Advertisement

IND vs SL Asia Cup 2023 Final Live Score: एशिया कप में भारत का ऐतिहासिक प्रदर्शन, श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर 8वीं बार बना चैम्पियन

aajtak.in | कोलंबो | 17 सितंबर 2023, 6:12 PM IST

IND vs SL, Asia Cup 2023 Final Live Cricket Score: एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार (17 सितंबर) को कोलंबो में खेला गया. मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. मैच में श्रीलंकाई कप्तान दासुन सनाका ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया और पूरी टीम 15.2 ओवर में 50 रनों पर सिमट गई.

हाइलाइट्स

  • एशिया कप में भारत-श्रीलंका का फाइनल मैच
  • भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीता मुकाबला
  • टीम इंडिया ने 8वीं बार एशिया कप खिताब जीता
  • श्रीलंका- 50 (15.2), भारत- 51/0 (6.1)

India vs Sri Lanka Final Match LIVE Score Asia Cup 2023: श्रीलंकाई टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए. जबकि दुशान हेमंथा ने 13 रन बनाए. इनके अलावा कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. जबकि 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. भारतीय टीम की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट झटके. जबकि हार्दिक पंड्या ने 2.2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट लिए. जबकि जसप्रीत बुमराह को 1 सफलता मिली.

51 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम की ओर से ईशान किशन और शुभमन गिल ओपनिंग में मोर्चा संभाला था. कप्तान रोहित शर्मा इस बार बैटिंग के लिए नहीं उतरे. ईशान और गिल ने नाबाद रहते हुए टीम को 10 विकेट से हराया. मैच में गिल 27 और ईशान 23 रन बनाकर नाबाद रहे. भारतीय टीम ने 6.1 ओवर में ही मैच जीत लिया.

एश‍िया कप 2023 की फुल कवरेज के लिए यहां क्ल‍िक करें 

6:12 PM (एक वर्ष पहले)

भारत की गेंदों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत

Posted by :- Anurag Jha

वनडे में भारतीय टीम की गेंदों की हिसाब से यह सबसे बड़ी जीत है. भारत ने 263 गेंद बाकी रहते जीत हासिल की. इससे पहले गेंदों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत साल 2001 में आई थी. तब उसने केन्या को ब्लोमफोंटेन के मैदान पर 231 गेंद बाकी रहते 10 विकेट से हराया था.

6:06 PM (एक वर्ष पहले)

भारत फिर बना एशिया कप चैम्पियन

Posted by :- Anurag Jha

भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है. आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से पराजित किया. ईशान किशन 23 और शुभमन गिल 27 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत आठवीं बार एशिया कप का चैम्पियन बना है. फाइनल मुकाबले में भारत तको जीत के लिए 51 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 6.1 ओवरों में ही हासिल कर लिया.

एशिया कप (टी20, वनडे) के इतिहास में भारतीय टीम ने ही सबसे ज्यादा 8 बार खिताब अपने नाम किया है. भारत ने 1984, 1988, 1990/91,1995, 2010, 2016 और 2018 और 2023 में एशिया कप का खिताब जीता. वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका है, जिसने 6 बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की है. श्रीलंकाई टीम 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022 में एशिया कप का खिताब जीत चुकी है. वहीं 2000 और 2012 में एशिया कप का ताज पाकिस्तान के सर सजा था.

6:03 PM (एक वर्ष पहले)

भारत जीत के करीब

Posted by :- Anurag Jha

5 ओवरों के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 45 रन है. अब जीत के लिए सिर्फ 6 रन चाहिए.

5:50 PM (एक वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 17/0

Posted by :- Anurag Jha

दो ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 17 रन है. ईशान किशन 13 और शुभमन गिल 4 रन पर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए अब 34 रन बनाने हैं.

Advertisement
5:43 PM (एक वर्ष पहले)

भारत की बैटिंग शुरू

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय पारी की शुरुआत हो गई है. ईशान किशन और शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे हैं. श्रीलंका की ओर से पहला ओवर प्रमोद मदूशन ने फेंका है.

5:10 PM (एक वर्ष पहले)

श्रीलंका 50 रन पर ऑलआउट

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंकाई टीम सिर्फ 50 रनों पर सिमट गई है. श्रीलंका 15.2 ओवर्स ही खेल पाई. मथीशा पथिराना आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. पथिराना को हार्दिक पंड्या ने ईशान किशन के हाथों कैच कराया. भारतीय टीम के लिए मोहम्मद सिराज ने 7 ओवरों में 21 रन देकर छह विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी फेंका. इसके अलावा हार्दिक पंड्या ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने एक खिलाड़ी को आउट किया.

5:09 PM (एक वर्ष पहले)

श्रीलंका का नौवां विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका का नौवां विकेट गिर चुका है. हार्दिक पंड्या ने प्रमोद मदूसन को आउट कर दिया. मदूसन का कैच विराट कोहली ने पकड़ा.

5:05 PM (एक वर्ष पहले)

श्रीलंका के पचास रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंकाई टीम के 50 रन पूरे हो चुके हैं. श्रीलंका के पचास रन 14.1 ओवरों में आए हैं और उसने यहां तक पहुंंचने के लिए आठ विकेट गंवा दिए.

4:55 PM (एक वर्ष पहले)

सिराज की आंधी में उड़ी श्रीलंकाई टीम

Posted by :- Anurag Jha

क्लिक करें- W 0 W W 4 W... एशिया कप फाइनल में चली सिराज की आंधी, ऐसे श्रीलंका को समेटा

Advertisement
4:53 PM (एक वर्ष पहले)

वेलालगे भी आउट

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंकाई टीम के विकेट्स गिरने का सिलसिला जारी है. अब हार्दिक पंड्या को भी विकेट मिल चुका है. हार्दिक ने डुनिथ वेलालगे को चलता कर दिया. वेलालगे ने 8 रन बनाए. 12.3 ओवरों के बाद श्रीलंका का स्कोर आठ विकेट पर 40 रन है,

4:46 PM (एक वर्ष पहले)

मेंडिस आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम ने श्रीलंका की कमर तोड़ दी है. सिराज ने कुसल मेंडिस को भी चलता कर दिया. 17 रन बनाने वाले मेंडिस को सिराज ने बोल्ड किया. 11.4 ओवरों के बाद श्रीलंका का स्कोर सात विकेट पर 38 रन है. दुशान हेमंथा 4 और वेलालगे 8 रन पर हैं. सिराज का यह छठा विकेट रहा.

4:42 PM (एक वर्ष पहले)

श्रीलंका का वनडे में न्यूनतम स्कोर 43 रन

Posted by :- Krishan Kumar

श्रीलंका का वनडे क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर 43 रन रहा है, जो उन्होंने 11 जनवरी 2012 को पार्ल में साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ बनाया था. 

 

4:38 PM (एक वर्ष पहले)

श्रीलंका के ग्राउंड्समैन और प‍िच क्यूरेटर्स को मिलेंगे 42 लाख रुपए, जय शाह का ऐलान

Posted by :- Krishan Kumar

श्रीलंका में कई मैचों मेंं बार‍िश हुई. ऐसे में ग्राउंड्समैन और प‍िच क्यूरेटर्स की अहम भूमिका रही. इन सभी लोगों को 42 लाख रुपए देने का ऐलान किया है. इस मौके पर जय शाह ने एक पोस्ट किया, " एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) और श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) को कोलंबो और कैंडी के ग्राउंड्समैन के लिए 50,000 अमेरिकी डॉलर (42 लाख भारतीय रुपए) की उचित पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है. उनकी प्रतिबद्धता और मेहनत ने एशिया कप 2023 को एक अविस्मरणीय बना दिया". 

4:31 PM (एक वर्ष पहले)

स‍िराज ने ऐसे ल‍िए श्रीलंका के एक के बाद एक 4 व‍िकेट, देखें VIDEO

Posted by :- Krishan Kumar

स‍िराज ने श्रीलंका की एश‍िया कप फाइनल में कमर तोड़कर रख दी है. आइए आपको द‍िखाते हैं स‍िराज का वो ओवर ज‍िसमें उन्होंने एक के बाद एक 4 व‍िकेट ल‍िए.

Advertisement
4:28 PM (एक वर्ष पहले)

आठ ओवर्स

Posted by :- Anurag Jha

आठ ओवरों की समाप्ति के बाद श्रीलंका का स्कोर छह विकेट पर 18 रन है. कुसल मेंडिस छह और डुनिथ वेलालगे चार रन बनाकर खेल रहे हैं.

4:26 PM (एक वर्ष पहले)

कौन हैं वो दो ख‍िलाड़ी, जो सीधे एश‍िया कप के फाइनल में खेलने उतरे

Posted by :- Krishan Kumar

क्ल‍िक करें: टीम इंडिया-श्रीलंका के वो दो 2 ख‍िलाड़ी, ज‍िन्हें सीधे एश‍िया कप फाइनल खेलने का म‍िला मौका
 

4:16 PM (एक वर्ष पहले)

स‍िराज का पंजा, श्रीलंका के 12 रन पर 6 विकेट गिरे

Posted by :- Krishan Kumar

मोहम्मद स‍िराज ने पांच व‍िकेट झटके. कप्तान शनाका को 0 पर आउट किया.

4:13 PM (एक वर्ष पहले)

श्रीलंका के 12 रन पर गिरे 5 विकेट

Posted by :- Krishan Kumar

मोहम्मद स‍िराज ने एक और सफलता द‍िलाई, धनंजया डीस‍िल्वा भी आउट 

4:05 PM (एक वर्ष पहले)

स‍िराज ने लिया लगातार दूसरा विकेट, असालंका हुए आउट

Posted by :- Krishan Kumar

मोहम्मद स‍िराज ने चर‍िथ असलंका (0) को पहली ही गेंद पर आउट किया. मोहम्मद स‍िराज का लगातार दूसरा व‍िकेट है. स‍िराज अब तक 3 व‍िकेट झटक चुके हैं. 

Advertisement
4:02 PM (एक वर्ष पहले)

श्रीलंका को तीसरा झटका, सदीरा भी लौटे पवेल‍ियन

Posted by :- Krishan Kumar

श्रीलंका की टीम को तीसरा झटका मोहम्मद स‍िराज ने दिया. सदीरा समरव‍िक्रमा 2 गेंदों का सामना करने के बाद जीरो पर एलबीडब्लू आउट हुए. मोहम्मद स‍िराज अब तक दो व‍िकेट ले चुके हैं. 

3:58 PM (एक वर्ष पहले)

श्रीलंका को दूसरा झटका, जडेजा ने पकड़ा जोरदार कैच

Posted by :- Krishan Kumar

श्रीलंका की टीम को दूसरा झटका लगा, पथुम न‍िसांका को मोहम्मद स‍िराज ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया. पथुम महज 2 रन बनाकर चलते बने. 

3:43 PM (एक वर्ष पहले)

परेरा जीरो पर आउट

Posted by :- Krishan Kumar

जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली सफलता द‍िलाई, कुसल परेरा 2 गेंदों का सामना करने के बाद 0 पर आउट. यह श्रीलंका की पारी का पहला ओवर था.

3:40 PM (एक वर्ष पहले)

श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू

Posted by :- Krishan Kumar

श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू, पथुम न‍िसांका और कुसल परेरा कर रहे हैं ओपन‍िंंग. पहला ओवर कर रहे हैं जसप्रीत बुमराह.  

3:32 PM (एक वर्ष पहले)

मैदान से कवर्स हटे, 3 बजकर 40 मिनट पर शुरू होगा खेल

Posted by :- Krishan Kumar

कोलंबो में मैदान से कवर्स हट गए हैं. 3 बजकर 40 मिनट पर खेल शुरू होने की संभावना है. 

Advertisement
3:21 PM (एक वर्ष पहले)

3:30 पर होगा मैदान का न‍िरीक्षण

Posted by :- Krishan Kumar

दोपहर के साढ़े तीन बजे होगा मैदान का न‍िरीक्षण 

3:07 PM (एक वर्ष पहले)

कोलंबो में ग्राउंड पर कवर्स आ गए हैं

Posted by :- Krishan Kumar

कोलंबो में मैच से पहले बार‍िश शुरू हो गई है, पूरे ग्राउंड को कवर किया जा रहा है. 

3:00 PM (एक वर्ष पहले)

मैच शुरू होने से पहले कोलंबो में बार‍िश

Posted by :- Krishan Kumar

मैच शुरू होने से पहले बार‍िश आ गई है, ऐसे में कोलंबो में मैच देरी से शुरू होगा. 

2:37 PM (एक वर्ष पहले)

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

Posted by :- Krishan Kumar

टीम इंडिया की श्रीलंका के ख‍िलाफ प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

2:36 PM (एक वर्ष पहले)

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन में केवल एक बदलाव

Posted by :- Krishan Kumar

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन में केवल एक बदलाव हुआ है. महीश तीक्ष्णा की जगह हेमंथा को जगह म‍िली है. 
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दाशुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालगे, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना

Advertisement
2:33 PM (एक वर्ष पहले)

श्रीलंका ने टॉस जीता पहले बल्लेबाजी का फैसला

Posted by :- Krishan Kumar

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया करेगी पहले गेंदबाजी

2:13 PM (एक वर्ष पहले)

एश‍िया कप फाइनल में 2010 में आख‍िरी बार भ‍िड़े थे लंका और भारत

Posted by :- Krishan Kumar

एश‍िया कप के फाइनल में श्रीलंका और भारत की आख‍िरी बार भ‍िड़ंत 2010 में हुई थी. 

2:12 PM (एक वर्ष पहले)

गिल नाम करेंगे ये कारनामा

Posted by :- Krishan Kumar

शुभमन गिल सभी फॉर्मेट में 3000 रन बनाने से महज 18 रनों की दूरी पर हैं. 

2:11 PM (एक वर्ष पहले)

कोलंबो में थोड़ी देर में होगा टॉस

Posted by :- Krishan Kumar

भारत और श्रीलंका के बीच  तीन बजे शुरू होगा मैच, टॉस थोड़ी देर में होगा. 

2:07 PM (एक वर्ष पहले)

श्रीलंका के इन दो स्प‍िनर्स से बचकर रहना होगा

Posted by :- Krishan Kumar

भारत को श्रीलंका के डुन‍िथ वेलालगे और चर‍िथ असलंका से बचकर रहना होगा

क्ल‍िक करें: कौन हैं असलंका और वेलालगे

Advertisement
1:35 PM (एक वर्ष पहले)

तीन बजे शुरू होगा मैच

Posted by :- Krishan Kumar

एश‍िया कप का फाइनल दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. 

1:23 PM (एक वर्ष पहले)

शोएब अख्तर ने रोहित शर्मा एंड कंपनी को फाइनल से पहले चेताया

Posted by :- Krishan Kumar

शोएब अख्तर ने रोहित शर्मा एंड कंपनी को फाइनल से पहले क्यों चेताया? बांग्लादेश के ख‍िलाफ हुई हार पर शोएब ने क्या कहा?
क्ल‍िक करें: खाला का घर नहीं है...', शोएब ने भारत को फाइनल से पहले चेताया, बोले- ये तो शर्मनाक

 

1:19 PM (एक वर्ष पहले)

रोहित शर्मा खेलेंगे आज अपना 250वां वनडे मैच

Posted by :- Krishan Kumar

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल में अपना 250वां वनडे मैच खेलने के लिए तैयार हैं. 

12:54 PM (एक वर्ष पहले)

एश‍िया कप 2023 में सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाए हैं, देखें पूरी ल‍िस्ट

Posted by :- Krishan Kumar

एश‍िया कप में सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाए हैं. वो अब तक टूर्नामेंट में 275 रन बना चुके हैं. 

 

12:52 PM (एक वर्ष पहले)

एश‍िया कप 2023 में सबसे ज्यादा व‍िकेट 'बेबी मल‍िंंगा' के नाम

Posted by :- Krishan Kumar

एश‍िया कप 2023 में सबसे ज्यादा व‍िकेट बेबी मल‍िंंगा के नाम से मशहूर मथीशा पथ‍िराना के नाम हैं. 


 

Advertisement
12:16 PM (एक वर्ष पहले)

एश‍िया कप फाइनल जीतने के ल‍िए रोह‍ित शर्मा एंड कंपनी तैयार, देखें VIDEO

Posted by :- Krishan Kumar

टीम इंडिया एश‍िया कप जीतने के लिए तैयार है. BCCI ने एक वीडियो शेयर किया है, इसमें ख‍िलाड़‍ियों ने फाइनल मुकाबले से पहले की तैयार‍ियों पर बात की है. 


 

11:59 AM (एक वर्ष पहले)

एश‍िया कप फाइनल के सारे ट‍िकट बिके, हाउसफुल होगा भारत-श्रीलंका का मैच

Posted by :- Krishan Kumar

एशिया कप 2023 के फाइनल के टिकट बिक चुके है. इसे लेकर श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड ने पोस्ट किया है, उन्होंने जनता को सलाह दी कि वे श्रीलंका और भारत के बीच ऐतिहासिक फाइनल देखने के लिए टिकट खरीदने के लिए टिकट काउंटरों या मैदान पर न पहुंचें. अपने पोस्ट में आगे ल‍िखा, "जिन लोगों ने फाइनल देखने के लिए टिकट खरीदे हैं उन्हें भीड़ से बचने के लिए जल्दी पहुंचने की सलाह दी जाती है". 


 

11:54 AM (एक वर्ष पहले)

तीक्ष्णा की जगह श्रीलंका ने इस स्प‍िनर को बुलाया, जानें कौन है ख‍िलाड़ी

Posted by :- Krishan Kumar

श्रीलंका का एश‍िया कप 2023 के ल‍िए स्क्वॉड: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, डुनिथ वेलालगे, मथीशा पथिराना, कासुन राजिथा, दुशान हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन, सहान अराचिगे

क्ल‍िक करें: कौन हैं सहान, ज‍िन्हें तीक्ष्णा की जगह म‍िला मौका?  

 

11:51 AM (एक वर्ष पहले)

वॉ‍श‍िंगटन सुंदर टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं, अक्षर पटेल की जगह म‍िली है एंट्री

Posted by :- Krishan Kumar

एश‍िया कप 2023 में टीम इंडिया का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर.

11:46 AM (एक वर्ष पहले)

एश‍िया कप 2023 फाइनल के ल‍िए श्रीलंका की संभाव‍ित टीम

Posted by :- Krishan Kumar

एश‍िया कप फाइनल में श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11: पथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालगे, प्रमोद मदुशन, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना.

Advertisement
11:43 AM (एक वर्ष पहले)

एश‍िया कप फाइनल 2023 के लिए भारत की संभाव‍ित प्लेइंग इलेवन

Posted by :- Krishan Kumar

एश‍िया कप फाइनल में भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.

11:38 AM (एक वर्ष पहले)

एश‍िया कप में आज रोहित शर्मा पांच बदलाव करेंगे, इन ख‍िलाड़‍ियों की वापसी तय

Posted by :- Krishan Kumar

एश‍िया कप फाइनल मुकाबले के लिए विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव की वापसी होनी पक्की है.

क्ल‍िक करें: रोहित करेंगे 5 बदलाव... श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग-11 तय?
 

11:35 AM (एक वर्ष पहले)

रोह‍ित शर्मा एश‍िया कप जीते तो भी बाबर आजम की टीम को होगा फायदा

Posted by :- Krishan Kumar

आईसीसी की वनडे रैंक‍िंग को लेकर एक द‍िलचस्प समीकरण सामने आया है, दरअसल, एश‍िया कप फाइनल में रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया श्रीलंका को हरा भी देती है तो भी टीम इंडिया वनडे मे नंबर 1 रैंक‍िंग वाली टीम नहीं बन पाएगी. इससे पाकिस्तान को लाभ होगा और वो नंबर 1 टीम बना जाएगी. 

ऐसा कैसा होगा, जानने के ल‍िए खबर क्ल‍िक करें: टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराया तो भी पाकिस्तान बनेगा नंबर 1
 

11:29 AM (एक वर्ष पहले)

कैसा है कोलंबो का मौसम? मौसम ने की 'बेईमानी' तो किसके स‍िर सजेगा एश‍िया कप का ताज

Posted by :- Krishan Kumar

एश‍िया कप 2023 में आज (17 स‍ितंबर) को मेगा फाइनल है. सुपर संडे को होने वाले मैच में मौसम गड़बड़ रहने की संभावना है. रविवार को कोलंबो में इंद्रदेव जमकर बारिश कर सकते हैं. AccuWeather के रिपोर्ट के अनुसार कोलंबो में बादल घ‍िरे रहेंगे. वहीं सुबह गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. मैच के दौरान भी बार‍िश हो सकती है. जैसे-जैसे मैच की टाइम‍िंग बढेगी, बार‍िश मैच में खलल डाल सकती है.


वहीं एक संभावना यह भी जताई गई है कि कोलंबो में 90 फीसदी बार‍िश होगी. दोनों दिग्गज टीमों के बीच यद‍ि एशिया कप 2023 का फाइनल मैच रविवार (17 सितंबर) को बारिश के कारण कैंस‍िल हो जाता है, तो एश‍ियन क्रिकेट काउंस‍िल (ACC) ने रिजर्व डे (सोमवार, 18 सितंबर) रखा है. वहीं रिजर्व डे पर भी बारिश होती है, तो भारत और श्रीलंका दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा.

क्ल‍िक करें: एश‍िया कप फाइनल में जमकर होगी बार‍िश! मैच कैंस‍िल हुआ तो क‍िसे मिलेगा ख‍िताब? जानें पूरा समीकरण