
भारतीय टीम मोहाली में 4 मार्च को श्रीलंका के खिलाफ दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेगी. सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में डे-नाइट टेस्ट के तौर पर खेला जाएगा. इस टेस्ट में विराट कोहली 100 टेस्ट खेलने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे, साथ ही टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पास भी पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव से आगे निकलने का मौका होगा.
कपिल से आगे निकलेंगे अश्विन
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पूर्व भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव को पछाड़ने से सिर्फ 5 विकेट दूर हैं. कपिल देव ने 131 टेस्ट मुकाबलों मे 434 विकेट हासिल किए थे, रविचंद्रन अश्विन ने 84 टेस्ट मुकाबलों में 430 विकेट हासिल किए हैं. मौजूदा समय में कपिल देव टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं, पहले नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व लेग स्पिनर और टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले हैं.
पूर्व कप्तान अनिल कुंबले के नाम 132 टेस्ट मुकाबलों में सबसे ज्यादा 619 विकेट हैं. रविचंद्रन अश्विन 5 विकेट लेते ही कपिल देव से आगे निकल जाएंगे. अश्विन ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत नवंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में किया था. रविचंद्रन अश्विन ने 84 टेस्ट मुकाबलों में 30 बार एक पारी में 5 विकेट से ज्यादा झटके हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रवि अश्विन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, श्रीलंका के खिलाफ उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
इन खिलाड़ियों को भी पछाड़ने का मौका
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ अश्विन टीम इंडिया के स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन मौजूदा समय में 12वें नंबर पर हैं. अश्विन के पास रिचर्ड हैडली (431 विकेट), रंगना हेराथ (433 विकेट), डेल स्टेन (439 विकेट) से भी आगे निकलने का मौका रहेगा. भारतीय पिचों पर अश्विन की औसत 21 की है और उन्होंने 49 टेस्ट मुकाबलों में 300 विकेट हासिल किए हैं.
घरेलू विकेटों पर अश्विन के इस प्रदर्शन से उम्मीद है कि वह श्रीलंका के खिलाफ होने वाले 2 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 12वें से 8वें नंबर पर पहुंच सकते हैं. भारत में अश्विन का यह 50वां टेस्ट भी होगा.