
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 62 रनों से हरा दिया है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था, जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 137 रन ही बना पाई. भारत ने इसी के साथ तीन मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.
भारत की ये लगातार दसवीं टी-20 जीत है, जबकि कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भी टीम इंडिया की ये लगातार दसवीं टी-20 जीत है. ईशान किशन को शानदार पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला है.
ईशान-श्रेयस ने मचाया धमाल
टीम इंडिया की ओर से ओपनर ईशान किशन ने धमाकेदार 89 रनों की पारी खेली, कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर उन्होंने 111 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. ईशान किशन वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मिले मौके को भुना नहीं सके थे, ऐसे में उनपर सवाल खड़े हो रहे थे लेकिन इस बार वह टीम के भरोसे पर खरे उतरे.
अंत में श्रेयस अय्यर ने आकर 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बरसाए. श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 28 बॉल में 57 रन बनाए. श्रेयस ने अपनी पारी में 5 चौके लगाए और दो छक्के लगाए. भारत ने 20 ओवर में 199 रन बनाए और सिर्फ दो ही विकेट खोए.
क्लिक करें: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने, विराट कोहली भी पीछे
बॉलर्स ने दिखाया अपना जलवा
श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही, भुवनेश्वर ने पहली बॉल पर ही विकेट लिया और भारत को बेहतरीन शुरुआत दी. श्रीलंका ने शुरुआती 7 ओवर में ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद एक साझेदारी हुई. लेकिन भारत द्वारा दिए गए बड़े लक्ष्य के आगे श्रीलंका की टीम हमेशा दबाव में ही दिखी.
श्रीलंका की ओर से चरिथ असालंका ने 53 रनों की पारी खेली, लेकिन यह पारी सिर्फ 112 के स्ट्राइक रेट से आई. वह आखिर तक नाबाद रहे, अंत में श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 137 रन ही बनाए.
भारत की लगातार दसवीं टी-20 जीत
टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ टी-20 में जीत हासिल कर लगातार दसवीं जीत दर्ज की. टी-20 वर्ल्डकप के आखिरी फेज़ से शुरू हुआ ये सिलसिला अभी तक चल रहा है. विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने टी-20 वर्ल्डकप के आखिरी तीन मैच जीते थे, उसके बाद रोहित शर्मा कप्तान बने और अपनी कप्तानी के सभी सात मैच जीते. हालांकि, अगर सिर्फ रोहित शर्मा की कप्तानी के रिकॉर्ड को देखें, तो उनकी कप्तानी में भी टीम इंडिया की ये लगातार दसवीं टी-20 जीत है.
टीम इंडिया के पिछले 10 मैच (टी-20)
1. बनाम श्रीलंका- जीत
2. बनाम वेस्टइंडीज़- जीत
3. बनाम वेस्टइंडीज़- जीत
4. बनाम वेस्टइंडीज़- जीत
5. बनाम न्यूजीलैंड- जीत
6. बनाम न्यूजीलैंड- जीत
7. बनाम न्यूजीलैंड- जीत
8. बनाम नामीबिया- जीत
9. बनाम स्कॉटलैंड- जीत
10. बनाम अफगानिस्तान- जीत
बतौर कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड (टी-20, आखिरी 10 मैच)
1. बनाम श्रीलंका- जीत
2. बनाम वेस्टइंडीज़- जीत
3. बनाम वेस्टइंडीज़- जीत
4. बनाम वेस्टइंडीज़- जीत
5. बनाम न्यूजीलैंड- जीत
6. बनाम न्यूजीलैंड- जीत
7. बनाम न्यूजीलैंड- जीत
8. बनाम न्यूजीलैंड- जीत
9. बनाम बांग्लादेश- जीत
10. बनाम बांग्लादेश- जीत