Advertisement

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ शेर... श्रीलंका ने चुटकियों में किया स्टार भारतीय बल्लेबाजों को ढेर

एशिया कप 2023 के सुपर-4 में भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच कोलंबो में मुकाबला खेला जा रहा है. मैच में श्रीलंकाई स्पिनर डुनिथ वेलालगे और चरिथ असलंका ने भारतीय टीम को समेट दिया. टीम इंडिया मैच में 213 रन ही बना सकी. इस तरह श्रीलंका को 214 रनों का आसान टारगेट दिया.

केएल राहुल और विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक जमाए थे. (Getty) केएल राहुल और विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक जमाए थे. (Getty)
aajtak.in
  • कोलंबो,
  • 12 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में धमाकेदार अंदाज में आगाज करने वाली भारतीय टीम अब स्ट्रगल करती नजर आ रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप के सुपर-4 में जगह बनाई. फिर पहले ही मैच में पाकिस्तान को 228 रनों के अंतर से बुरी तरह हराया. 

इस मैच में विराट कोहली ने नाबाद 112 और केएल राहुल ने नाबाद 111 रन बनाए थे. रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) ने भी अपने बल्ले की ताकत दिखाई थी. इनके बदौलत टीम इंडिया ने 2 विकेट गंवाकर 356 रन बनाए थे.

Advertisement

200 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी टीम

पाकिस्तान के खिलाफ बैटिंग देखकर लग रहा था कि भारतीय टीम अब अपने फुल फॉर्म में आ गई है. सुपर-4 में दूसरा मैच श्रीलंका से मंगलवार (12 सितंबर) को हुआ. इसमें लग रहा था कि भारतीय टीम फिर से 300 या उससे ज्यादा का स्कोर बना देगी. मगर हुआ इसके बिल्कुल उलट.

एशिया कप 2023: भारत बनाम श्रीलंका मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें

300 तो दूर की बात है, भारतीय टीम इस मैच में 250 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सकी. पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने शेर बनने वाले भारतीय बल्लेबाज श्रीलंका के खिलाफ ढेर होते नजर आए. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चला, जिन्होंने 48 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. मगर उनके अलावा कोई भी प्लेयर फिफ्टी नहीं लगा सका. भारतीय टीम ने मैच में सिर्फ 213 रन बनाए. 

Advertisement

कोहली-गिल-पंड्या कोई नहीं चला

पाकिस्तान के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच रहे विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 12 गेंदें खेली और सिर्फ 3 रन बनाकर कैच आउट हुए. ओपनर शुभमन गिल ने 19 रन बनाए. जबकि 5वें नंबर पर आए केएल राहुल 39 रन ही बना सके. इस मैच में ईशान किशन को चौथे नंबर पर भेजा था, लेकिन वो भी 33 रन बनाकर चलते बने.

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. पंड्या ने 5 और जडेजा ने 4 रन बनाए. इस पूरी कहानी में सबसे बड़े हीरो श्रीलंका के स्टार स्पिनर डुनिथ वेलालगे रहे हैं. 20 साल के इस मिस्ट्री गेंदबाज ने भारत की आधी टीम को अकेले ही समेट दिया.

ये दो गेंदबाज रहे श्रीलंका के हीरो

मैच में वेलालगे ने 10 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. उनके बाद दूसरे स्टार गेंदबाज ऑफ स्पिनर चरिथ असलंका रहे, जिन्होंने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए. वेलालगे ने मैच में रोहित, शुभमन, कोहली, ईशान और राहुल को अपना शिकार बनाया. यानी टॉप-5 बल्लेबाज वेलालगे के सामने ही ढेर हो गए.

श्रीलंका बनाम भारत मैच में दोनों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

Advertisement

श्रीलंकाई टीम: पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, महीश तीक्ष्णा, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement