Advertisement

IND vs SL ODI Series: हार्दिक उप-कप्तान, सूर्या मिस्टर परफेक्शनिस्ट...वनडे सीरीज में क्या-क्या नया देखने को मिलेगा

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाना है. इस सीरीज के जरिए भारतीय टीम अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों को परखना चाहेगी. इस सीरीज में हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव का भी जलवा देखने को मिलेगा.

सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज मंगलवार (10 जनवरी) से शुरू हो रही है. टी20 सीरीज में शानदार जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा फिर से संभालने जा रहे हैं. रोहित अंगूठे में फ्रैक्चर के चलते पिछले कुछ मुकाबलों से बाहर रहे थे. पहला वनडे मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से गुवाहाटी में खेला जाएगा.

Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के जरिए भारतीय टीम अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियां शुरू करना चाहेगी. इस सीरीज में उन सीनियर्स खिलाड़ियों को जगह मिली है, जो संभवत: वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. वैसे वनडे सीरीज में भारतीय फैन्स को कुछ नई चीजें भी देखने को मिलेगी.

क्लिक करें- वनडे सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को झटका, जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर

हार्दिक पंड्या उप-कप्तान: वनडे सीरीज में हार्दिक पंड्या टीम के उप-कप्तान हैं. हार्दिक को पहली बार ये बड़ी जिम्मेदारी मिली है. हार्दिक से पहले केएल राहुल यह जिम्मेदारी संभालते थे, लेकिन खराब फॉर्म के चलते उन्हें उप-कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया. हार्दिक ने हाल ही में अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत दिलाई थी. हार्दिक पंड्या अरसे बाद वनडे मैच खेलेंगे. आखिरी बार हार्दिक ने पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर ओडीआई मुकाबला खेला था.

Advertisement

नई ओपनिंग जोड़ी: इस वनडे सीरीज में भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करते दिखेंगे. रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी धवन संभालते थे, लेकिन इस अनुभवी बल्लेबाज को तीन मैचों की वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला है. शुभमन गिल के पास इस सीरीज के जरिए वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी को और मजबूत करना चाहेंगे.

क्लिक करें- 12 साल का इंतजार फिर धुआंधार, सूर्यकुमार यादव कैसे बन गए नंबर-1 टी-20 बल्लेबाज

सूर्यकुमार का नया अंदाज: सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में तो शानदार खेल दिखा रहे हैं लेकिन वनडे मैचों में उन्हें खुद को साबित करना बाकी है. वनडे इंटरनेशनल में सूर्या 16 मैचों में 32 की औसत से सिर्फ 384 रन बना सके हैं. ऐसे में वह क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट वाली फॉर्म को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी निभाने को आतुर होंगे. सूर्या ने तीसरे टी20 में शानदार शतक लगाया था और मोमेंटम भी उनके पास है.

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.

Advertisement

वनडे सीरीज का शेड्यूल:
10 जनवरी- पहला वनडे,  गुवाहाटी, दोपहर 1.30 बजे
12 जनवरी- दूसरा वनडे, कोलकाता, दोपहर 1.30 बजे
15 जनवरी- तीसरा वनडे, तिरुवनंतपुरम, दोपहर 1.30 बजे

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement