Advertisement

IND vs SL: भुवनेश्नर कुमार की तारीफ में सुनील गावस्कर ने पढ़े कसीदे, बोले- वर्ल्डकप में होंगे गेमचेंजर

लखनऊ में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने श्रीलंका के ओपनिंग बल्लेबाजों पर कहर ढाया था. दूसरे टी-20 में कंडीशन भी उनके मुफीद होंगी.

Sunil Gavaskar (Getty) Sunil Gavaskar (Getty)
aajtak.in
  • धर्मशाला,
  • 26 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST
  • सुनील गावस्कर ने की भुवनेश्वर कुमार की तारीफ
  • लखनऊ में की थी भुवी ने शानदार वापसी

नई गेंद से टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी का मोर्चा संभालने वाले भुवनेश्वर कुमार ने लखनऊ में श्रीलंका के खिलाफ एक बार फिर से अपना पुराना जलवा दिखाया. उन्होंने अपने पहले 2 ओवर मे ही श्रीलंका के दो विकेट निकालकर श्रीलंका को बैकफुट पर ढकेल दिया जिससे भारतीय टीम को पहले टी-20 में एक बड़ी जीत मिली.

दूसरे टी-20 में भी धर्मशाला की कंडीशन भुवी के मुफीद होगा. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भी भुवनेश्वर के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि वह निश्चित तौर पर 2022 टी-20 विश्व कप के लिए टीम में होंगे. 

Advertisement

सुनील गावस्कर ने की भुवनेश्वर कुमार की तारीफ

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज काफी बुरी गुजरी थी, लेकिन भुवी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टी-20 मुकाबलों में वापसी की और श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20  में शानदार खेल दिखाया.

सुनील गावस्कर ने कहा, '"वह यह सोचकर छिपे नहीं कि 'ओह यह उनके साथ क्या हो रहा है?'. उन्होंने कड़ी मेहनत की है, और वह हर गुजरते दिन के साथ बेहतर होने की कोशिश कर रहे हैं. यही महत्वपूर्ण है.' 

उन्होंने भुवनेश्वर कुमार की तारीफ करते हुए कहा, 'वो अपनी तारीफ मिलने के बाद आराम नहीं कर रहे हैं, वह मेहनत के साथ एक्स्ट्रा पेस और उछाल के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं जो ऑस्ट्रेलिया में उनके लिए मददगार होगी, निश्चित तौर पर वह ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम की दौड़ में अहम हिस्सा होंगे.' भुवनेश्वर कुमार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी दूसरे टी-20 के आखिरी ओवर करते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. 

Advertisement

लखनऊ में अपना 200वां इंटरनेशनल मुकाबला खेल चुके भुवनेश्वर कुमार धर्मशाला में भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. नई गेंद से उन्हें धर्मशाला में स्विंग मिलने की उम्मीद है ऐसे में अगर वह जल्दी विकेट निकाल लेते हैं टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के विजयी रथ को रोकना आसान नहीं होगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement