Advertisement

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ रवींद्र जडेजा रहे टॉप स्कोरर, फिर ऋषभ पंत क्यों बने प्लेयर ऑफ द सीरीज?

श्रीलंका के खिलाफ दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज मेें रवींद्र जडेजा 201 रनों के साथ सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, वहीं अश्विन ने 12 विकेट झटककर गेदबाजी में पहला पायदान हासिल किया.

Rishabh Pant and Rohit Sharma (PTI) Rishabh Pant and Rohit Sharma (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST
  • रवींद्र जडेजा रहे सीरीज के टॉप स्कोरर
  • रविचंद्रन अश्विन ने झटके सबसे ज्यादा विकेट
  • फेल रहे दिग्गज विराट और रोहित

श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में 2-0 से जीत के बाद टीम इंडिया टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में 11 टेस्ट में से 6 जीत के साथ 58.33 जीत प्रतिशत के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गई है. टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में गेंदबाजों के साथ श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने शानदार खेल दिखाया. पहले मुकाबले में शतक और 9 विकेट लेने के बावजूद प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब ऋषभ पंत के खाते में गया. 

Advertisement

मोहाली टेस्ट में ऋषभ पंत ने 96 रनों की पारी खेली, और बेंगलुरु में दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट की सबसे तेज फिफ्टी स्कोर कर दूसरे टेस्ट में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. बल्ले के अलावा ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे भी शानदार खेल दिखाया. पंत ने पूरी सीरीज में 8 शिकार किए. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की मुश्किल विकेट पर विकेट के पीछे 3 स्टंपिंग कर पंत ने अपना दावा मजबूत किया था. पंत ने इसके साथ सीरीज में 185 रन भी बनाए. 

श्रीलंका के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट की सीरीज में सिर्फ रवींद्र जडेजा और श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ही शतक बना पाए. जडेजा ने 2 टेस्ट की 3 पारियों में 100.50 की औसत से 201 रन बनाए, जडेजा ने मोहाली में 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसकी मदद से वह सीरीज के टॉप स्कोरर रहे. वहीं, श्रेयस अय्यर ने 2 टेस्ट की 3 पारियों में 62 की औसत से 186 रन बनाए. अय्यर ने बेंगलुरु टेस्ट की दोनों पारियों में हाफ सेंचुरी स्कोर की इसके साथ ही वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे. 

Advertisement

सीरीज के टॉप स्कोरर

भारत के लिए
रवींद्र जडेजा- 3 पारी, 201 रन, 100.50 औसत

श्रीलंका के लिए
दिमुथ करुणारत्ने- 4 पारी, 166 रन, 41.50 औसत

श्रीलंका के लिए टॉप स्कोरर दिमुथ करुणारत्ने ही रहे. दूसरे नंबर पर 4 पारियों में 94 रनों के साथ अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज रहे. वहीं, गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने इस सीरीज के 2 मुकाबलों में 12 विकेट झटके. दूसरे नंबर पर 10 विकेटों के साथ रवींद्र और जसप्रीत बुमराह रहे. श्रीलंका के लिए इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लसिथ एम्बुल्डेनिया रहे. उन्होंने 2 टेस्ट में 8 विकेट झटके. 

सीरीज के टॉप विकेटटेकर

भारत के लिए
रविचंद्रन अश्विन- 2 टेस्ट 12 विकेट

श्रीलंका के लिए
लसिथ एम्बुल्डेनिया- 2 टेस्ट 8 विकेट

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला. पंत ने 2 टेस्ट मुकाबलों में 5 कैच और 3 स्टंपिंग की, कुल 8 शिकार के साथ वह निरोशन डिकवेला से 3 शिकार आगे रहे. डिकवेला ने 4 कैच और स्टंपिंग किए. पहले मुकाबले में रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला वहीं दूसरे टेस्ट में श्रेयस अय्यर को उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. 

Advertisement

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए यह सीरीज बुरी साबित हुई, विराट 3 पारियों में सिर्फ कुल 81 रन ही बना पाए, जिसकी वजह से उनका बल्लेबाजी पिछले 6 साल में 50 से नीचे पहुंच गया है. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा भी इस सीरीज में बल्ले से कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. उनके बल्ले से 3 पारियों में 90 रन निकले. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement