
IND Vs SL T20: धर्मशाला में खेले गए टी-20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को बेहद आसानी से हरा दिया है. एक वक्त पर टीम इंडिया के लिए मुश्किल स्थिति बन रही थी, लेकिन श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर भारत ने लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत ने सीरीज में लगातार दूसरा मैच जीता और सीरीज को भी अपने नाम कर लिया.
श्रीलंका ने भारत को 184 रनों का लक्ष्य दिया था, टीम इंडिया को शुरुआत में ही झटका लग गया था. लेकिन श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन के बीच पहले हुई 84 रनों की साझेदारी और अंत में रवींद्र जडेजा की तूफानी पारी ने मैच को एकतरफा बना दिया. अंत में भारत ने इस मैच को 7 विकेट से जीता, टीम इंडिया ने तीन ओवर रहते ही मैच को खत्म कर दिया.
श्रीलंका: 183/5 20 ओवर
भारत: 186/3 17.1 ओवर
श्रेयस और संजू सैमसन ने मचाया धमाल
धर्मशाला के मैदान में श्रीलंका ने भारत को 184 का टारगेट दिया, जो बड़ा स्कोर था. टीम इंडिया के शुरुआती दो विकेट पांच ओवर में ही गिर गए थे. ऐसे में लक्ष्य बढ़ता जा रहा था, तब श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने मोर्चा संभाला. दोनों ने पहले साझेदारी बनाई और फिर ताबड़तोड़ रन बरसाने शुरू कर दिए.
श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन के बीच सिर्फ 47 बॉल में 84 रनों की साझेदारी हुई. अपनी पारी में संजू सैमसन ने सिर्फ 25 बॉल में 39 रन बनाए, इसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल थे. जबकि श्रेयस अय्यर ने 44 बॉल में 74 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और चार छक्के शामिल रहे.
'सर' जडेजा ने मचाई असली तबाही
आखिरी के ओवर्स में जब टीम इंडिया को ज्यादा रनरेट से रन बनाने थे, तब रवींद्र जडेजा की क्रीज पर एंट्री हुई. रवींद्र जडेजा ने आते ही शॉट लगाने शुरू कर दिए. रवींद्र जडेजा ने सिर्फ 18 बॉल में 45 रनों की पारी खेली, इसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल रहा. 250 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी ने आखिरी में मैच को एक तरफा भारत की ओर कर दिया.
श्रीलंका ने भी की थी ताबड़तोड़ बैटिंग
श्रीलंका की शुरुआत काफी खास नहीं हुई थी, श्रीलंका ने सिर्फ 11 ओवर में 76 रन बनाए थे. लेकिन आखिरी पांच ओवर में श्रीलंका ने करीब 80 रन बनाए और अपने स्कोर को 183 तक पहुंचाया. श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने आखिर में आकर सिर्फ 19 बॉल में 47 रनों की पारी खेली. उससे पहले पथुम निसांका ने सिर्फ 53 बॉल में 75 रन बनाए थे. भारत की ओर से हर्षल पटेल ने अपने चार ओवर में 52 रन लुटा दिए थे.
रोहित की कप्तानी में लगातार तीसरी टी-20 जीत
न्यूजीलैंड: 3-0
वेस्टइंडीज़: 3-0
श्रीलंका: 2-0 (एक मैच बाकी)
भारत के पिछले 11 टी-20 मैच
बनाम अफगानिस्तान- जीत (कप्तान- विराट कोहली)
बनाम स्कॉटलैंड- जीत (कप्तान- विराट कोहली)
बनाम नामीबिया- जीत (कप्तान- विराट कोहली)
बनाम न्यूजीलैंड- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)
बनाम न्यूजीलैंड- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)
बनाम न्यूजीलैंड- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)
बनाम वेस्टइंडीज़- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)
बनाम वेस्टइंडीज़- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)
बनाम वेस्टइंडीज़- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)
बनाम श्रीलंका- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)
बनाम श्रीलंका- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)