Advertisement

IND vs SL: कैप्टन रोहित शर्मा का बड़ा प्लान, अब 'टॉप ऑर्डर' बल्लेबाज बनेंगे रवींद्र जडेजा

श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने 62 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है. कप्तान रोहित शर्मा ने इस जीत के बाद आगे आने वाले मुकाबलों के लिए एक खास रणनीति का खुलासा किया है.

Ravindra Jadeja (Getty) Ravindra Jadeja (Getty)
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST
  • जडेजा को मिलेगा टॉप ऑर्डर में मौका
  • टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने दिए संकेत
  • टीम में अब रवींद्र जडेजा का कद बढ़ेगा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद टीम इंडिया में रवींद्र जडेजा के मौजूदा रोल को लेकर एक अहम खुलासा किया है. लखनऊ में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में टीम मैनेजमेंट ने रवींद्र जडेजा को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा. 17वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे जडेजा सिर्फ 4 गेंदों का ही सामना कर पाए. गुरुवार को सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने 62 रनों से जीत दर्ज कर लगातार 10वां टी-20 मुकाबला जीता. 

Advertisement

रवींद्र जडेजा को टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी का मिलेगा मौका

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वापसी से कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए. रोहित ने मुकाबले के बाद जडेजा को लेकर कहा, 'मैं रवींद्र जडेजा की वापसी से काफी खुश हूं, हम उनसे और ज्यादा की उम्मीद कर रहे हैं. इसलिए हमने उन्हें नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा. आगे आप अक्सर उन्हें ऐसे ही देखेंगे क्योंकि मैं चाहता हूं की वह टॉप ऑर्डर पर बल्लेबाजी करें.' रवींद्र जडेजा 4 महीन बाद मैदान पर वापसी कर रहे थे. 

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'उनकी बल्लेबाजी में काफी सुधार हुआ है, हम देखना चाहते हैं कि आगे हम उन्हें ऊपर प्रमोट कर सकते हैं या नहीं. हम उनसे सीमित ओवरों के क्रिकेट में क्या पाना चाह रहे हैं इस बारे में हमारी सोच पूरी तरह से साफ हैं.' श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में खेले गए पहले टी-20 में जडेजा चौथे नंबर पर आए और वह 4 गेंदों में 3 रन बनाकर नाबद रहे. 

Advertisement

टीम इंडिया के लिए ईशान किशन ने 89 और श्रेयस अय्यर ने 57 रनों की पारी खेली. जडेजा ने अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 3 ओवरों में 44 रनों की साझेदारी की. अंतिम ओवरों में श्रेयस अय्यर ने तूफानी बल्लेबाजी की औऱ रवींद्र जडेजा नॉन स्ट्राइकर पर अय्यर का साथ निभाते नजर आए. वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 4 ओवरों में 28 रन देकर 1 विकेट निकाला. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement