Advertisement

IND vs SL: कपिल-श्रीनाथ-जहीर के क्लब में शामिल हुए भुवनेश्वर कुमार

लखनऊ में श्रीलंका के खिलाफ हुए पहले टी-20 मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार अपने पुराने रंग में नजर आए. उन्होंने श्रीलका के खिलाफ पहले टी-20 में मैदान पर कदम रखते ही अपने 200 इंटरनेशनल मुकाबले पूरे कर लिए.

Bhuvneshwar Kumar and Ishan Kishan (PTI) Bhuvneshwar Kumar and Ishan Kishan (PTI)
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST
  • भुवी ने पूरे किए 200 इंटरनेशनल मुकाबले
  • चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में हुए शामिल

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध टी-20 सीरीज के बाद श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में अपना जलवा दिखाया. लखनऊ में गुरुवार को खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 2 ओवर गेंदबाजी की, लेकिन दोनों ओवरों में उन्होंने विकेट झटके. श्रीलंकाई पारी की पहली गेंद पर ही भुवी ने ओपनर पाथुम निशांका को क्लीन बोल्ड कर लौटाया. वहीं, दूसरे ओवर में उन्होंने कामिल मिसारा को एलबीडब्ल्यू कर अपना दूसरा विकेट झटका.

Advertisement

भुवनेश्वर कुमार ने पूरे किए 200 इंटरनेशनल मुकाबले

लखनऊ में श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरते ही भुवी ने अपने 200 इंटरनेशनल मुकाबले भी पूरे कर लिए हैं. भुवनेश्वर अब उन खास भारतीय तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने 200 से ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. 

इस लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार के अलावा जहीर खान, कपिल देव, जवागल श्रीनाथ और अजीत अगरकर शामिल हैं. भुवनेश्वर कुमार ने अपने करियर में अब तक 21 टेस्ट, 121 वनडे मुकाबले और 58 टी-20 मुकाबले खेले हैं जो कुल 200 इंटरनेशनल मुकाबलों तक भुवी को पहुंचाते हैं.

भुवी के अलावा जहीर खान (309 मुकाबले- 92 टेस्ट, 200 वनडे और 17 टी-20), कपिल देव (356 मुकाबले- 131 टेस्ट और 225 वनडे), जवागल श्रीनाथ (296 मुकाबले- 67 टेस्ट और 229 वनडे), अजीत अगरकर (221 मुकाबले- 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी-20) इस लिस्ट में हैं. 

Advertisement

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 200 इंटरनेशनल मुकाबलों में 261 विकेट झटके हैं. उनके नाम 63 टेस्ट विकेट, 141 वनडे विकेट और 57 टी-20 विकेट हैं. भुवी ने इस साल वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टी-20 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 2 विकेट झटके. वहीं, श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में 2 ओवरों में 9 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement