
भारत और श्रीलंका (India Vs Sri Lanka) के बीच लखनऊ में खेला गए पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने बड़ा स्कोर बनाया और श्रीलंका को 200 रनों का टारगेट दिया. टीम इंडिया जब बॉलिंग करने उतरी तब उसकी शुरुआत शानदार रही. टीम इंडिया ने श्रीलंका को तेजी से झटके दिए, लेकिन जब भारत को तीसरी सफलता मिली तब थर्ड अंपायर ने फैसला बदलवा दिया.
दरअसल, श्रीलंका ने रिव्यू लिया और वो सही साबित हुआ. इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का रिएक्शन देखने लायक था. ये सब तब हुआ जब युजवेंद्र चहल की बॉल पर जब असालंका के पैड पर बॉल लगी, तो भारतीय फील्डर्स की अपील के बाद अंपायर ने आउट दिया.
लेकिन श्रीलंका की टीम ने इसपर रिव्यू लिया, जब रिप्ले दिखाया गया तब मालूम पड़ा कि बॉल बैट से लगकर बाद में पैड पर लगी थी. ऐसे में फील्ड अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा. खास बात ये रही कि कोई भी भारतीय प्लेयर बॉल को कैच नहीं पकड़ पाया था, वरना ये आउट हो जाता.
यही देखकर फील्ड पर खड़े कप्तान रोहित शर्मा हंस पड़े और ड्रेसिंग रूम में बैठे हेड कोच राहुल द्रविड़ भी ये फैसला देख हैरान थे. बाद में उन्होंने अपना माथा पकड़ा और मुंह ही ढक लिया.
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने इस मुकाबले में टॉस गंवा दिया था और पहले बल्लेबाजी की थी. भारत ने 20 ओवर में कुल 199 रन बनाए. भारत की ओर से ईशान किशन ने ताबड़तोड़ 89 रन बनाए, उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी तूफानी फिफ्टी जड़ी.