Advertisement

IND vs SL, 2nd Test: कुलदीप यादव को टीम से क्यों बाहर किया ..? जसप्रीत बुमराह ने बताई ये वजह

भारतीय टीम ने बेंगलुरु में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए कुलदीप यादव की जगह अक्षर पटेल को टीम में जगह दी है. अक्षर को जयंत यादव की जगह दूसरे टेस्ट में खेलने का मौका मिल सकता है.

Jasprit Bumrah (Getty) Jasprit Bumrah (Getty)
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 11 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST
  • कुलदीप यादव की जगह अक्षर पटेल टीम में शामिल
  • ... दूसरे टेस्ट में खेल सकते हैं अक्षर पटेल

श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से कुछ दिन पहले अक्षर पटेल को भारतीय टेस्ट टीम में एक बार फिर से जगह मिल गई है. लंबे समय से चोट की वजह से टीम से बाहर रहे अक्षर पटेल बेंगलुरु टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं. अक्षर को कुलदीप यादव की जगह टीम में मौका मिला है. कुलदीप यादव लंबे समय से भारतीय टीम के सदस्य तो हैं, लेकिन उन्हें अक्सर प्लेइंग इलेवन से बाहर ही रखा जाता है. बेंगलुरु में पिंक बॉल टेस्ट 12 मार्च से खेला जाएगा.

Advertisement

कुलदीप को बायो-बबल से आराम के लिए किया रिलीज

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के भविष्य को लेकर भारतीय टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में काफी चीजें साफ की हैं. टीम मैनेजमेंट की तरफ से बोलते हुए बुमराह ने कहा कि कुलदीप को टीम से रिलीज करने का एक मानसिक पहलू भी है. उन्होंने कहा, 'हमनें उन्हें टीम से बाहर नहीं किया है, वह लंबे समय से बायो -बबल में थे और इसलिए उन्हें बबल से आराम देने के लिए रिलीज किया गया है.' 

बोर्ड ने हाल ही में बायो-बबल से ब्रेक का प्रावधान भी शुरू किया था. बुमराह ने कहा, 'बायो बबल में ज्यादा समय बिताना आसान नहीं होता है, ऐसे में इस बात के मानसिक पहलू को भी देखना जरूरी हो जाता है.'

कुलदीप की जगह टीम में शामिल किए गए अक्षर पटेल को बेंगलुरु टेस्ट में जयंत यादव की जगह मौका मिल सकता है. भारत में खेले गए आखिरी पिंक-बॉल टेस्ट में अक्षर पटेल ने 11 विकेट हासिल कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी हासिल किया था. 

Advertisement

बुमराह ने अक्षर पटेल को लेकर कहा, 'अक्षर ने जब भी भारत के लिए मुकाबला खेला है उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. वह खेल के विभाग में अपना योगदान करते हैं. वह चोट के बाद सीधे भारतीय टीम में आए हैं, हम अपनी टीम कॉम्बिनेशन चर्चा को लेकर चर्चा करेंगे, लेकिन वह हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं.' भारतीय टीम ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में पारी और 222 रनों से मात दी थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement