Advertisement

Ind vs SL: टेस्ट की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया, खिलाड़ियों ने द्रविड़ के साथ खिंचवाई फोटो

भारत ने आखिरी बार डे-नाइट टेस्ट मैच पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था. उस मैच को टीम इंडिया दस विकेट से अपने नाम करने में सफल रही थी.

Team India Players (instagram) Team India Players (instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST
  • भारत-SL के बीच दूसरा टेस्ट 12 मार्च से
  • बेंगलुरु में होना है दूसरा मुकाबला

Ind vs SL: भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की तैयारियों में व्यस्त है. दूसरा मुकाबला 12 मार्च से बेंगलुरु में खेला जाना है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट में एक पारी और 222 रनों से जीत हासिल की थी.

मंगलवार को जिम सेशन के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने हाल ही में एक जिम सत्र के बाद एक तस्वीर खिंचवाई. तस्वीर में राहुल द्रविड़, रविचंद्रन अश्विन, कप्तान रोहित शर्मा, जयंत यादव और ऋषभ पंत दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर यह तस्वीर साझा की. अश्विन ने इसे कैप्शन दिया, 'बिग मैन को रूटीन पोस्ट जिम के लिए राजी किया.'

उधर, पूर्व भारतीय खिलाड़ी रतिंदर सोढ़ी ने कहा कि शर्मा एक नेचुरल कप्तान हैं और उन्होंने भारतीय कप्तान के रूप में अपने छोटे से पीरियड में अब तक शानदार काम किया है. सोढ़ी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारतीय कप्तान ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए एक संतुलित प्लेइंग इलेवन चुना.

एक न्यूज चैनल से बातचीत में सोढ़ी ने मोहाली टेस्ट में रोहित शर्मा की कप्तानी की समीक्षा करते हुए कहा, 'आपको रोहित शर्मा की बहुत प्रशंसा करनी होगी. उन्होंने शानदार कप्तानी की. यह उनका पहला टेस्ट मैच था. ऐसे में कुछ नर्वस होना स्वाभाविक रहता है, लेकिन रोहित शर्मा में ऐसा नहीं देखा गया. मुझे लगता है कि वह कप्तानी के लिए बने हैं.'

Advertisement

बेंगलुरु में होने वाला दूसरा टेस्ट मैच गुलाबी गेंद से खेला जाना है. भारत ने आखिरी बार डे-नाइट टेस्ट मैच पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था. उस मैच को टीम इंडिया दस विकेट से अपने नाम करने में सफल रही थी. भारतीय टीम अबत क तीन डे-नाइट टेस्ट मैच खेल चुकी है, जिसमें उसने दो मुकाबलों में जीत हासिल की है.






 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement