Advertisement

COVID-19 के खतरे के कारण भारत-श्रीलंका सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव

श्रीलंकाई टीम के शिविर में कोविड-19 के दो मामले सामने आने के बाद घरेलू टीम के खिलाफ भारत की छह मैचों की सीमित ओवरों की सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है.

Team India (@BCCI) Team India (@BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST
  • भारत की छह मैचों की सीमित ओवरों की सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव
  • पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीरीज 13 जुलाई से शुरू होनी थी

श्रीलंकाई टीम के शिविर में कोविड-19 के दो मामले सामने आने के बाद घरेलू टीम के खिलाफ भारत की छह मैचों की सीमित ओवरों की सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है और अब पहला वनडे मैच 13 जुलाई की बजाय 17 जुलाई को होगा.

श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और डाटा विश्लेषक जीटी निरोशन ब्रिटेन से लौटने के बाद कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके कारण श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को तीन दिन के निर्धारित कड़े पृथकवास को बढ़ाने के लिए बाध्य होना पड़ा.

Advertisement

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सीनियर अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए पीटीआई से कहा, ‘हां, सीरीज अब 13 जुलाई की बजाय 17 जुलाई से शुरू होगी. यह फैसला खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए श्रीलंका क्रिकेट के साथ बातचीत करके ही लिया गया है.’

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीरीज वनडे चरण से 13 जुलाई से शुरू होनी थी, जिसके अगले दो मैच 16 और 18 जुलाई को होने थे. टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 21, 23 और 25 जुलाई को होने थे.

निरोशन के पॉजिटिव होने की पुष्टि शुक्रवार को हुई, जबकि फ्लावर गुरुवार को पॉजिटिव आए थे और यह टीम के इंग्लैंड से लौटने के 48 घंटे बाद पता चला. पृथकवास में रह रहे अन्य सभी खिलाड़ियों की भी जांच कराई गई है.

निगेटिव आने से पहले श्रीलंकाई टीम को स्वदेश लौटने के बाद अपनी पीसीआर जांच के नतीजों का बेसब्री से इंतजार करना पड़ा, क्योंकि रविवार को ब्रिस्टल में दौरे के अंतिम मैच के बाद इंग्लैंड टीम में कई खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव आए थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement