Advertisement

IND vs SL Asia Cup 2023 Live Score: एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम, पाकिस्तान के बाद श्रीलंका को बुरी तरह रौंदा

aajtak.in | 12 सितंबर 2023, 11:08 PM IST

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Live Cricket Score: एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में भारतीय टीम ने अपना दूसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला, जिसमें 41 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है. यह खिताबी मैच 17 सितंबर को कोलंबो में ही होगा.

हाइलाइट्स

  • एशिया कप 2023 में भारत-श्रीलंका का मैच
  • कोलंबो मैच में भारतीय टीम 41 रनों से जीती
  • भारतीय टीम जीत के साथ फाइनल में पहुंची
  • भारत- 213 (49.1), श्रीलंका- 172 (41.3)

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Live Cricket Score: कोलंबो में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने 213 रन बनाए थे. मैच में अकेले कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चला, जिन्होंने 48 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कोई भी प्लेयर फिफ्टी नहीं लगा सका. पूरी भारतीय टीम दो स्पिनर डुनिथ वेलालगे और चरिथ असलांका के सामने बिखर गई. वेलालगे ने 5 और असलांका ने 4 विकेट लिए.

श्रीलंका के सामने 214 रनों का टारगेट था, जिसके जवाब में पूरी टीम 172 रन ही बना सकी और 41 रनों से मैच गंवा दिया. टीम के लिए डुनिथ वेलालगे ने सबसे ज्यादा नाबाद 42 रन बनाए. उनके अलावा धनंजय डिसिल्वा ने 41 रन बनाए. दोनों ने 7वें विकेट के लिए 63 रनों की पार्टनरशिप की थी.

11:07 PM (एक वर्ष पहले)

कुलदीप का कहर, भारतीय टीम 41 रनों से जीती

Posted by :- Shribabu Gupta

श्रीलंका के सामने 214 रनों का टारगेट था, जिसके जवाब में पूरी टीम 172 रन ही बना सकी और 41 रनों से मैच गंवा दिया. टीम के लिए डुनिथ वेलालगे ने सबसे ज्यादा नाबाद 42 रन बनाए. उनके अलावा धनंजय डिसिल्वा ने 41 रन बनाए. दोनों ने 7वें विकेट के लिए 63 रनों की पार्टनरशिप की थी. भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए. रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 सफलता हासिल की.

10:35 PM (एक वर्ष पहले)

जडेजा ने दिलाई बड़ी सफलता, डिसिल्वा आउट

Posted by :- Shribabu Gupta

धनंजय डिसिल्वा ने डुनिथ वेलालगे के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 63 रनों की पार्टनरशिप की थी. यहां से श्रीलंका के लिए जीत आसान दिख रही थी, लेकिन जडेजा ने डिसिल्वा को कैच आउट कराकर वापसी कराई. डिसिल्वा 41 रन बनाकर आउट हुए.

9:38 PM (एक वर्ष पहले)

जडेजा ने श्रीलंका के कप्तान को बनाया शिकार

Posted by :- Shribabu Gupta

श्रीलंकाई टीम को 99 रनों पर सबसे बड़ा झटका लगा है. उनके कप्तान दासुन सनाका 13 गेंदों पर 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. सनाका को रवींद्र जडेजा ने अपना शिकार बनाया.

9:15 PM (एक वर्ष पहले)

श्रीलंका की आधी टीम सिमटी

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम ने 73 रनों पर श्रीलंका की आधी टीम समेट दी है. स्पिनर कुलदीप यादव ने चरिथ असलांका को कैच आउट कराया. चरिथ 22 रन ही बना सके.

Advertisement
9:12 PM (एक वर्ष पहले)

श्रीलंका ने गंवाया चौथा विकेट, कुलदीप को सफलता

Posted by :- Shribabu Gupta

श्रीलंकाई टीम ने 68 रनों पर चौथा विकेट गंवा दिया. कुलदीप यादव की घूमती हुई बॉल पर आगे निकलकर हिट लगाने के चक्कर में सदीरा समरविक्रमा स्टम्प आउट हुए. सदीरा ने चरिथ असलांका के साथ मिलकर 43 रनों की पार्टनरशिप की थी.

8:17 PM (एक वर्ष पहले)

सिराज ने दिखाया जादू, श्रीलंका को तीसरा झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

श्रीलंका ने 25 के स्कोर पर ही अपना तीसरा विकेट भी गंवा दिया है. इस बार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपना जादू दिखाया और दिमुथ करुणारत्ने को शिकार बनाया. दिमुथ 18 गेंदों पर 2 रन बनाकर स्लिप में शुभमन गिल के हाथों कैच आउट हुए.

8:11 PM (एक वर्ष पहले)

बुमराह ने दिया श्रीलंका को दूसरा झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका को 25 के स्कोर पर दूसरा बड़ा झटका दिया. इस बार उन्होंने अपने जाल में कुसल मेंडिस को फंसाया. मेंडिस 15 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट हुए.

7:48 PM (एक वर्ष पहले)

बुमराह ने दिलाई पहली सफलता

Posted by :- Shribabu Gupta

श्रीलंका ने 7 रनों पर पहला विकेट गंवाया. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ओपनर पथुम निशंका को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. निशंका सिर्फ 6 रन बना सके. राहुल ने उनका हैरतअंगेज कैच लपका.

7:46 PM (एक वर्ष पहले)

श्रीलंका की सधी शुरुआत

Posted by :- Shribabu Gupta

214 रनों के टारगेट के जवाब में श्रीलंकाई टीम ने संभली हुई शुरुआत की. ओपनर दिमुथ करुणारत्ने और पथुम निशंका ने सधी हुई शुरुआत दी. श्रीलंकाई टीम ने शुरुआती 2 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 7 रन बना लिए.

Advertisement
7:31 PM (एक वर्ष पहले)

स्पिनर वेलालगे ने लिए 5 विकेट

Posted by :- Shribabu Gupta
7:30 PM (एक वर्ष पहले)

भारत ने श्रीलंका को दिया 214 रनों का टारगेट

Posted by :- Shribabu Gupta

कोलंबो में जारी इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम 213 रन ही बना सकी. अब मैच जीतने के लिए श्रीलंका के सामने 214 रनों का टारगेट है. भारतीय टीम में अकेले कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चला, जिन्होंने 48 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कोई भी प्लेयर फिफ्टी नहीं लगा सका. पूरी भारतीय टीम दो स्पिनर डुनिथ वेलालगे और चरिथ असलंका के सामने बिखर गई.

20 साल के मिस्ट्री स्पिनर वेलालगे ने 10 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. जबकि ऑफ स्पिनर असलंका ने 4 विकेट लिए. वेलालगे ने मैच में रोहित, शुभमन, कोहली, ईशान और राहुल को अपना शिकार बनाया. यानी टॉप-5 बल्लेबाज वेलालगे के सामने ही ढेर हो गए.

6:25 PM (एक वर्ष पहले)

बारिश के चलते खेल रुका

Posted by :- Anurag Jha

फिलहाल बारिश के चलते खेल रुका हुआ है. खेल रोके जाने के समय भारत का स्कोर 47 ओवरों में 9 विकेट पर 197 रन था. अक्षर पटेल 15 और मोहम्मद सिराज दो रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रीलंका की ओर से स्पिन गेंदबाज डुनिथ वेलालगे ने पांच और चरिथ असलंका ने चार विकेट चटकाए हैं.

6:20 PM (एक वर्ष पहले)

चार ओवर बाकी

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय पारी में 46 ओवरों का खेल हो चुका है. भारत का स्कोर इस समय नौ विकेट पर 194 रन है. अक्षर पटेल 13 और मोहम्मद सिराज 1 रन पर खेल रहे हैं.

6:04 PM (एक वर्ष पहले)

असलंका को चौथी सफलता

Posted by :- Anurag Jha

चरित असलंका ने बुमराह को आउट करने के बाद अगली गेंद पर कुलदीप यादव को कैच आउट कर दिया. 42.2 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 9 विकेट पर 186 रन है.

Advertisement
6:04 PM (एक वर्ष पहले)

बुमराह भी OUT

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने का सिलसिला जारी है. जसप्रीत बुमराह भी आउट हो गए हैं. बुमराह को असलंका ने बोल्ड कर दिया.

5:58 PM (एक वर्ष पहले)

डुनिथ वेलालगे ने की भारत की हालत खराब

Posted by :- Anurag Jha

क्लिक करें- कौन हैं 20 साल के वेलालगे, जिन्होंने गिल-रोहित-कोहली को दिया चकमा?

5:50 PM (एक वर्ष पहले)

भारत को सातवां झटका

Posted by :- Anurag Jha

भारत का स्कोर सात विकेट पर 178 रन है. जसप्रीत बुमराह 0 और अक्षर पटेल 4 रन पर खेल रहे हैं. जडेजा आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. जडेजा को चरित असलंका ने विकेट के पीछे कैच कराया. जडेजा ने 19 गेंदों का सामना करते हुए चार रन बनाए.

5:40 PM (एक वर्ष पहले)

वेलालगे को पांचवीं सफलता

Posted by :- Anurag Jha

डुनिथ वेलालगे ने मैच में अपने पांच विकेट पूरे कर लिए हैं. वेलालगे ने हार्दिक पंड्या को विकेटकीपर कुसल मेंडिस के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर 36 ओवरों में छह विकेट पर 172 रन है. रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं.

5:33 PM (एक वर्ष पहले)

ईशान किशन भी आउट

Posted by :- Anurag Jha

स्पिनर्स के सामने भारतीय बल्लेबाजी बिखरती नजर आ रही है. पार्टटाइम स्पिनर चरित असलंका ने ईशान किशन को आउट कर दिया है. ईशान ने 61 गेंदों पर 33 रन बनाए. ईशान का कैच वेलालगे ने लपका. भारत का स्कोर 34.4 ओवरों में पांच विकेट पर 170 रन है. हार्दिक पंड्या 5 और रवींद्र जडेजा 0 रन पर खेल रहे हैं.

Advertisement
5:25 PM (एक वर्ष पहले)

33 ओवर्स पूरे

Posted by :- Anurag Jha

33 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 168 रन है. ईशान किशन 32 और हार्दिक पंड्या 4 रन पर खेल रहे हैं. ईशान ने अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया है.

5:13 PM (एक वर्ष पहले)

वेलालगे को एक और विकेट मिला

Posted by :- Anurag Jha

डुनिथ वेलालगे को चौथी सफलता मिल गई है. वेलालगे ने केएल राहुल को कॉट एंड बोल्ड कर दिया. केएल राहुल ने 44 गेंदों पर 39 रन बनाए. राहुल और ईशान के बीच 89 गेंदों पर 63 रनों की साझेदारी हुई. ईशान किशन 23 और हार्दिक पंड्या 0 रन पर खेल रहे हैं.

5:09 PM (एक वर्ष पहले)

भारत के 150 रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय पारी के 29.2 ओवर्स हो चुके हैं. इस समय भारत का स्कोर तीन विकेट पर 151 रन है. केएल राहुल 38 और ईशान किशन 22 रन पर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 60 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

4:44 PM (एक वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 119/3

Posted by :- Anurag Jha

23 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 119 रन है. केएल राहुल 10 और ईशान किशन 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.

4:16 PM (एक वर्ष पहले)

वेलालगे को तीसरी सफलता

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा है. डुनिथ वेलालगे ने रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया. रोहित ने 48 गेंदों पर 53 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल है. वेलालगे ने ही तोनों विकेट लिए हैं. भारत का स्कोर 15.1 ओवरों के बाद तीन विकेट पर 91 रन है. ईशान किशन और केएल राहुल बिना खाता खोले क्रीज पर हैं.

Advertisement
4:08 PM (एक वर्ष पहले)

कोहली आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारत को दूसरा झटका लग चुका है. विराट कोहली को बाएं हाथ के स्पिनर डुनिथ वेलालगे ने चलता कर दिया है. कोहली का कैच कप्तान दासुन शनाका ने लपका. कोहली ने 12 गेंदों पर तीन रन बनाए. भारत का स्कोर 13.5 ओवरों के बाद दो विकेट पर 90 रन है. रोहित शर्मा 52 और ईशान किशन 0 रन पर खेल रहे हैं.

4:04 PM (एक वर्ष पहले)

रोहित का अर्धशतक

Posted by :- Anurag Jha

कप्तान रोहित शर्मा का एशिया कप 2023 में शानदार फॉर्म जारी है. रोहित ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. रोहित ने लगातार तीसरे मैच में फिफ्टी लगाई है. उन्होंने नेपाल और पाकिस्तान के खिलाफ भी अर्धशतक लगाया था. रोहित ने सात चौके और दो छक्के की मदद से 44 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की है.

3:57 PM (एक वर्ष पहले)

गिल का विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

भारत को पहला झटका लग चुका है. शुभमन गिल पवेलियन लौट गए हैं. गिल को स्पिन गेंदबाज डुनिथ वेलालगे ने बोल्ड कर दिया. गिल ने 25 गेंदों पर 19 रन बनाए. 12 ओवरों के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 82 रन है. रोहित शर्मा 47 और विराट कोहली दो रन पर खेल रहे हैं.

3:47 PM (एक वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 50 रन के पार

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम का स्कोर 10 ओवरों की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 65 रन है. कप्तान रोहित शर्मा 39 और शुभमन गिल 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित ने अपनी पारी में अबतक 6 चौके और एक सिक्स लगाया है. वहीं गिल ने अपनी पारी में दो चौके जड़े हैं.

3:43 PM (एक वर्ष पहले)

इस लिस्ट में शामिल हुआ रोहित का नाम

Posted by :- Anurag Jha

10 हजार रन बनाने वाले भारतीय (वनडे में)
18426 - सचिन तेंदुलकर
13024- विराट कोहली
11363- सौरव गांगुली
10889- राहुल द्रविड़
10773- महेंद्र सिंह धोनी
10000*- रोहित शर्मा

Advertisement
3:32 PM (एक वर्ष पहले)

रोहित के नाम ये बड़ी उपलब्धि

Posted by :- Anurag Jha

रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल में अपने 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं. रोहित वनडे इंटरनेशनल में दस हजार रन बनाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज हैं. रोहित ने कासुन राजिथा की गेंद पर छक्का लगाकर ये माइलस्टोन हासिल किया. रोहित ने 241 पारियों में अपने 10 हजार रन पूरे किए हैं. वह इस मामले में कोहली के बाद दूसरे सबसे तेज भारतीय हैं. कोहली ने 205 पारियों में 10 हजार रन पूरे किए थे. इस भारतीय लिस्ट में तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन ने 10 हजार वनडे रन पूरा करने में 259 इनिंग्स लिए थे.

3:11 PM (एक वर्ष पहले)

भारत की बल्लेबाजी जारी

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल से दमदार शुरुआत की उम्मीद है. गिल तीन और रोहित शर्मा 7 रन पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 2.2 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 10 रन है.

2:40 PM (एक वर्ष पहले)

श्रीलंका की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालगे, महीश तीक्ष्णा, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना.

2:39 PM (एक वर्ष पहले)

ये है प्लेइंग-11

Posted by :- Anurag Jha

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

2:34 PM (एक वर्ष पहले)

भारत ने जीता टॉस, शार्दुल ठाकुर को मौका नहीं

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत की प्लेइंग-11 में शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को शामिल किया गया है. यानी भारत इस मैच में तीन स्पिन गेंदबाजों कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के साथ उतर रहा है.

Advertisement
2:27 PM (एक वर्ष पहले)

ऐसा है भारत बनाम श्रीलंका का रिकॉर्ड

Posted by :- Anurag Jha

भारत और श्रीलंका के बीच कुल 165 वनडे इंटरनेशनल खेले गए हैं. इनमें से भारत ने 96, जबकि श्रीलंका ने 57 जीते. वहीं 11 मैचों का परिणाम नहीं निकला और एक मुकाबला टाई पर छूटा. एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच लगभग बराबरी की टक्कर रही है. दोनों टीमों के बीच एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में 19 मैच खेले गए हैं जिसमें से भारत ने 9 मुकाबले जीते, वहीं श्रीलंका को 10 मैचों में विजय हासिल हुई.

2:24 PM (एक वर्ष पहले)

शुरुआती ओवर्स होंगे महत्वपूर्ण

Posted by :- Anurag Jha

कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम की पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. अगर फास्ट बॉलर्स नई गेंद से अच्छी लाइन पर गेंदबाजी करते हैं तो बल्लेबाजों को मुश्किलें आएंगी. खेल बढ़ने के साथ ही स्पिनर्स यहां महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. यदि कोई बल्लेबाज यहां की पिच पर सेट हो गया तो वह बड़ी पारी खेल सकता है. विराट कोहली और केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में ऐसा करके दिखाया था.

2:19 PM (एक वर्ष पहले)

फिलहाल मौसम साफ

Posted by :- Anurag Jha

 भारत-श्रीलंका के बीच इस मुकाबले में खराब मौसम का का खलल पड़ सकता है. AccuWeather.com के अनुसार मैच के दौरान कोलंबो में बादल छाए रहेंगे और कभी-कभार बारिश भी हो सकती है. बादल छाए रहने की संभावना 95% और बारिश की संभावना 84 प्रतिशत जताई गई है. हालांकि दिन बीतने के साथ-साथ बारिश का अनुमान घटकर 55 प्रतिशत हो सकता है. फिलहाल मौसफ साफ है और बारिश नहीं हो रही है, जो अच्छी खबर है.

2:11 PM (एक वर्ष पहले)

श्रेयस अय्यर को लेकर आया बड़ा अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

भारत और श्रीलंका के बीच तीन बजे से मुकाबला शुरू होने वाला है. इस मुकाबले की शुरुआत से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है. श्रेयस अय्यर इस मैच में भी भाग नहीं ले रहे हैं. बीसीसीआई की ओर से इसे लेकर अपडेट दिया गया है.