
भारतीय टीम लंबे समय बाद चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे सीनियर बल्लेबाजों के बिना मैदान पर उतरेगी. लगातार खराब प्रदर्शन के बाद टीम मैनेजमेंट ने इन दोनों खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. हालांकि मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने यह भी साफ किया कि इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी के लिए रास्ता अभी बंद नहीं हुआ है.
'रहाणे और पुजारा की जगह भरना आसान नहीं'
मोहाली टेस्ट से पहले हुई प्रेस वार्ता में रोहित शर्मा ने चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की जमकर तारीफ की है. रोहित शर्मा ने कहा, ' देखो, रहाणे और पुजारा की जगह भरना आसान काम नहीं है. मुझे नहीं पता कि रहाणे और पुजारा की जगह कौन टीम में आने वाला है. आप देखिए कि इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम के लिए क्या किया है, आप इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते, इतने सालों की कड़ी मेहनत और 80-90 टेस्ट खेलना... विदेशों में टेस्ट में जीत और भारत टेस्ट में नंबर 1 पर पहुंचा. इन लोगों ने उन सभी स्थिति में हमारी मदद की.'
... दोनों रणजी ट्रॉफी में खुद को आजमा रहे
कप्तान रोहित ने आगे आने वाले वक्त में दोनों खिलाड़ियों की जगह को लेकर कहा, 'ऐसा कुछ नहीं है कि इन लोगों को भविष्य में नहीं देखा जाएगा, वे हमारी योजनाओं में होंगे. जैसा कि सेलेक्टर्स ने भी कहा, यह मौजूदा वक्त के लिए है कि हमने उन पर विचार नहीं किया.' चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे इस वक्त रणजी ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों बल्लेबाजों को सालाना कॉन्ट्रेक्ट की लिस्ट में भी डिमोट किया गया है.
मोहाली टेस्ट में ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर भी रोहित शर्मा ने बात की. कप्तान रोहित ने कहा, 'मैं कप्तान हूं, मैं सभी को टीम में देखना पसंद करूंगा. हम सब कुछ देखेंगे और चर्चा करेंगे और फिर हम इस बारे में फैसला करेंगे. मयंक, शुभमन, श्रेयस और विहारी, सभी शानदार हैं और वे भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं.' पहले टेस्ट में रोहित शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं.