
भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का दूसरा टेस्ट काफी रोमांचक होने के संकेत मिल रहे हैं. बेंगलुरु में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन विकेट ने बल्लेबाजों को काफी छकाया जिसकी वजह से मुकाबले के बेहद करीबी होने की उम्मीद है. हालांकि पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम मजबूत हालात में पहुंच गई है. दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने श्रीलंका के 6 विकेट झटक लिए हैं.
इस विकेट पर 252 रनों ने भी बनाया दबाव
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, हालांकि विकेट की असमान्य उछाल की वजह से भारतीय बल्लेबाजों को श्रीलंकाई गेंदबाजी के सामने संघर्ष करना पड़ा. श्रेयस अय्यर ने अपने काउंटर अटैक से भारतीय पारी को संभाला और उनकी 92 रनों की पारी के बदौलत टीम इंडिया 252 रनों तक पहुंच पाई. इस विकेट पर भारतीय टीम का यह स्कोर श्रीलंका पर दबाव बनाने के लिए काफी था.
पिंक बॉल और बेंगलुरु की कंडीशन के साथ विकेट की असामान्य उछाल ने किसी भी भारतीय बल्लेबाज को खुलकर खेलने का मौका नही दिया, श्रेयस अय्यर के अलावा कोई और बल्लेबाज 40 रन के पार नहीं पहुंच पाया. कप्तान रोहित शर्मा 15, विराट कोहली 23 और ऋषभ पंत 39 रन बनाकर आउट हुए.
पहले दिन इस विकेट पर 16 विकेट गिरे, जिसमें से 10 भारत और 6 श्रीलंका के रहे. श्रीलका की तरफ से लसिथ एम्बुल्डेनिया और जयाविक्रमा ने 3-3 विकेट हासिल किए. श्रीलंकाई बल्लेबाज भी भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्षरत दिखे.
तेज गेंदबाजों ने भी निकाले विकेट
भारतीय तेज गेंदबाजों ने विकेट से मिल रही असीमित उछाल की मदद से श्रीलंका के 6 विकेट निकाल लिए हैं. श्रीलंका की तरफ से एंजेलो मैथ्यूस पहले दिन के टॉप स्कोरर बल्लेबाज रहे. वह 43 रन बनाकर स्लिप में रोहित शर्मा को कैच थमाकर जसप्रीत बुमराह का तीसरा शिकार बने. मैथ्यूस के अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर नहीं टिक सका. जसप्रीत बुमराह ने 3, मोहम्मद शमी ने 2 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट निकाला.
दूसरे दिन श्रीलंका को भारतीय टीम की बढ़त कम से कम करने की उम्मीद रहेगी. अगर टीम इंडिया श्रीलंका को जल्दी समेटने में कामयाब रहती है तो मुकाबले का नतीजा भी जल्द ही सामने आ सकता है. श्रीलंका अगर टीम इंडिया के सामने चैलेंज पेश करना चाहती है तो उसे पहली पारी में भारतीय बढ़त को कम से कम करने की कोशिश करनी होगी. पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 6 विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं, अभी भी वह भारतीय टीम के स्कोर से 166 रन पीछे है.