस्ट किया, " एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) और श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) को कोलंबो और कैंडी के ग्राउंड्समैन के लिए 50,000 अमेरिकी डॉलर (42 लाख भारतीय रुपए) की उचित पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है. उनकी प्रतिबद्धता और मेहनत ने एशिया कप 2023 को एक अविस्मरणीय बना दिया".
सिराज ने श्रीलंका की एशिया कप फाइनल में कमर तोड़कर रख दी है. आइए आपको दिखाते हैं सिराज का वो ओवर जिसमें उन्होंने एक के बाद एक 4 विकेट लिए.
आठ ओवरों की समाप्ति के बाद श्रीलंका का स्कोर छह विकेट पर 18 रन है. कुसल मेंडिस छह और डुनिथ वेलालगे चार रन बनाकर खेल रहे हैं.
क्लिक करें: टीम इंडिया-श्रीलंका के वो दो 2 खिलाड़ी, जिन्हें सीधे एशिया कप फाइनल खेलने का मिला मौका
मोहम्मद सिराज ने पांच विकेट झटके. कप्तान शनाका को 0 पर आउट किया.
मोहम्मद सिराज ने एक और सफलता दिलाई, धनंजया डीसिल्वा भी आउट
मोहम्मद सिराज ने चरिथ असलंका (0) को पहली ही गेंद पर आउट किया. मोहम्मद सिराज का लगातार दूसरा विकेट है. सिराज अब तक 3 विकेट झटक चुके हैं.
श्रीलंका की टीम को तीसरा झटका मोहम्मद सिराज ने दिया. सदीरा समरविक्रमा 2 गेंदों का सामना करने के बाद जीरो पर एलबीडब्लू आउट हुए. मोहम्मद सिराज अब तक दो विकेट ले चुके हैं.
श्रीलंका की टीम को दूसरा झटका लगा, पथुम निसांका को मोहम्मद सिराज ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया. पथुम महज 2 रन बनाकर चलते बने.
जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाई, कुसल परेरा 2 गेंदों का सामना करने के बाद 0 पर आउट. यह श्रीलंका की पारी का पहला ओवर था.
श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू, पथुम निसांका और कुसल परेरा कर रहे हैं ओपनिंंग. पहला ओवर कर रहे हैं जसप्रीत बुमराह.
कोलंबो में मैदान से कवर्स हट गए हैं. 3 बजकर 40 मिनट पर खेल शुरू होने की संभावना है.
दोपहर के साढ़े तीन बजे होगा मैदान का निरीक्षण
कोलंबो में मैच से पहले बारिश शुरू हो गई है, पूरे ग्राउंड को कवर किया जा रहा है.
मैच शुरू होने से पहले बारिश आ गई है, ऐसे में कोलंबो में मैच देरी से शुरू होगा.
टीम इंडिया की श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन में केवल एक बदलाव हुआ है. महीश तीक्ष्णा की जगह हेमंथा को जगह मिली है.
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दाशुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालगे, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया करेगी पहले गेंदबाजी
एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका और भारत की आखिरी बार भिड़ंत 2010 में हुई थी.
शुभमन गिल सभी फॉर्मेट में 3000 रन बनाने से महज 18 रनों की दूरी पर हैं.
भारत और श्रीलंका के बीच तीन बजे शुरू होगा मैच, टॉस थोड़ी देर में होगा.
भारत को श्रीलंका के डुनिथ वेलालगे और चरिथ असलंका से बचकर रहना होगा
क्लिक करें: कौन हैं असलंका और वेलालगे
एशिया कप का फाइनल दोपहर 3 बजे से शुरू होगा.
शोएब अख्तर ने रोहित शर्मा एंड कंपनी को फाइनल से पहले क्यों चेताया? बांग्लादेश के खिलाफ हुई हार पर शोएब ने क्या कहा?
क्लिक करें: खाला का घर नहीं है...', शोएब ने भारत को फाइनल से पहले चेताया, बोले- ये तो शर्मनाक
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल में अपना 250वां वनडे मैच खेलने के लिए तैयार हैं.
एशिया कप में सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाए हैं. वो अब तक टूर्नामेंट में 275 रन बना चुके हैं.
एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट बेबी मलिंंगा के नाम से मशहूर मथीशा पथिराना के नाम हैं.
टीम इंडिया एशिया कप जीतने के लिए तैयार है. BCCI ने एक वीडियो शेयर किया है, इसमें खिलाड़ियों ने फाइनल मुकाबले से पहले की तैयारियों पर बात की है.
एशिया कप 2023 के फाइनल के टिकट बिक चुके है. इसे लेकर श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड ने पोस्ट किया है, उन्होंने जनता को सलाह दी कि वे श्रीलंका और भारत के बीच ऐतिहासिक फाइनल देखने के लिए टिकट खरीदने के लिए टिकट काउंटरों या मैदान पर न पहुंचें. अपने पोस्ट में आगे लिखा, "जिन लोगों ने फाइनल देखने के लिए टिकट खरीदे हैं उन्हें भीड़ से बचने के लिए जल्दी पहुंचने की सलाह दी जाती है".
श्रीलंका का एशिया कप 2023 के लिए स्क्वॉड: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, डुनिथ वेलालगे, मथीशा पथिराना, कासुन राजिथा, दुशान हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन, सहान अराचिगे
क्लिक करें: कौन हैं सहान, जिन्हें तीक्ष्णा की जगह मिला मौका?
एशिया कप 2023 में टीम इंडिया का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर.
एशिया कप फाइनल में श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11: पथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालगे, प्रमोद मदुशन, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना.
एशिया कप फाइनल में भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
एशिया कप फाइनल मुकाबले के लिए विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव की वापसी होनी पक्की है.
क्लिक करें: रोहित करेंगे 5 बदलाव... श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग-11 तय?
आईसीसी की वनडे रैंकिंग को लेकर एक दिलचस्प समीकरण सामने आया है, दरअसल, एशिया कप फाइनल में रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया श्रीलंका को हरा भी देती है तो भी टीम इंडिया वनडे मे नंबर 1 रैंकिंग वाली टीम नहीं बन पाएगी. इससे पाकिस्तान को लाभ होगा और वो नंबर 1 टीम बना जाएगी.
ऐसा कैसा होगा, जानने के लिए खबर क्लिक करें: टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराया तो भी पाकिस्तान बनेगा नंबर 1
एशिया कप 2023 में आज (17 सितंबर) को मेगा फाइनल है. सुपर संडे को होने वाले मैच में मौसम गड़बड़ रहने की संभावना है. रविवार को कोलंबो में इंद्रदेव जमकर बारिश कर सकते हैं. AccuWeather के रिपोर्ट के अनुसार कोलंबो में बादल घिरे रहेंगे. वहीं सुबह गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. मैच के दौरान भी बारिश हो सकती है. जैसे-जैसे मैच की टाइमिंग बढेगी, बारिश मैच में खलल डाल सकती है.
वहीं एक संभावना यह भी जताई गई है कि कोलंबो में 90 फीसदी बारिश होगी. दोनों दिग्गज टीमों के बीच यदि एशिया कप 2023 का फाइनल मैच रविवार (17 सितंबर) को बारिश के कारण कैंसिल हो जाता है, तो एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने रिजर्व डे (सोमवार, 18 सितंबर) रखा है. वहीं रिजर्व डे पर भी बारिश होती है, तो भारत और श्रीलंका दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा.
क्लिक करें: एशिया कप फाइनल में जमकर होगी बारिश! मैच कैंसिल हुआ तो किसे मिलेगा खिताब? जानें पूरा समीकरण