
भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में नए कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में पहली बार मैदान पर उतरेगी. मोहाली टेस्ट विराट कोहली के लिए भी काफी खास है. विराट कोहली इस टेस्ट में 100 टेस्ट खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बन जाएंगे. विराट पिछले 11 साल से लगातार भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा रहे हैं. वहीं, रोहित शर्मा का टेस्ट करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा ने अब तक सिर्फ 43 टेस्ट खेले हैं.
कप्तान रोहित शर्मा से जब उनसे उनके टेस्ट करियर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह 40 टेस्ट खेलकर काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे टेस्ट करियर में मैंने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं और काफी बार इंजरी का सामना किया है.' ऐसे में उन्होंने अपने लिए कोई खास टार्गेट नहीं सेट किया है. रोहित शर्मा ने नवंबर 2019 के बाद साल 2021 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे में टेस्ट टीम में वापसी की थी. उस सीरीज में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया था.
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रोहित शर्मा को सीमित ओवरों की कप्तानी के साथ टेस्ट टीम की उपकप्तानी भी दे दी गई थी, लेकिन हैमस्ट्रिंग में चोट की वजह से वह दक्षिण अफ्रीका दौरे में नहीं जा पाए थे. रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 43 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें रोहित ने 74 पारियों में 3047 रन बनाए हैं. रोहित ने टेस्ट करियर में 8 शतक और 14 अर्द्धशतक जड़े हैं.
वनडे और टी-20 क्रिकेट में बादशाहत हासिल कर चुके रोहित शर्मा का टेस्ट करियर अभी तक काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. रोहित शर्मा को अब सीमित ओवरों की कप्तानी के साथ-साथ टेस्ट टीम की कमान भी सौंप दी गई है. रोहित शर्मा कप्तानी के साथ-साथ अपने टेस्ट क्रिकेट में भी खुद को स्थापित करने की पूरी कोशिश करेंगे.