
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर 2-0 से सीरीज अपने नाम की है. टीम इंडिया का घर में डॉमिनेंस लगातार बरकरार है. पिछले 10 सालों में भारतीय टीम ने घरेलू कंडीशन पर मात्र दो टेस्ट मुकाबले हारे हैं, विदेशी टीमों के लिए यहां सीरीज के एक मुकाबले में भी जीत दर्ज करना बड़ी उपलब्धि मानी जाती है. भारतीय टीम ने अपने मुकाबले अक्सर 3 से 4 दिन के भीतर जीते हैं. श्रीलंका को भी मोहाली में और बेंगलुरु दोनों जगह 3-3 दिन के अंदर हराकर सीरीज जीत दर्ज की.
रोहित ने की जडेजा-पंत-अय्यर की तारीफ
इस सीरीज में टीम इंडिया के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर रहे. इन तीनों खिलाड़ियों ने शानादार प्रदर्शन किया. कप्तान रोहित शर्मा ने भी इन तीन खिलाड़ियों की खास तारीफ की.
रोहित शर्मा से जब रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'हमने उन्हें एक बल्लेबाज के रूप में विकसित होते देखा है, वह लगातार बेहतर होता दिख रहे हैं.
इसके साथ ही कप्तान रोहित ने कहा, 'वह हमारी बल्लेबाजी को मजबूत करते हैं, और एक पूर्ण पैकेज है, उनकी फील्डिंग और गेंदबाजी के साथ, टीम को बहुत कुछ मिल रहा है.' वहीं श्रेयस अय्यर के बारे में बात करते हुए कप्तान रोहित ने कहा, 'अय्यर अपनी टी-20 की फॉर्म को ही टेस्ट में लेकर उतरे, उस सीरीज में वह एक भी बार आउट नहीं हुए थे. उन्हें पता है कि उन्हें पुजारा और रहाणे जैसे बड़े खिलाड़ियों की जगह भरनी है और वह इसे शानदार तरीके से कर रहे हैं.'
विकेटकीपर ऋषभ पंत को उनके मुश्किल विकेट पर विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन और साथी ही बल्ले से उपयोगी पारियों के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला. कप्तान रोहित शर्मा ने पंत के बारे में कहा, 'वह लगातार टेस्ट क्रिकेट में खुद को बेहतर करते जा रहे हैं. पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज काफी मुश्किल थी लेकिन अब लग रहा है कि उनका कॉन्फिडेंस वापस लौट रहा है.' पंत ने पूरी सीरीज में कुल 185 रन ठोके.
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मोहाली टेस्ट में 175 रनों की पारी खेली थी और साथ ही 9 विकेट झटके थे. श्रेयस अय्यर ने बेंगलुरु में पहली पारी में 92 और दूसरी पारी में 67 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया. विकेटकीपर ऋषभ पंत ने बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में भारत के लिए सबसे तेज हाफ सेंचुरी स्कोर की. विकेट की पीछे भी उनका धमाल जारी रहा. पंत ने विकेट के पीछे पूरी सीरीज में कुल 8 शिकार किए जिसमें 3 स्टंपिंग शामिल हैं.