Advertisement

SL vs IND 3rd ODI Match Highlights: श्रीलंका ने 27 साल बाद रोका भारत का विजयरथ, मैदान पर कोहली और डगआउट में गंभीर दिखे बेबस

SL vs IND 3rd ODI Match Highlights: श्रीलंका दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम की वनडे सीरीज में हालत खराब नजर आई. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज को 2-0 से गंवा दिया है. सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार (7 अगस्त) कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को 110 रनों से करारी शिकस्त मिली.

गौतम गंभीर, रोहित शर्मा और विराट कोहली. (@SLC) गौतम गंभीर, रोहित शर्मा और विराट कोहली. (@SLC)
aajtak.in
  • कोलंबो,
  • 07 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST

India vs Sri lanka 3rd ODI Match Highlights: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने अपने घर में इतिहास रच दिया है. 27 साल बाद भारतीय टीम को श्रीलंकाई जमीन पर द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हार मिली है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का श्रीलंका दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 0-2 से हार झेलनी पड़ी है. इस पूरी सीरीज में नए कोच गौतम गंभीर डगआउट और विराट कोहली मैदान पर बेबस नजर आए.

Advertisement

मौजूदा वनडे सीरीज का पहला मैच टाई हो गया था. इसके बाद दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में आखिरी और तीसरा वनडे जीतकर भारत के पास सीरीज बराबर करने का मौका था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. टीम को 110 रनों से हार मिली और उसने सीरीज भी गंवा दी.

27 साल बाद श्रीलंका में वनडे सीरीज हारे

श्रीलंका ने 27 साल बाद अपने घर में इतिहास रच दिया है. उन्होंने 1997 के बाद पहली बार अपने घर में भारतीय क्रिकेट टीम द्विपक्षीय वनडे सीरीज में शिकस्त दी है. इससे पहले अगस्त 1997 में अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम ने तब सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हराया था. तब श्रीलंका 4 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से जीता था. तब एक मैच बेनतीजा रहा था.

Advertisement

श्रीलंकाई जमीन पर भारतीय टीम ने मेजबान के खिलाफ अब तक कुल 10 द्विपक्षीय वनडे सीरीज (मौजूदा सीरीज मिलाकर) खेली हैं. इनमें से भारतीय टीम ने 5 और श्रीलंका ने 3 सीरीज जीती हैं. 2 सीरीज ड्रॉ रहीं.

बतौर कोच गंभीर की यह पहली वनडे सीरीज

गौतम गंभीर की मुख्य कोच के रूप में यह पहली वनडे सीरीज रही और उन्हें इसमें हार मिली है. पूरी सीरीज में वो डगआउट में बैठकर सिर्फ बेबस ही नजर आए. मैच दर मैच भारतीय टीम स्पिनर्स के खिलाफ बिखरती नजर आई. मगर गंभीर टीम की इस कमजोरी को दूर करने में नाकाम रहे, कम से कम इस सीरीज में तो ऐसा ही देखा गया है.

सीरीज में कोहली का प्रदर्शन भी बेहद खराब

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सीरीज के शुरुआती दो मैचों में 38 रन ही बनाए थे. उन्होंने आसानी से अपना विकेट गंवाया जो टीम के लिए चिंता का विषय रहा. आखिरी मैच में कोहली से धांसू प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वो 20 रन बनाकर चलते बने. इस तरह वो इस सीरीज में कुल 58 रन ही बना सके. यह कोहली के कद के हिसाब से बेहद खराब प्रदर्शन है.

श्रीलंका के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी

देखा जाए तो दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है. भारत और श्रीलका के बीच अब तक 171 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 99 मैचों में जीत हासिल की, जबकि श्रीलंका 59 मुकाबलों में विजयी हुआ. वहीं एक 11 मैच बेनतीजा रहे. इसके अलावा दो मुकाबले टाई पर भी छूटे.

Advertisement

भारत और श्रीलंका के बीच हेड टू हेड (ODI)

कुल मैच: 171
भारत जीता: 99
श्रीलंका जीता: 59
बेनतीजा: 11
टाई: 2

श्रीलंका की पारी का स्कोरकार्ड: (248/7, 50 ओवर)

बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेटपतन
पथुम निसंका कैच- ऋषभ पंत अक्षर पटेल 45 1-89
अविष्का फर्नांडो LBW आउट रियान पराग 96 2-171
चरिथ असलंका LBW आउट रियान पराग 10 3-183
सदीरा समरविक्रमा LBW आउट मोहम्मद सिराज 0 4-184
जनिथ लियानागे क्लीन बोल्ड वॉशिंगटन सुंदर 8 5-196
डुनिथ वेलालगे क्लीन बोल्ड रियान पराग 2 6-199
कुसल मेंडिस कैच-शुभमन गिल कुलदीप यादव 59 7-235

भारतीय टीम की पारी का स्कोरकार्ड: (138 रन, 26.1 ओवर)

बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेटपतन
शुभमन गिल क्लीन बोल्ड असिथा फर्नांडो 6 1-37
रोहित शर्मा कैच- कुसल मेंडिस डुनिथ वेलालगे 35 2-53
ऋषभ पंत स्टंपिंग- कुसल मेंडिस महीश तीक्ष्णा 6 3-63
विराट कोहली LBW आउट डुनिथ वेलालगे 20 4-71
अक्षर पटेल क्लीन बोल्ड डुनिथ वेलालगे 2 5-73
श्रेयस अय्यर LBW आउट डुनिथ वेलालगे 8 6-82
रियान पराग क्लीन बोल्ड जेफरी वेंडरसे 15 7-100
शिवम दुबे LBW आउट जेफरी वेंडरसे 9 8-101
वॉशिंगटन सुंदर कैच- जेफरी वेंडरसे महीश तीक्ष्णा 30 9-138
कुलदीप यादव LBW आउट डुनिथ वेलालगे 6 10-138

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement