
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली मोहाली में उतरते ही 100 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. कोहली यह मुकाम हासिल करने वाले 12वें भारतीय क्रिकेटर बनेंगे. अब तक लगभग 11 साल लंबे क्रिकेट करियर में उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए हैं, साथ ही वह विश्व क्रिकेट में बेहतर फिटनेस के लिए भी पहचाने जाते हैं. विराट कोहली ने अपनी बेहतर फिटनेस से कई युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ सीनियर खिलाड़ियों का रुझान भी बेहतर फिटनेस की ओर बढ़ाया है.
जब विराट ने फिटनेस पर ध्यान देने के लिए तय किया
इस मौके पर भारत के महान बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली को 100वें टेस्ट के लिए बधाई दी और साथ ही सचिन ने विराट कोहली के फिटनेस की तरफ रुझान को लेकर एक किस्सा शेयर किया. सचिन तेंदुलकर ने 2011 के ऑस्ट्रेलिया दौरे को याद किया. सचिन ने बताया, 'हम साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया दौरे में थे, कैनबरा के एक थाई रेस्टोरेंट में हम अक्सर खाना खाने जाते थे. एक दिन शाम को जब हम खाना खाकर वापस हो रहे थे तभी विराट कोहली ने उनसे कहा- पाजी बस बहुत हो गया अब फिटनेस पर ध्यान देना है.'
उन्होंने विराट कोहली के फिटनेस के रुझान को लेकर जमकर तारीफ की और कहा, 'आपने इस पर काफी मेहनत की है और आप सभी के लिए एक फिटनेस को लेकर एक आदर्श बन चुके हैं.' विराट कोहली लगातार अपनी कप्तानी में सभी खिलाड़ियों को बेहतर फिटनेस के लिए प्रेरित करते रहे हैं. टीम में सेलेक्शन से पहले यो-यो टेस्ट का स्कोर विराट और उस वक्त टीम मैनेजमेंट की फिटनेस को लेकर गंभीरता को भी दर्शाता है.
फिटनेस के अलावा विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से भी टेस्ट क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए हैं. विराट जब मोहाली में उतरेंगे तब उनके फैन्स एक बार फिर से उनके 71वें शतक की उम्मीद करेंगे. विराट अब तक टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक जड़ चुके हैं और लंबे समय से वह इस फॉर्मेट में शतक से सूखे से जूझ रहे हैं.